Covid-19 New Variant: 'वेरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग' की लिस्ट में शामिल हुआ BA2.86, जानें कोरोना के कुछ प्रमुख लक्षण
Covid-19 New Variant कोरोना महामारी का खौफनाक मंजर आज भी लोगों के जहन में ताजा है। दुनियाभर में कहर बरपाने वाले इस संक्रमण के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में इसका एक नया वेरिएंट सामने आया है जिसे डब्ल्यूएचओ ने वेरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग की लिस्ट में शामिल किया है। आइए जानते हैं कोरोना के कुछ आम लक्षणों के बारे में-
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Covid-19 New Variant: दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस ने हम सभी के जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। बीते कुछ समय से भले ही इस भयानक संक्रमण के मामले कम सामने आ रहे हैं, लेकिन यह वायरस अभी भी हमारे बीच मौजूद है। पिछले दिनों एरिस नाम का इसका एक नया वेरिएंट सामने आया था, जिसके बाद अब एक बार फिर कोरोना का एक नया स्ट्रेन सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) वर्तमान में एक नए कोविड-19 वेरिएंट की निगरानी कर रहा है, जिसमें बहुत सारे म्यूटेशन हैं।
वर्तमान में डेनमार्क, इजराइल और अमेरिका में इस वेरिएंट के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आ गई है। BA2.86 नाम के इस वेरिएंट प्रसार की सीमा और स्पाइक स्ट्रक्चर में भारी बदलाव के कारण इसे 'वेरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग' कहा जा रहा है। मौजूदा समय में XBB.2.3, XBB.1.9.2, XBB.1.9.1, XBB, CH.1.1, और BA.2.75 डब्ल्यूएचओ की 'वेरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग' लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानते हैं कोरोना के कुछ प्रमुख लक्षणों के बारे में-
बुखार
किसी भी वायरल संक्रमण का सबसे आम संकेत, कोविड रोगियों को बुखार का अनुभव होता रहता है। हालांकि, इसकी गंभीरता अलग-अलग मरीजों के अनुसार विभिन्न हो सकती है।
खांसी
कोरोना के इस नए प्रकार के साथ भी लगातार और परेशान करने वाली खांसी का अनुभव होता है।
सिर दर्द और बदन दर्द
पीठ, कंधे आदि में तेज शरीर दर्द का अनुभव कोरोना में आम बात है। इससे पीड़ित कई लोगों को सिर दर्द का भी अनुभव हो सकता है।
थकान
यह कोरोना का एक सामान्य संकेत है, जो इस स्ट्रेन के साथ भी देखा जाता है, लेकिन इसकी गंभीरता हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकती है।
पेट में परेशानी
पेट दर्द, दस्त, उल्टी कुछ ऐसे लक्षण हैं, जो आमतौर पर कोरोना के मरीजों में देखने को मिलते हैं।
बंद नाक
कोरोना से पीड़ित व्यक्ति को अक्सर बंद नाक की शिकायत होती है, जिसकी वजह से सांस लेना मुश्किल हो जाता है और व्यक्ति को काफी असुविधा भी होती है।
गले में खराश
गले में कुछ फंसा हुआ महसूस होना, दर्द, खरोंच, जलन, निगलने में कठिनाई आदि महसूस होना भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं।
भूख में कमी
कोरोना संक्रमण होने पर व्यक्ति को अक्सर भूख कम लग सकती है या फिर स्वाद और गंध महसूस न होने का अनुभव हो सकता है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik