Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी चीज में नहीं लगता मन- पूरे दिन शरीर रहता है सुस्त? शुरू करें ये 3 योगासन- बॉडी हो जाएगी फिट

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 07:00 AM (IST)

    योग करने से हमारे शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। योग के काफी लाभ हैं जो इसे करने से प्राप्त होते हैं। यदि आप योग करना चाहते हैं तो नियमित अभ्यास सही तकनीक और ध्यान और एकाग्रता का पालन करना आवश्यक है। बता दें कि रेगुलर योग करने से हमें शांति और आनंद की अनुभूति होती है।

    Hero Image
    योग करने से शरीर चुस्त और दिमाग भी स्थिर रहता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। निगेटिव थॉट्स और तनाव को कम करने के लिए योगासन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां 3 योगासन हैं जो आपको निगेटिव थॉट्स और तनाव से मुक्ति दिला सकते हैं। कई बार निगेटिव Thoughts आने से आपका काम में भी मन नहीं लगता है। वहीं पढ़ाई में भी आपका मन कई बार नहीं लगता है। ऐसे में योगासन करके आप अपने मन को कंंट्रोल कर सकते हैं। जब आपके अंदर एकाग्रता बढ़ेगी तो आप सारे काम मन लगाकर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    1. वृक्षासन (ट्री पोज़): यह आसन आपके शरीर को संतुलित और शांत रखता है। इससे आपके दिमाग में सकारात्मक विचार आते हैं और निगेटिव थॉट्स कम होते हैं। वृक्षासन या ट्री पोज़ एक खड़े होकर किया जाने वाला योग आसन है। यह आसन संतुलन, स्थिरता, और ध्यान बढ़ाने में मदद करता है। इसे योग के शुरुआती लोगों को सिखाया जाता है। इस योग को करने से आपकी एकाग्रता बढ़ती है। 

    यह भी पढ़ें : बात-बात पर बच्चों को डांटना छोड़ दीजिए, आपकी यह आदत मासूम की जिंदगी कर देती है तबाह

    कैसे करें: अपने पैरों को कंधे की चौड़ाई पर रखें और एक पैर को दूसरे पैर के ऊपर रखें। अपने हाथों को ऊपर उठाएं और अपनी आंखों को बंद करें। 5-10 सेकंड तक इस आसन में रहें।

    2. भुजंगासन (कोबरा पोज़): यह आसन आपके शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है। इससे आपके दिमाग में सकारात्मक विचार आते हैं और निगेटिव थॉट्स कम होते हैं। भुजंगासन को कोबरा पोज़ भी कहते हैं। यह योग का एक आसन है। इसे करने से तनाव कम होता है, पेट की चर्बी कम होती है और कब्ज़ से राहत मिलती है। 

    कैसे करें: अपने पेट के बल लेट जाएं और अपने हाथों को अपने कंधों के नीचे रखें। अपने सिर और छाती को ऊपर उठाएं और अपनी आंखों को बंद करें। 5-10 सेकंड तक इस आसन में रहें।

    3. शवासन (डेड बॉडी पोज़): यह आसन आपके शरीर को पूरी तरह से आराम देता है। इससे आपके दिमाग में सकारात्मक विचार आते हैं और निगेटिव थॉट्स कम होते हैं। अपने हाथों को नीचे करके पेट के बल लेट जाएं और कोहनियां बगल में मोड़ लें, और माथा अपने हाथों पर टिका लें। सुनिश्चित करें कि आप अपनी नाक से सांस ले पा रहे हैं। अधिक सहारे के लिए, अपने धड़ के नीचे एक मुड़ा हुआ कंबल रखने की कोशिश करें।

    कैसे करें: अपने पीठ के बल लेट जाएं और अपने हाथों को अपने शरीर के पास रखें। अपनी आंखों को बंद करें और अपने शरीर को पूरी तरह से आराम दें। 5-10 मिनट तक इस आसन में रहें।

    इन योगासनों को नियमित रूप से करने से आपके दिमाग में सकारात्मक विचार आते हैं और निगेटिव थॉट्स कम होते हैं।

    यह भी पढ़ें : Valentine Week पर पार्टनर के साथ ये 3 जगह घूमने के लिए है बेस्ट, कम खर्च पर घूम आइए