Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद-पानी देने पर भी मुरझा रहे हैं पौधे, तो पक्का अनजाने में हो रही होंगी 5 गलतियां; तुरंत करें सुधार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:33 AM (IST)

    अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि खाद-पानी देने के बाद भी पौधे बार-बार मुरझा रहे हैं। जी हां अगर आप भी इन दिनों ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी गलतियां जो अनजाने में आपके पौधे की ग्रोथ पर ब्रेक लगाने का काम करती हैं।

    Hero Image
    पौधे मुरझा रहे हैं? इन 5 गलतियों को सुधारें और देखें कमाल (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके घर के गार्डन या बालकनी में लगे पौधे, आपकी लाख कोशिशों के बाद भी मुरझा रहे हैं? आपने उन्हें सही समय पर खाद दी, पानी भी दिया, लेकिन फिर भी उनमें वो हरियाली और चमक नहीं दिख रही? अगर आपका जवाब 'हां' है, तो यह आर्टिकल एक बार जरूर पढ़ लीजिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अक्सर हम पौधों की देखभाल में कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां (Gardening Mistakes) कर बैठते हैं, जिनका पता हमें खुद भी नहीं होता। ये गलतियां ही धीरे-धीरे हमारे पौधों की जान ले लेती हैं। आइए जानते हैं उन 5 बड़ी गलतियों के बारे में, जिन्हें सुधारकर आप अपने पौधों को फिर से हरा-भरा और हेल्दी बना सकते हैं।

    जरूरत से ज्यादा पानी देना

    यह सबसे आम गलती है जो नए गार्डनर अक्सर करते हैं। हमें लगता है कि ज्यादा पानी देने से पौधे जल्दी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक बड़ी गलतफहमी है। पौधों की जड़ों को सांस लेने के लिए हवा की जरूरत होती है। ज्यादा पानी देने से गमले में पानी जमा हो जाता है, जिससे मिट्टी में हवा का सर्कुलेशन रुक जाता है। नतीजतन, जड़ों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और वे गलने लगती हैं। यह ठीक वैसे ही है जैसे किसी इंसान की नाक-मुंह बंद कर दिए जाएं।

    • क्या करें: पानी देने से पहले हमेशा मिट्टी को उंगली से छूकर देखें। अगर मिट्टी 2-3 इंच तक सूखी लगे, तभी पानी दें। साथ ही, गमले के नीचे एक छेद जरूर हो ताकि एक्स्ट्रा पानी आसानी से बाहर निकल सके।

    गलत जगह पर रखना

    हर पौधे की अपनी अलग जरूरत होती है। कुछ पौधों को दिनभर की सीधी और तेज धूप चाहिए, जैसे कि गुलाब और एलोवेरा, वहीं कुछ पौधों को हल्की धूप या सिर्फ सुबह की धूप पसंद होती है, जैसे मनी प्लांट और स्नेक प्लांट। अगर आप किसी छांव वाले पौधे को सीधी धूप में रखेंगे तो उसकी पत्तियां जल जाएंगी और वह मुरझा जाएगा। वहीं, अगर किसी धूप पसंद पौधे को अंधेरे में रखेंगे तो वह कमजोर होकर मुरझा जाएगा।

    • क्या करें: अपने पौधे के टाइप को समझें। आप गूगल पर आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके पौधे को कितनी धूप की जरूरत है। पौधे को मुरझाते हुए देखकर उसकी जगह बदलें।

    गमले का साइज

    पौधे के साइज के हिसाब से गमले का चुनाव करना बहुत जरूरी है। अगर आपका पौधा बड़ा हो रहा है और उसकी जड़ें फैल रही हैं, लेकिन गमला छोटा है, तो जड़ें पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाएंगी। इससे पौधे को मिट्टी से सही पोषण नहीं मिल पाएगा और उसकी ग्रोथ रुक जाएगी।

    • क्या करें: जब आपको लगे कि आपका पौधा गमले के मुकाबले बड़ा हो गया है, तो उसे एक बड़े गमले में शिफ्ट करें। यह काम पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है।

    मिट्टी की सही क्वालिटी

    पौधों के लिए सही मिट्टी सिर्फ मिट्टी नहीं, बल्कि उनका खाना है। अगर मिट्टी में पोषक तत्व कम हैं या वह सही से पानी नहीं सोख पा रही है, तो पौधा कभी भी हेल्दी नहीं रहेगा। कठोर और चिकनी मिट्टी में पानी जमा हो जाता है, जबकि बहुत ज्यादा रेतीली मिट्टी में पानी ठहरता ही नहीं है।

    • क्या करें: हमेशा अच्छी क्वालिटी की मिट्टी का इस्तेमाल करें। आप घर पर भी मिट्टी का मिश्रण बना सकते हैं। इसके लिए सामान्य मिट्टी, गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट और कोकोपीट को बराबर मात्रा में मिलाएं।

    खाद का गलत इस्तेमाल

    खाद पौधों के लिए पोषण का काम करती है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल पौधों को जला सकता है। बहुत ज्यादा केमिकल खाद मिट्टी के पीएच बैलेंस को बिगाड़ देती है और जड़ों को नुकसान पहुंचाती है।

    • क्या करें: प्राकृतिक खाद जैसे गोबर की खाद, कम्पोस्ट या वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है। खाद हमेशा संतुलित मात्रा में ही डालें। महीने में एक या दो बार ही खाद डालना काफी होता है।

    यह भी पढ़ें- सूखने लगी है आंगन की तुलसी? नोट कर लें माली की बताई ये 3 बातें, पौधा फिर से होगा हरा-भरा

    यह भी पढ़ें- अगर जान लिया यह एक तरीका, तो गुड़हल के पौधे पर रोज आने लगेंगे फूल; माली भी मानते हैं इसे बेस्ट ट्रिक