Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World IBS Day 2024: इरिटेबल बाउल सिंड्रोम में इन 5 चीजों का सेवन पड़ सकता सेहत पर भारी, आज ही बना लें दूरी

    Updated: Sat, 18 May 2024 05:11 PM (IST)

    दुनियाभर में हर साल 19 मई को वर्ल्ड इरिटेबल बाउल सिंड्रोम डे (World Irritable Bowel Syndrome Day 2024) मनाया जाता है। बता दें कि यह पाचन से जुड़ी एक बीमारी है जिसमें पेट दर्द दस्त ऐंठन थकान और कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती हैं। ऐसे में डाइट में बदलाव करना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि इस समस्या में किन चीजों के सेवन से बचना चाहिए।

    Hero Image
    इरिटेबल बाउल सिंड्रोम में न खाएं ये 5 चीजें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। 19 मई को दुनियाभर में हर साल वर्ल्ड इरिटेबल बाउल सिंड्रोम डे (World IBS Day 2024) मनाया जाता है। वक्त रहते इलाज और डाइट में जरूरी बदलाव नहीं करने पर पेट से जुड़ी यह समस्या गंभीर रूप भी ले सकती है और सेहत पर कई प्रकार से इसका असर नजर आने लगता है। ऐसे में, इस दिन को मनाने का मकसद आईबीडी के प्रति लोगों को जागरूक करने का ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी पेट में दर्द, ब्लोटिंग, गैस, सूजन, उल्टी आना, जी मिचलाना, पेट में ऐंठन या बेवजह थकान जैसे लक्षणों से परेशान हैं, तो बहुत हद तक मुमकिन है कि आप भी इस बीमारी का शिकार हों। गर्मियों में खराब खानपान के चलते पेट से जुड़ी समस्याएं काफी बढ़ जाती हैं। चलिए, इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इरिटेबल बाउल सिंड्रोम की स्थिति में खानपान में किन चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए।

    कार्बोनेटेड ड्रिंक्स

    इरिटेबल बाउल सिंड्रोम में कार्बोनेटेड ड्रिंक्स का सेवन आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए। बता दें, यह आंतों पर उत्तेजक प्रभाव डालती हैं और दस्त के साथ-साथ, पेट फूलना और एसिडिटी की तकलीफ को भी बढ़ा सकती हैं।

    ब्रोकली और पत्तागोभी

    आईबीएस की समस्या में फूलगोभी, ब्रोकोली, ब्रसेल्स स्प्राउट्स और पत्तागोभी खाना भी अवॉइड करना चाहिए। चूंकि इनमें फाइबर ज्यादा पाया जाता है, ऐसे में यह इरिटेबल बाउल सिंड्रोम से जुड़े लक्षणों को बढ़ा सकता है।

    यह भी पढ़ें- अक्सर सीने में जलन और ब्लोटिंग करते हैं खराब पाचन की ओर इशारा, ऐसे रखें गट हेल्थ का ख्याल

    लहसुन और प्याज

    प्याज-लहसुन खाने से भले ही खाने का टेस्ट बढ़ जाता हो, लेकिन बता दें कि इरिटेबल बाउल सिंड्रोम की परेशानी में आपको इन्हें खाने से भी बचना चाहिए। इसमें मौजूद फ्रक्टैन आंतों में जमा हो जाते हैं और तकलीफ को बढ़ा सकते हैं। इससे आपको हर वक्त गैस की परेशानी रह सकती है।

    चटपटी चीजें

    इरिटेबल बाउल सिंड्रोम की समस्या में आपको ज्यादा चटपटी और तली-भुनी चीजें खाने से भी बचना चाहिए। ये स्पाइसी फूड्स आपके पेट में दर्द और जलन की शिकायत को बढ़ा सकते हैं। बता दें, मिर्च में कैप्साइसिन पाया जाता है, जो आईबीएस के लक्षणों को बढ़ा सकता है। ऐसे में सादा-सिंपल खाना ही आपके लिए बेहतर है।

    बींस और लेंटिल्स

    इरिटेबल बाउल सिंड्रोम की तकलीफ में आपको मटर, बींस और लेंटिल्स जैसे फूड्स से भी दूर रहना चाहिए, क्योंकि इसमें मौजूद तत्व आईबीएस से जुड़े लक्षणों को बढ़ा सकते हैं। सेहत के लिए ये चीजें भले ही हेल्दी हों, लेकिन पाचन तंत्र के लिहाज से इन्हें ठीक नहीं माना जाता है।

    यह भी पढ़ें- नहीं चाहते गर्मियों में बढ़े ब्लड शुगर लेवल, तो आज ही अपनाएं ये हेल्दी आदतें

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner