Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर में नजर आ रहे इन लक्षणों को न करें इग्नोर, जो करते हैं Lungs से जुड़ी समस्याओं की ओर इशारा

    Updated: Thu, 01 Aug 2024 11:49 AM (IST)

    शरीर की कोशिकाओं को सही तरह से काम करने और जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है। फेफड़े श्वसन तंत्र का हिस्सा हैं जो शरीर के लिए जरूरी ऑक्सीजन क ...और पढ़ें

    Hero Image
    फेफड़ों में खराबी के लक्षण (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जब हमारे शरीर में सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ते हुए ट्यूमर बना देती हैं, तो इसे कैंसर कहा जाता है। जब इसकी शुरुआत फेफड़ों की कोशिकाओं से होती है, तो इसे फेफड़ों का कैंसर या लंग कैंसर कहते हैं। फेफड़े के कैंसर की सबसे बड़ी वजह बहुत ज्यादा सिगरेट पीना है। हालांकि, आजकल वो लोग भी लंग कैंसर का शिकार हो रहे हैं, जिन्होंने सिगरेट को कभी हाथ भी नहीं लगाया है। लंग कैंसर धीरे- धीरे बढ़ता है, इस वजह से इसे भी साइलेंट किलर की कैटेगरी में रखा गया है। इलाज में देरी और लापरवाही की वजह से ये कैंसर जानलेवा भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंग कैंसर के लक्षण

    फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण ऐसे होते हैं, जिन्हें आमतौर पर लोग मामूली समझकर इग्नोर कर देते हैं और यहीं सबसे बड़ी चूक हो जाती है। लंग कैंसर का सबसे सामान्य लक्षण खांसी है। हर तरह के उपायों के बाद भी खांसी ठीक नहीं हो रही, उलटा गंभीर होती जा रही है, तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

    इन लक्षणों को बिल्कुल भी न करें इग्नोर

    • खांसी, जो लंबे समय से चली आ रही हो। दवाइयों के बावजूद ठीक न हो रही हो।
    • खांसते वक्त खून आना।
    • हल्की- फुल्की एक्टिविटी में ही सांस फूलने लगना 
    • सीने में दर्द
    • गला बैठना
    • बिना वजह वजन घटना
    • हड्‍डियों में दर्द का एहसास
    • हर वक्त सिरदर्द रहना।

    कितने तरह के होते हैं लंग कैंसर?

    लंग कैंसर दो तरह के होते हैं-

    1. स्मॉल सेल टाइप- 10-15%

    2. नॉन स्मॉल सेल चाइप - 85-90%

    ये भी पढ़ेंः- सावधान! नॉन-स्मोकर्स में Lung Cancer का खतरा बन रहा प्रदूषण, डॉक्टर ने बताए रिस्क फैक्टर और बचने के तरीके

    लंग कैंसर के स्टेज को समझना है जरूरी

    Stage 0

    इस स्टेज में कैंसर ट्यूमर बहुत छोटा होता है। इसमें कैंसर सेल्स फेफड़ों के गहरे टिशू या फेपड़ों के बाहर नहीं फैली होती हैं।

    Stage 1

    इस स्थित में कैंसर फेफड़ों के सेल्स में होता है न कि लिम्फ नोड्स में।

    Stage 2

    इसमें बीमारी फेफड़ों के पास मौजूद लिम्फ नोड्स में फैल चुकी होती है।

    Stage 3

    इस स्टेज में कैंसर लिम्फ नोड्स के सा छाती के बीच में भी फैल जाता है।

    Stage 4

    इस स्टेज में कैंसर लगभग पूरे शरीर में ही फैल चुका होता है और ये सबसे खतरनाक होता है।

    लंग कैंसर से बचाव के उपाय

    • स्मोकिंग से दूरी बनाएं।
    • रोजाना कुछ देर नॉर्मल के साथ ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें।
    • सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग करना अवॉयड करें।
    • पेंट, डीजल जैसे टॉक्सिक केमिकल्स से खुद भी और अपने परिवार को दूर रखें। 

    ये भी पढ़ेंः- World Lung Cancer Day 2024: फेफड़ों को हेल्दी रखने और उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने वाले 5 फायदेमंद योगासन

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।