Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज वॉक करने के बाद भी नहीं घट रहा है वजन? तो यहां जानें इसके छिपे हुए कारण

    वॉक करना वेट लॉस का सबसे असरदार तरीका माना जाता है लेकिन रोजाना वॉक करने के बाद भी कई लोगों का वजन कम नहीं होता (Weight loss obstacles)। ऐसा क्यों होता है? क्या सिर्फ वॉक करना काफी नहीं है या इसके पीछे कुछ और भी कारण हैं? इस आर्टिकल में हम इसी बारे में जानेंगे कि क्यों वॉक करने के बाद भी कई लोग नहीं कम कर पाते हैं वजन।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 16 Jan 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    वॉक करने के बाद भी क्यों कुछ लोगों का नहीं हो पाता वजन कम? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वजन घटाने (Weight loss) और फिट रहने के लिए वॉक करना सबसे आसान और असरदार तरीका माना जाता है। हालांकि, कई लोग नियमित रूप से वॉक (Daily walk) करने के बावजूद अपने वजन में कोई बदलाव नहीं देख पाते हैं। ऐसा क्यों होता है? आइए इस बात के पीछे के कारणों (Hidden reasons for weight gain) पर गहराई से नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही डाइट न होना

    • कैलोरी काउंट- वजन कम करने के लिए, आपको जितनी कैलोरी बर्न करनी है, उससे ज्यादा कैलोरी लेना वजन कम न होने का सबसे आम कारण है। लोग अपनी कैलोरी काउंट पर ध्यान नहीं देते, जिसके कारण वजन कम नहीं हो पाता है।
    • छिपी हुई कैलोरी- कई बार हम ड्रिंक्स, स्नैक्स और प्रोसेस्ड फूड आइटम्स के जरिए एक्स्ट्रा कैलोरी ले लेते हैं, जिन्हें हम काउंट नहीं करते। इस वजह से भी वजन कम नहीं होता।
    • पोर्शन साइज- खाने के पोर्शन पर ध्यान देना भी जरूरी होता है। अगर आप बड़े पोर्शन में खाते हैं, तो आप अनजाने में ज्यादा कैलोरीज खा लेते हैं।

    यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए एक महीना ट्राई करें 6-6-6 वॉकिंग रूल, बिजी लोग भी आसानी से कर पाएंगे वजन कम

    पोषण की कमी

    • पोषक तत्वों की कमी- यदि आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी है, तो आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है और वजन कम करने में परेशानी हो सकती है।
    • अनबैलेंस्ड डाइट- केवल कैलोरी काउंट करना काफी नहीं है। आपको बैलेंस्ड डाइट लेना चाहिए, जिसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट्स का सही प्रोपोर्शन हो।

    बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल

    • नींद की कमी- पूरी नींद न लेने से हार्मोन में असंतुलन हो सकता है, जिससे भूख बढ़ सकती है और वजन बढ़ सकता है।
    • तनाव- तनाव के कारण कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिसके कारण वजन बढ़ सकता है।
    • दवाएं- कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट्स में वजन बढ़ना शामिल हो सकता है।
    • जेनेटिक फैक्टर- कुछ लोगों का वजन बढ़ने का खतरा जेनेटिक रूप से ज्यादा होता है।

    एक्सरसाइज की इंटेंसिटी और टाइम

    • कम इंटेंसिटी- वॉकिंग एक अच्छी एक्सरसाइज है, लेकिन वजन कम करने के लिए आपको ज्यादा इंटेंस एक्सरसाइज करने की भी जरूरत हो सकती है।
    • टाइम- आप कितनी देर वॉक करते हैं, यह भी जरूरी है। ज्यादा कैलोरी बर्न करने के लिए आपको लंबे समय तक वॉक करना होगा।

    मसल बिल्डिंग

    वजन स्टेबल रहना- अगर आप वॉकिंग के साथ-साथ मसल बिल्ड भी कर रहे हैं, तो आपका वजन स्टेबल रह सकता है। भले ही आप फैट कम कर रहे हों। मांसपेशियां फैट से ज्यादा डेंस होती हैं। इसलिए आपका वजन कम होने के बावजूद आपका शरीर टोन और मजबूत दिख सकता है।

    मेटाबॉलिक डिसऑर्डर

    • थायरॉइड समस्याएं- थायरॉइड ग्लैंड हार्मोन का प्रोडक्शन करती है, जो मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है। थायरॉइड की समस्याओं से मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है और वजन बढ़ सकता है।
    • इंसुलिन रेजिस्टेंसइंसुलिन रेजिस्टेंस एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें सेल्स इंसुलिन का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है और वजन बढ़ सकता है।

    वजन कम करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें

    • बैलेंस्ड डाइट लें
    • नियमित रूप से एक्सरसाइज करें
    • पूरी नींद लें
    • तनाव कम करें
    • डॉक्टर से सलाह लें
    • डाइटीशियन से सलाह लें

    यह भी पढ़ें: डिनर करने के इतनी देर बाद करनी चाहिए वॉक, सेहत को मिलेंगे 6 कमाल के फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।