Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रातभर सोने के बाद भी आती रहती है नींद, तो इसके पीछे हो सकते हैं ये कारण जिम्मेदार

    कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि रातभर सोकर उठने के बाद भी उन्हें दिन में नींद आती रहती है। इसकी वजह से काम की प्रोडक्टिविटी घट जाती है और वे काफी सुस्त महसूस करते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो क्या आप इसके पीछे की वजह (Excessive Sleep Causes) जानते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं जिनके बारे में हम यहां जानेंगे।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 12 Dec 2024 10:24 AM (IST)
    Hero Image
    दिनभर नींद आने की वजह हो सकती हैं ये समस्याएं (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Daytime Sleepiness: क्या आपको अक्सर दिन में नींद आती है, भले ही आप रात में पर्याप्त नींद लेते हों? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। कई लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। रात में सोने के बावजूद कई लोगों को दिन में भी नींद आती रहती है, जिसके कारण उनका काम प्रभावित होने लगता है। बार-बार नींद आने के कई कारण (Excessive Sleep Causes) हो सकते हैं, जिनमें से कुछ शारीरिक होते हैं, तो कुछ मानसिक। आइए इन वजहों (causes of feeling sleepy in day) के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारीरिक कारण

    नींद से जुड़े डिसऑर्डर

    • स्लीप एपनिया- यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति सोते समय बार-बार सांस लेना बंद कर देता है। इससे नींद खराब होती है और दिन में थकान महसूस होती है।
    • नार्कोलेप्सी- यह एक रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें व्यक्ति अचानक सो जाता है, भले ही वह कुछ भी कर रहा हो।
    • रेस्टलेस लेग सिंड्रोम- इस स्थिति में पैरों में असहनीय खुजली होती है, जिससे नींद में बाधा आती है।
    • हाइपरसोम्निया- इस कंडीशन में व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा नींद आने लगती है।

    यह भी पढ़ें: सोने से पहले दूध में खजूर मिलाकर पीने से मिलेंगे 8 फायदे, सभी पूछने लगेंगे सेहत का राज

    स्वास्थ्य समस्याएं

    • थायराइड की समस्याएं- हाइपोथायराइडिज्म (अंडरएक्टिव थायराइड) से थकान और नींद आने की समस्या हो सकती है।
    • अनीमिया- शरीर में आयरन की कमी से थकान और कमजोरी होती है।
    • दिल की बीमारियां- कुछ दिल की बीमारियों से भी दिन में नींद आने की समस्या हो सकती है।
    • डायबिटीज- अनियंत्रित डायबिटीज से थकान और नींद आ सकती है।
    • दवाओं के साइड इफेक्ट्स- कुछ दवाएं, जैसे कि एंटीहिस्टामाइन और ब्लड प्रेशर कम करने वाली दवाएं, नींद आने का कारण बन सकती हैं।
    • पोषण की कमी- विटामिन-डी, आयरन और बी कॉम्प्लेक्स की कमी से थकान और नींद आ सकती है।
    • शारीरिक थकान- ज्यादा काम करना, एक्सरसाइज न करना या किसी बीमारी से रिकवरी भी दिन में नींद आने का कारण बन सकता है।

    मानसिक कारण

    • तनाव और डिप्रेशन- तनाव और डिप्रेशन से नींद की गुणवत्ता खराब होती है और दिन में थकान महसूस होती है।
    • अनिद्रा- अगर आप रात में अच्छी तरह से नहीं सो पाते हैं, तो दिन में नींद आना स्वाभाविक है।
    • बोरियत- अगर आप कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जो आपको पसंद नहीं है या उसमें दिलचस्पी नहीं है, तो आपको उबासी आने लग सकते हैं और आपका सोने का मन करने लगता है।

    बार-बार नींद आने से बचने के उपाय

    • स्वस्थ जीवनशैली- नियमित एक्सरसाइज करें, हेल्दी खाना खाएं और पर्याप्त नींद लें।
    • स्ट्रेस मैनेजमेंट- योग, मेडिटेशन या अन्य तनाव कम करने वाली तकनीकों की प्रैक्टिस करें।
    • डॉक्टर से सलाह- अगर आपको लगता है कि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो डॉक्टर से परामर्श लें।
    • नींद की आदतें सुधारें- एक तय समय पर सोएं और उठें, सोने से पहले कैफीन और शराब का सेवन न करें, और सोने के कमरे में शांति और अंधकार बनाए रखें।

    यह भी पढ़ें: नींद पूरी न होने पर शरीर में नजर आते हैं ये संकेत, अनदेखा करने की भूल पड़ सकती है भारी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।