Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Side Effects of WFH: आपकी हड्डियों को कमजोर कर सकता है लगातार वर्क फ्रॉम होम, जानें इसके साइड इफेक्ट्स

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 02:13 PM (IST)

    कोरोनाकाल के बाद से ही दुनियाभर में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर तेजी से चलन में आ रहा है। खासकर भारत में बीते कुछ समय से यह काफी प्रचलित हो चुका है। मौजूदा समय में भी कई ऑफिस और कंपनियां वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मॉडल पर काम कर रही है। हालांकि लगातार घर से काम करने की वजह से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

    Hero Image
    आपकी हड्डियों पर बुरा प्रभाव डालता है वर्क फ्रॉम होम

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Side Effects of WFH: कोरोना महामारी के बाद से ही हमारी जीवनशैली में काफी सारे बदलाव आ चुके हैं। पर्सनल लाइफ के साथ ही इस महामारी की वजह से लोगों की प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। कोरोना महामारी के बाद से ही दुनियाभर में खासकर भारत में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर काफी प्रचलित हो गया था। आज भी कई ऑफिस और कंपनियां वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मॉडल पर काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, लगातार वर्क फ्रॉम होम करने की वजह से हमारी सेहत को कई तरह के नुकसान भी होते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। घर से काम करने की वजह से लोग लगातार कई घंटों पर एक ही जगह बैठे रहते हैं, जिससे हड्डी, मांसपेशियों और जोड़ों से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो लगातार वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे इससे होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में-

    फिजिकल एक्टिविटी की कमी

    घर से काम करने की वजह से लोग लंबे समय तक डेस्क या सोफे पर बैठे रहते हैं, जिससे अक्सर फिजिकल एक्टिविटी की कमी होने लगती है। ऐसे में शारीरिक गतिविधि की कमी होने की वजह से कमजोर हड्डियां समेत विभिन्न स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

    सूरज की रोशनी का अभाव

    घर से काम करने की वजह से लोग लंबे समय तक घर के अंदर ही रहते हैं। ऐसे में वह सूर्य के प्रकाश के संपर्क में नहीं आ पाते, जो विटामिन डी के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में विटामिन डी की कमी से हड्डियों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

    खराब एर्गोनॉमिक्स

    कुछ लोगों के पास घर से काम करने के लिए एक सही ऑफिस सेटअप नहीं होता है, जिसकी वजह से वह खराब और गलत पोजिशन में बैठकर काम करते हैं। इससे हड्डियों और मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है।

    रीढ़ की हड्डी होती है प्रभावित

    बैठने की गलत पोजिशन, खासकर जब कुर्सी पर बैठते समय गलत पोजिशन पर बैठने से रीढ़ की हड्डी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और इससे इंटरवर्टेब्रल डिस्क पर दबाव बढ़ सकता है। समय के साथ, यह पीठ दर्द और रीढ़ की अन्य समस्याओं की वजह बन सकता है।

    हड्डियों के घनत्व में कमी

    लंबे समय तक वर्क फ्रॉम होम करने की वजह से शारीरिक गतिविधियों में कमी आने लगती है। ऐसे में हड्डियों का घनत्व कम हो सकता है और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ सकता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik