Car Parking करते समय बच्चों का हर हाल में रखें ध्यान, मां-बाप की एक लापरवाही मासूम की ले सकती है जान
कार पार्किंग करते हुए कई बातों का ध्यान रखना होता है। अगर आप कार पार्क करते हुए सर्तकता नहीं बरतते हैं तो यह लापरवाही आपके बच्चे की जान पर भारी पड़ सकती है। खासकर तब जब बच्चे कार पार्क करते हुए बाहर खड़े होते हैं। कार पार्किंग के लिए सुरक्षित स्थान चुनें जहां बच्चों के लिए कोई खतरा न हो।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Car Parking कार पार्किंग के दौरान कई बड़े हादसे हो जाते हैं। आए दिन ऐसे हादसों की सीसीटीवी फुटेज सामने आती रहती है। हादसे इतने भयावह होते हैं कि बच्चों की गाड़ियों से नीचे दबकर मौत हो जाती है।
ऐसे में यह मां-बाप की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चों का ख्याल रखें। उनकी लापरवाही की वजह से बच्चों की जान चली जाती है। बता दें कि कार पार्किंग करते समय बच्चों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। मां-बाप की लापरवाही से कई हादसे हो सकते हैं, जो बच्चों के लिए जानलेवा भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Valentine Week पर पार्टनर के साथ ये 3 जगह घूमने के लिए है बेस्ट, कम खर्च पर घूम आइए
1. कार पार्क करने से पहले बच्चों को न उतारें: कार पार्किंग करते समय जो लोग सबसे बड़ी गलतियां करते हैं वो यह कि वे बच्चों को पहले ही गाड़ी से उतार देते हैं। बच्चे तो नासमझ होते हैं। मौका मिलते ही इधर उधर भागने लगते हैं। कई बार बच्चे अपनी ही गाड़ी के नीचे दब जाते हैं तो कई बार दूसरी गाड़ी के नीचे दब जाते हैं। ऐसी कितनी घटनाओं की वीडियो सामने आती रहती हैं।
2. कार के दरवाजे सावधानी से खोलें: कार के दरवाजे को सावधानी से खोलें और बच्चों को दरवाजे के पास न आने दें। कई बार गाड़ी पार्क हो रही होती है और बच्चे दरवाजा खोलकर नीचे उतर जाते हैं। ऐसे में तब बड़ा हादसा हो जाता है। इसलिए माता-पिता को इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
3. कार के पीछे हमेशा देखें : कार पार्किंग करते समय कार के पीछे देखें और बच्चों को कार के पीछे न आने दें। कई बार जाने अनजाने में बच्चे कार के पीछे जाकर खड़े हो जाते हैं। और गाड़ी बैक करते हुए उनकी चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि गाड़ी के पीछे कोई बच्चा खड़ा न हो।
4. बच्चों को हाथ में पकड़कर रखें: कार पार्किंग करते समय बच्चों को हाथ में पकड़कर रखें और उन्हें कार के पास न आने दें। हमेशा बच्चों का हाथ पकड़कर रखना चाहिए। बच्चों का हाथ अगर नहीं पकड़ा जाता है तो वह मेन रोड पर भागने लगते हैं। तुरंत कोई गाड़ी आ गई तो बड़ा हादसा हो सकता है।
5. कार पार्किंग के लिए सुरक्षित स्थान चुनें: कार पार्किंग के लिए सुरक्षित स्थान चुनें जहां बच्चों के लिए कोई खतरा न हो। हमेशा ऐसी जगह चुनें जहां काफी स्पेस हो। बहुत तंग जगह पर गाड़ी पार्क न करें। ऐसा करने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इन तरीकों का पालन करके, आप कार पार्किंग करते समय बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।