दिनभर की भागदौड़ के बाद भी रात भर नहीं आती नींद, तो ये योगासन करेंगे सुकून से सोने में मदद
अच्छी नींद के लिए योग बेहद फायदेमंद है क्योंकि यह शरीर और मन को शांति देता है। अगर आप अनिद्रा या तनाव से जूझ रहे हैं तो अलग-अलग योगासन कर सकते हैं। ये सभी योगासन आपके मसल्स को रिलैक्स करते हैं जिससे स्ट्रेस कम होता हैं और दिमाग को शांति मिलती है और नींद की गुणवत्ता में सुधार आता हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद का न आना या बार-बार बीच में टूटना एक आम समस्या बन गई है। मेंटल स्ट्रेस, अनहेल्दी लाईफ स्टाइल और मोबाइल या लैपटॉप का अधिक उपयोग हमारी नींद की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है।
अगर आप भी अनिद्रा या खराब नींद की समस्या से जूझ रहे हैं, तो योग आपकी मदद कर सकता है। कुछ खास योगासन शरीर को रिलैक्स कर तनाव दूर करने और दिमाग को शांत करने में मदद करते हैं, जिससे नींद जल्दी और गहरी आती है। तो आइए जानते हैं, ऐसे कुछ योगासनों के बारे में जो अच्छी नींद पाने में सहायक होते हैं
बालासन
बालासन से पीठ, गर्दन और कंधों का तनाव कम होता है और यह दिमाग को शांत कर अच्छी नींद में सहायक होता है। इसे करने के लिए दोनों पैरों को मोड़कर एड़ियों पर बैठें, फिर आगे की ओर झुककर अपना माथा जमीन पर टिकाएं और हाथ आगे फैलाएं।
यह भी पढ़ें- रोजाना वृक्षासन करने से घुटनों का दर्द हो जाएगा छूमंतर, मिलेंगे इतने फायदे ही सब पूछेंगे सेहत का राज
विपरीत करणी
इस योगासन में पीठ के बल लेटकर पैरों को दीवार पर सीधा टिकाया जाता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है,पैर और कमर का तनाव कम होता है और शरीर पूरी तरह रिलैक्स फिल करता है, जिससे नींद अच्छी आती है।
शवासन
शवासन सबसे प्रभावी योगासन है जो पूरे शरीर से स्ट्रेस को दूर करता है। इसे करने के लिए जमीन पर पीठ के बल सीधा लेटें, हाथ और पैर खोलकर रखें और आंखें बंद कर गहरी सांस लें। यह तनाव और थकान को दूर कर अच्छी नींद लाने में मदद करता है।
अधोमुख श्वानासन
इस योगासन से पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जो अच्छी नींद में सहायक है। इस आसन में,दोनों पैरों के बीच गैप रखकर खड़े हो जाएं और फिर दोनों हाथों को ऊपर उठाएं और सांस छोड़ते हुए आगे की ओर वी जैसा शेप बनाते हुए हाथों से ज़मीन को छुएं।
सुखासन
सुखासन ध्यान और प्राणायाम के लिए सबसे अच्छा आसन है। इसमें बैठकर गहरी सांस लेने से मस्तिष्क शांत होता है, जिससे मानसिक अशांति कम होकर नींद बेहतर होती है।
सेतु बंधासन
यह योगासन भी नींद की गुणवत्ता को सुधारता है। पीठ के बल लेटकर अपने पैरों को कूल्हों की चौड़ाई के बराबर दूरी पर रखें और पैरों को ज़मीन पर दबाते हुए और सांस लेते हुए अपने कूल्हों को ऊपर उठाएं।
भ्रामरी प्राणायाम
यह प्राणायाम मेंटल स्ट्रेस को दूर करने और नर्वस सिस्टम को शांत करने में बेहद प्रभावी है। इसकी गुनगुनाहट जैसी ध्वनि मन को शांत करती है, जिससे अनिद्रा की समस्या दूर होती है और फिर गहरी नींद आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।