Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Blood Donor Day 2025: रक्तदान कर रहे हैं तो 6 बातों का रखें ध्‍यान, वरना सेहत को हो सकता है नुकसान

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 10:19 AM (IST)

    World Blood Donor Day 2025 हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है जिसका उद्देश्य रक्तदान को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष की थीम ‘रक्त दें उम्मीद दें’ है। यह दिन वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को समर्पित है। रक्तदान करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए।

    Hero Image
    हर साल 14 जून को वर्ल्‍ड ब्‍लड डोनर डे मनाया जाता है।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। भारत में सबसे बड़ा दान क‍िसी चीज को माना जाता है तो वो है रक्‍त दान। आप क‍िसी को खून देकर उसकी जान भी बचा सकते हैं। ब्‍लड डोनेट करने के ल‍िए लोगों को प्रोत्‍साह‍ित करना जरूरी है। इस कारण हर साल 14 जून को World Blood Donor Day मनाया जाता है। ये द‍िन उन लोगों को समर्पित होता है जो ब‍िना क‍िसी दबाव के ब्‍लड डोनेट करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस द‍िन रक्‍त दाताओं को सम्‍मान‍ि‍त भी क‍िया जाता है। हर साल ये द‍िन एक खास थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल की थीम ‘Give Blood, Give Hope’, यानी ‘रक्त दें, उम्मीद दें’ है। ये दिन महान वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर की याद में मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी ब्‍लड डोनेट करने जा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाह‍िए। इससे न तो आपकी सेहत ब‍िगड़ेगी और दूसरों की जान बचाने में भी मदद म‍िलेगी। आइए उन बातों को जानते हैं -

    ब्‍लड डोनेट करने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान

    • अगर आप ब्‍लड डोनेट करने जा रहे हैं तो आपको अच्‍छी नींद लेना जरूरी है। अगर नींद पूरी न हुई हो तो इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। शरीर और कमजोर हो सकता है और चक्कर आने और थकान जैसी द‍िक्‍कतें हो सकती हैं।
    • अगर आप ब्‍लड डोनेट करने जा रहे हैं ताे आपको किसी तरह का इंफेक्शन है तो इससे बचना चाह‍िए। या फ‍िर सर्दी-जुकाम की समस्‍या होने पर भी ब्‍लड डोनेट करने से बचना चाह‍िए।
    • अगर आपने हाल फ‍िल्‍हाल में अपनी बॉडी पर कोई भी टैटू बनवाया है तो आपको ब्‍लड डोनेट करने से बचना चाह‍िए।

    य‍ह भी पढ़ें: शरीर में हो गई है खून की कमी, तो चुपचाप खाना शुरू कर दें 5 चीजें; तेजी से बढ़ेगा Hemoglobin का लेवल

    • वहीं खाली पेट भी रक्‍त दान करने से मना क‍िया जाता है। अगर आप ब्‍लड डोनेट करने जा रहे हैं तो आपको कुछ हल्‍का फुल्‍का जरूर खा लेना चाह‍िए। अगर आपने ऐसा नहीं क‍िया तो इससे आपके शरीर को गंभीर रूप से नुकसान पहुंच सकता है।
    • रक्‍त दान करने से पहले खुद को हाइड्रेट रखना जरूरी है। ऐसे में ब्‍लड डोनेट करने से पहले आधा या एक लीटर पानी जरूर प‍िएं। ध्‍यान रहे क‍ि गैप देकर ही पानी प‍िएं।
    • अगरी आप वर्कआउट करते हैं तो रक्‍त दान करने जा रहे हैं तो इसे करने से बचना चाह‍िए।

    यह भी पढ़ें: पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में होती है खून की कमी, ये 7 लक्षण बताते हैं कि कम हो गया है हीमोग्लोबिन

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।