Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wisdom Teeth बन सकता है सिरदर्द का कारण, क्या करें और क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें

    Wisdom Teeth अक्ल दाढ़ या अंग्रेजी में कहें तो विसडम टीथ ने कभी ना कभी आपको परेशान किया ही होगा। यदि परेशान नहीं किया तो हो सकता है आने वाले समय में यह आपकी टेंशन बढ़ा दे। यह सिरदर्द का कारण बन सकता है। ऐसे यह जानना जरूरी है कि इससे बचने के लिए कैसे और क्या करें? आइए एक्सपर्ट से जानें इससे जुड़ी समस्याओं और बचाव के उपाय।

    By Niharika Pandey Edited By: Niharika Pandey Updated: Fri, 02 May 2025 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    विसडम टीथ से होने वाली समस्याएं और बचाव के उपाय जानना है जरूरी।

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से सिर में लगातार दर्द हो रहा है लेकिन कारण समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा क्यों है। यदि आपकी उम्र भी 18 से 25 के आस-पास है तो यह सिरदर्द wisdom teeth की वजह से भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके भी wisdom tooth निकल रहे हैं और आपको परेशानियां हो रही हैं तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए, बता रही हैं हरिद्वार की डेंटल सर्जन और फेशियल एस्थेटिशियन डॉ. अविशा धीमान।

    वयस्क होने पर wisdom teeth आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। दरअसल, wisdom teeth को तीसरा मोलर माना जाता है जो कि मोलर्स का आखिरी सेट होता है और सामान्यतौर पर 18-25 की उम्र में आना शुरू होता है।

    ज्यादातर लोगों को चार wisdom teeth आते हैं दो ऊपरी जबड़े में और दो निचले जबड़े में। जब इन दांतों को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती तो कई प्रकार की परेशानियां महसूस होती हैं।

    इसकी वजह से जबड़े में दर्द, असहजता और सिर व कान में तेज दर्द हो सकता है। ऐसे में क्या करें और क्या नहीं इस बारे में हमारी एक्सपर्ट बता रही हैं।

    Courtesy-: Freepik

    सिरदर्द और wisdom teeth का क्या है कनेक्शन

    wisdom tooth को बाहर की तरफ आने में काफी संघर्ष करना पड़ता है और वो अपने आस-पास के टिशूज, नर्व और जबड़ों के मसल्स पर दबाव डालते हैं। इस वजह से दर्द सिर की तरफ जाता है और यह दबाव चेहरे के अन्य हिस्सों पर भी पड़ता है।

    क्या हैं लक्षण

    • खाना खाने के दौरान मरीज को तेज दर्द महसूस होता है, जोकि सिर और गर्दन तक पहुंचता है।
    • मुंह के पिछले हिस्से में मसूड़ों में सूजन हो जाती है। जब wisdom tooth बाहर आने की कोशिश कर रहे होते हैं तो जगह बनाने की वजह से सूजन और दर्द महसूस होता है।
    • कुछ मरीज सिरदर्द के साथ-साथ कान में दर्द की भी शिकायत करते हैं।
    • दांत का यह दर्द गर्दन तक भी पहुंच जाता है।
    • दर्द की वजह से मरीज को मुंह खोलने तक में दिक्कत होती है।
    • मुंह में झनझनाहट और सुन्नपन महसूस होता है।

    डॉक्टर को दिखाएं

    • यदि आपको भी इस तरह के लक्षण नजर आते हैं तो डेंटिस्ट को दिखाएं।

    ये सावधानियां बरतें

    • दर्द होने की स्थिति में गर्म खाना या चाय या कॉफी और गर्म सिकाई करने से बचें।
    • जिस हिस्से में दर्द हो रहा है तो ठंडी सिकाई करें या ठंडी चीजें खाएं।
    • बीटाडीन से गरारे करें और दिन में 3-4 बार नॉर्मल नमक वाले पानी से गरारे करें।

    यह भी पढ़ें

    5 कारणों से परेशान करती है त्‍वचा की लाल‍िमा, ट्राई करें ये ट‍िप्‍स, Glowing Skin का हर कोई पूछेगा राज

    ये 8 संकेत बताते हैं आपके शरीर में हो गई है Iodine की कमी, तुरंत करें डाइट में सुधार