Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्ती का मुखौटा पहनकर सिर्फ आपका भरोसा ही तोड़ते हैं 5 तरह के लोग, ऐसे करें इनकी पहचान

    दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता है जो हमें जिंदगी की हर मुश्किल में सहारा देता है लेकिन किसी ने सच ही कहा है कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती। जी हां यही बात दोस्ती पर भी लागू होती है क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दोस्ती के नाम पर सिर्फ धोखा (Friendship Betrayal) देते हैं और उनसे दूरी बनाकर रखने में ही आपकी भलाई है। आइए जानें।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:42 PM (IST)
    Hero Image
    दोस्ती के नाम पर सिर्फ आपको हताश करते हैं 5 तरह के लोग (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दोस्ती एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनते ही मन में विश्वास, प्यार और साथ का एहसास होता है। हमें लगता है कि दोस्त वो होते हैं जो हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े रहेंगे, हमारी गलतियों पर हमें समझेंगे और हमारी कामयाबी पर सबसे ज्यादा खुश होंगे, लेकिन क्या हो जब यही खूबसूरत रिश्ता टूट जाए, जब दोस्ती के नाम पर आपको सिर्फ धोखा (Betray in Friendship) मिले?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदकिस्मती से दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो दोस्ती का मुखौटा पहनकर आपके भरोसे को तोड़ते हैं। ऐसे 5 तरह के लोग (Types Of Friends Who Betray You) हैं जिनसे आपको हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि इनसे दोस्ती करने का मतलब है खुद को चोट पहुंचाना। आइए पहचानते हैं इन धोखेबाज दोस्तों को और जानते हैं इनसे दूर रहने में ही हमारी भलाई क्यों है।

    मतलब के लिए दोस्ती करने वाले

    ये वो लोग होते हैं जो सिर्फ तभी आपके पास आते हैं जब उन्हें आपसे कोई काम होता है। जब उनका मतलब निकल जाता है, तो वे आपको पहचानते तक नहीं। ऐसे दोस्त आपकी कामयाबी पर जलते हैं और आपकी परेशानी में आपका साथ छोड़ देते हैं। इनकी पहचान करना मुश्किल नहीं होता, क्योंकि वे हमेशा कुछ न कुछ मांगने या पाने की ताक में रहते हैं।

    पीठ पीछे बुराई करने वाले

    इनका काम ही होता है आपकी पीठ पीछे बुराई करना और दूसरों के सामने आपको नीचा दिखाना। ये आपसे मीठी-मीठी बातें करेंगे, लेकिन जैसे ही आप मुड़ेंगे, ये आपकी कमियां गिनाना शुरू कर देंगे। ऐसे लोग दोस्ती के नाम पर आपके विश्वास का फायदा उठाते हैं और आपको बदनाम करने से भी नहीं चूकते।

    यह भी पढ़ें- स्‍मार्ट लोगों की वो 5 आदतें, जो उन्‍हें दूसरों से बनाती हैं अलग; क्या आपमें हैं ये क्वालिटीज?

    हमेशा नेगेटिव बातें करने वाले

    ये लोग हर बात में नेगेटिव ढूंढते हैं। आप कितनी भी अच्छी खबर सुनाओ, वे उसमें कुछ न कुछ बुरा ढूंढ ही लेंगे। ये आपको कभी आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट नहीं करेंगे, बल्कि हमेशा आपके कॉन्फिडेंस को तोड़ने की कोशिश करेंगे। ऐसे दोस्तों के साथ रहने से आप भी धीरे-धीरे नेगेटिव सोचने लगते हैं और अपने सपनों से दूर हो जाते हैं।

    आपकी खुशी से जलने वाले

    ये वो दोस्त होते हैं जो आपकी सफलता से खुश होने की बजाय ईर्ष्या करते हैं। आपकी तरक्की उन्हें खटकती है और वे आपकी खुशी में कभी शामिल नहीं होते। ऐसे लोग आपको आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकते और अंदर ही अंदर आपकी असफलता की कामना करते हैं। इनसे दोस्ती रखने से आप कभी भी अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहुंच पाएंगे।

    सिर्फ लेने में रखते हैं विश्वास

    ये वो दोस्त होते हैं जो हमेशा आपसे मदद की उम्मीद करते हैं, लेकिन जब आपको उनकी जरूरत होती है तो वे गायब हो जाते हैं। वे आपसे पैसे, समय या किसी भी तरह की मदद लेने में कभी पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन जब बात देने की आएगी तो उनके पास हमेशा कोई न कोई बहाना होगा। बता दें, ऐसे लोग आपकी दोस्ती को बोझ बना देते हैं।

    यह भी पढ़ें- चुप रहने से भी बदल सकती है आपकी ज‍िंदगी, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में म‍िलते हैं 5 फायदे