Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Malaria Day 2025: बच्चों को मलेरिया से कैसे बचाएं? पेरेंट्स के काम आएंगे 5 जरूरी ट‍िप्‍स

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:41 AM (IST)

    World Malaria Day 2025 मलेरिया से बचाव करना इलाज से कई गुना ज्‍यादा बेहतर है। थोड़ी सी सावधानी और समय रहते कदम उठाकर आप अपने बच्चों को इस खतरनाक बीमारी से बचा सकते हैं। हर साल इस बीमारी से लोगों को जागरुक करने के उद्देश्‍य से 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है। हमने आपको कुछ जरूरी ट‍िप्‍स द‍िए हैं।

    Hero Image
    हर साल 25 अप्रैल को वर्ल्‍ड मलेर‍िया डे मनाया जाता है। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों मच्छरों के आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इससे सतर्क रहना बेहद जरूरी हो गया है। गर्मियों में मच्छरों के पनपने से कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर मच्छर काट ले तो मलेरिया सबसे आम बीमारी में से एक है। कहते हैं कि अगर वक़्त पर इलाज न मिले तो ये बीमारी जानलेवा भी हो सकती है। इसी बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से हर साल 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन लोगों को इस बीमारी से बचाव और लक्षणों के बारे में जागरुक किया जाता है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि मलेरिया क्या है। साथ ही मलेरिया से बच्चों को बचाए रखने के लिए माता पिता को कुछ जरूरी टिप्स भी देंगे। आइए जानते हैं विस्तार से- 

    मलेरिया क्या है? 

    मलेरिया एनोफिलीस नाम के मच्छर के काटने से फैलता है। इस दौरान प्लासमोडियम नाम का पैरासाइट हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है। अगर समय रहते इलाज न मिले तो ये बीमारी जानलेवा हो सकती है। 

    मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूरी

    बच्चे सोते वक्त सबसे ज्यादा असुरक्षित होते हैं। रात में मच्छरों के काटने के चांस ज्यादा होते हैं। इसलिए माता पिता को चाहिए कि वे सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें।  

    मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

    आज कल बाजार में मच्छर भगाने के लिए कई प्रोडक्ट्स आ रहे हैं। जिनमें कुछ क्रीम होते है, कुछ स्प्रे भी हैं। आप अपने बच्चों की स्किन देखकर इन प्रोडक्ट्स को खरीदकर ला सकते हैं। इनसे कई गुना ज्यादा बचा जा सकता है। इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

    घर के आसपास पानी न जमा होने दें

    जहां गंदगी या पानी जमा होता है, वहीं मच्छरों के पनपने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें। जैसे गमले की ट्रे, कूलर, बर्तन, बाल्टी में खासकर ध्यान देने की जरूरत है। हर दो-तीन दिन में पानी बदलें और साफ-सफाई रखें। 

    यह भी पढ़ें: मलेरिया का वक्त रहते पहचान ही है वरदान, इन लक्षणों से लगाएं इसका पता

    बदन को ढक कर रखें

    बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाएं जो उनके शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखे। शाम के समय आपको खासकर ध्यान देने की जरूरत है। हल्के और सूती कपड़े चुनें जो गर्मी में आरामदायक हों और मच्छर काटने से सुरक्षा दें। अगर आपके बच्चे बाहर खेलने जा रहे हैं तो फुल स्लीव्स के टीशर्ट और फुल पैंट जरूर पहनाएं।  

    बच्चों को खुद भी लेने दें ज‍िम्‍मेदारी

    बच्चों को सिखाएं कि मच्छरदानी के बिना न सोएं। मच्छर भगाने वाला क्रीम लगाएं और मच्छर दिखने पर तुरंत बताएं। अगर बच्चा थोड़ा बड़ा है तो उसे ये भी समझाएं कि गंदगी और जमा पानी से मच्छर कैसे पनपते हैं।

    बुखार को नजरअंदाज न करें

    अगर बच्चे को तेज बुखार, कंपकंपी, पसीना, सिरदर्द, थकावट या उल्टी हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। मलेरिया का इलाज जितनी जल्दी शुरू हो, उतना ही बेहतर है।

    यह भी पढ़ें: बढ़ते तापमान के साथ ही बढ़ जाता है मच्छरों का प्रकोप, मलेरिया से ऐसे करें अपना बचाव