Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World TB Day 2024: सामान्य खांसी से कैसे अलग होती है TB में होने वाली खांसी, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें पहचान

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 07:40 AM (IST)

    ट्यूबरक्युलोसिस (Tuberculosis) यानी टीबी एक गंभीर बीमारी है जो दुनियाभर में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है। हर साल इस बीमारी के 10 करोड़ लोग पीड़ित होते हैं और करीब 1.5 मिलियन लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे में इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल World TB Day मनाया जाता है।

    Hero Image
    इन लक्षणों से करें टीबी की पहचान

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ट्यूबरक्युलोसिस (Tuberculosis) या टीबी एक गंभीर संक्रमण है, जो आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है। अगर इलाज न किया जाए तो यह घातक भी हो सकता है। टीबी का इलाज और इसकी रोकथाम संभव है, लेकिन यह बीमारी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है। ऐसे में समय पर इसके इलाज के लिए शीघ्र निदान जरूरी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, हर साल करीब 10 करोड़ लोग टीबी की चपेट में आते हैं। इतना ही नहीं हर साल 1.5 मिलियन लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बीमारी टीबी बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से होता है। लोग आमतौर पर इसकी पहचान सही समय पर नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर परिणाम भुगनते पड़ते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें, तो खास तरह की खांसी टीबी संक्रमण का संकेत हो सकती है। ऐसे में इस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। ऐसे में टीबी की खांसी और सामान्य खांसी के बीच अंतर को जानने के लिए हमने दिल्ली के सीके बिड़ला हॉस्पिटल पल्मोनोलॉजिस्ट में डॉ. विकास मित्तल से बातचीत की-

    यह भी पढ़ें- क्या महिलाओं में इनफर्टिलिटी की वजह बन सकता है Genital TB, जानें क्या है एक्सपर्ट का कहना

    नियमित खांसी से कैसे अलग टीबी की खांसी

    नियमित खांसी से टीबी का पता के बारे में बताते हुए डॉक्टर विकास कहते हैं कि ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी) से जुड़ी खांसी को नियमित खांसी से अलग करने में कई प्रमुख कारक अहम भूमिका निभाते हैं। टीबी की खांसी आम तौर पर दो हफ्ते से ज्यादा समय तक बनी रहती है और इसमें अक्सर थूक बाहर निकलता है, जिसमें कभी-कभी खून भी हो सकता है।

    टीबी की खांसी

    इसके अतिरिक्त, टीबी की खांसी कभी-कभी सूखी हो सकती है, लेकिम वे आमतौर पर टीबी के कुछ खास अन्य लक्षणों के साथ होती हैं। इन लक्षणों में सीने में दर्द शामिल है, जो TB pleurisy का संकेत है, जिसमें चेस्ट कैविटी में तरल पदार्थ जमा हो जाता है। साथ ही सांस फूलने की समस्या भी हो सकती है।

    टीबी के अन्य लक्षण

    रेस्पिरेटरी संबंधी समस्याओं के अलावा, टीबी के कुछ और लक्षण भी नजर आते हैं, जिसमें बिना वजह वजन घटना, भूख न लगना और अक्सर पसीने के साथ बुखार, विशेष रूप से शाम के समय में आदि शामिल है। खांसी के साथ इन लक्षणों को पहचानना, विशेष रूप से जब लंबे समय तक थूक के साथ हो रही है, तो बिना देरी किए तुरंत टीबी की जांच कराए।

    यह भी पढ़ें-  गंभीर रूप ले सकती हैं पानी से होने वाली ये 5 बीमारियां, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

    Picture Courtesy: Freepik