Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने Living Room को देना चाहते हैं एक नया लुक, तो अपनाएं सजावट के लिए ये 8 DIY टिप्स

    जब भी कोई मेहमान घर में आता है उस पर घर का सबसे पहला इम्प्रेशन लिविंग रूम से ही बनता है। इसलिए अक्सर हम इसी उधेड़-बुन में लगे रहते हैं कि कैसे हम अपने लिविंग रूम को और खूबसूरत बनाएं। इसलिए लिविंग रूम को सुंदर बनाने के लिए हम कुछ DIY टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप अपने Living Room को डेकोरेट कर सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sat, 01 Jun 2024 05:52 PM (IST)
    Hero Image
    अपने Living Room को ऐसे बनाएं सुंदर (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Living Room किसी भी घर का वह सेंटर प्वॉइंट है, जहां परिवार के सभी सदस्य एक साथ इकठ्ठे होते हैं। इतना ही नहीं, मेहमानों की मेजबानी भी यहीं की जाती है। एक तरह से देखा जाए, तो लिविंग रूम पूरे घर का सबसे मुख्य हिस्सा होता है। जहां अक्सर गेस्ट या फैमिली फ्रेंड्स को बिठाते हैं। ऐसे में इसका खूबसूरत दिखना और आरामदायक होना जरूरी है, ताकि एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और लोगों को भी देखकर अच्छा महसूस हो। लिविंग रूम ऐसा होना चाहिए जहां बैठकर परिवार के सभी सदस्य अपना क्वालिटी टाईम स्पेंड कर सकें। तो आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही DIY Living Room Decoration Tips।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान को व्यवस्थित रखें

    लिविंग रूम की चीजों की बीच पर्याप्त दूरी बनाकर, सभी फर्नीचरों को सही जगह पर रखें। ये लिविंग रूम को सजाने का पहला कदम है। सजावट के लिए अत्यधिक चीजों का उपयोग न करें। गिने चुने आइटमों को सजाकर इसका लुक बढ़ाएं।

    एक पोलेरॉइड दीवार तैयार करें

    लिविंग रूम में अपने सबसे पसंदीदा फोटो, प्रिंट या अपने फेवरेट आर्टवर्क कलेक्शन को चिपकाकर एक पोलेरॉइड दीवार तैयार करें।

    यह भी पढ़ें: घर की बालकनी में जरूर लगाएं ये 5 सुंदर फूल, मनमोहक सुगंध से महक उठेगा घर

    पौधे और गमले

    लिविंग रूम को सजाने के लिए कुछ इंडोर पौधों के गमले लाकर सजाएं। ये पौधे कमरे में किसी भी कलर के साथ मेल खाते हुए रखें। टेबल पर रखा छोटा सा पौधा इसके लुक को और बढ़ाएगा साथ ही घर में ग्रीनरी का एङसास दिलाएगा। इसके अलावा एयर फ्रेश भी रखेगा।

    रंग बिरंगे कुशन

    अपने सोफे पर पड़े पुराने कुशन को बाहर करें और लिविंग रूम की दीवारों से मेल खाते हुए रंगबिरंगे कुशन कवर लगाएं। इन्हें आप खुद भी सिल सकती हैं।

    (Picture Courtesy: Freepik)

    पुराने कांच की बोतलों का उपयोग

    पुराने कांच की कुछ बोतलों को खुद से पेंट कर सजाएं। इनमें लाइट लगाकर अट्रैक्टिव बनाएं।

    गलीचों से सजाएं

    अपने पुराने कपड़ों से खुद से रंग बिरंगे छोटे, बड़े गलीचे बनाएं, और इन्हें लिविंग रूम में जरूरी जगहों पर लगाएं।

    लाइट की उचित व्यवस्था करें

    लिविंग रूम में लाइटों को उनकी सही जगहों पर लगाएं और बल्ब पर खुद से पेंट करके कमरे को अनोखा अंदाज दें।

    स्टेंसिल का उपयोग करें

    लिविंग रूम की दीवारों को सजाने के लिए स्टेंसिल का उपयोग करें। इसे मार्केट से लाकर दीवारों पर लगाएं और कलर भरें।

    यह भी पढ़ें: तेज लू बना सकती है आपके पेट डॉग को अपना शिकार, बढ़ती गर्मी में ऐसे रखें अपने फर बेबीज का ख्याल