Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, अपनी त्वचा के हिसाब से आपको कौन सा साबुन यूज करना चाहिए

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jun 2020 01:15 PM (IST)

    आप भी अगर स्किन को जवां और खिला-खिला बनाए रखना चाहते हैं तो अपनी स्किन टोन के मुताबिक साबुन इस्तेमाल करें।

    जानें, अपनी त्वचा के हिसाब से आपको कौन सा साबुन यूज करना चाहिए

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे की देखभाल करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी स्किन की देखभाल करना भी है। अक्सर हमारी आदत होती है कि हम चेहरे के लिए बढ़िया से बढ़िया फेस वॉश, जेल या फोम का चयन करते हैं, लेकिन नहाने के लिए किसी भी साबुन का इस्तेमाल कर लेते हैं। कभी आपने सोचा है कि स्किन के प्रति ये लापरवाही आपकी स्किन को रूखा, बेजान और बुढ़ापे की तरह दिखने वाली झुर्रीदार स्किन बना सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारा ये वहम है कि साबुन से स्किन खराब होती है। लेकिन सच तो ये है कि साबुन से स्किन खराब नहीं होती, बल्कि स्किन के मुताबिक साबुन इस्तेमाल नहीं करने से स्किन खराब होती है। आप भी अगर स्किन को जवां और खिला-खिला बनाए रखना चाहते हैं तो अपनी स्किन टोन के मुताबिक साबुन इस्तेमाल करें।

    एंटीबैक्टीरियल साबुन

    गर्मियों में स्किन की परेशानियां ज्यादा रहती हैं। गर्मी में पसीने से फोड़े-फुंसी आने का डर रहता हैं, इसलिए स्किन की देखभाल के लिए एंटी बैक्टीरियल साबुन का यूज करना चाहिए। एंटी बैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करने से शरीर पर किसी भी तरह के दाद, खुजली और दाने नहीं होते हैं। ऑयली स्किन के लिए एंटी बैक्टीरियल साबुन बहुत ही असरदार होता है। ड्राई स्किन के लोग इस साबुन का इस्तेमाल नहीं करें। ऑयली स्किन वालों के लिए ये साबुन बेस्ट है।

    ड्राई स्किन के लिए साबुन- जिन लोगों की स्किन बहुत रूखी होती है, उन्हें मॉइश्चराइजर वाला साबुन यूज करना चाहिए। मॉइश्चराइजर वाले साबुन में तेल, शिया बटर, वैक्स, पैराफीन वैक्स और ग्लिसरीन को मिलाकर बनाया जाते हैं। ये साबुन आपकी स्किन को मॉश्चर करते है। बाजार में आपको अपनी स्किन के मुताबिक साबुन आसानी से मिल जाएंगे, जिससे स्किन मुलायम और कोमल रहेगी।

    नॉर्मल स्किन के लिए साबुन- अगर आपकी स्किन सामान्य है तो आप ग्लिसरीन वाला साबुन इस्तेमाल करें। वैसे सामान्य स्किन पर हर तरह का साबुन सूट करता है। आप मॉइश्चराइजर वाला साबुन भी यूज कर सकते हैं।

    ऑयली स्किन- अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो आपको नॉरमल साबुन का यूज करना चाहिए। आपको ऐसे साबुन का चयन करना चाहिए, जो आपकी स्किन को ना ज्यादा रूखा बनाए, ना ही ऑयली बनाए। आप लेमन या फिर ग्लिसरीन वाला साबुन यूज कर सकती हैं। 

                      Written By Shahina Noor