Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप भी चाय और कॉफी को लेकर अक्सर करते हैं बहस, तो एक्सपर्ट से जानें क्या है ज्यादा बेहतर

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 04:30 PM (IST)

    इन दिनों चाय-कॉफी लोगों की लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। दिन की शुरुआत से लेकर दिन ढलने तक लोग न जाने कितने कप चाय या कॉफी (Tea vs Coffee) पी जाते हैं। हालांकि हमेशा से इन दोनों को लेकर बहस चलती आई है कि दोनों में से ज्यादा बेहतर क्या है। आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।

    Hero Image
    चाय या कॉफी क्या है ज्यादा बेहतर (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चाय हो या कॉफी सर्दियों में दोनों का ही अपना अलग मजा होता है। यह दोनों ही एक लोकप्रिय ड्रिंक्स हैं, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। खासकर भारत में चाय और कॉफी की अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। यहां लोगों के दिन की शुरुआत चाय-कॉफी के एक कप से होती है और दिन ढलता भी चाय या कॉफी के साथ ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, चाय या कॉफी को लेकर अक्सर लोगों में एक बहस छिड़ी रहती है। चाय के शौकीन लोगों का मानना है कि चाय ज्यादा बेहतर होती है, वहीं कॉफी लवर्स के लिए कॉफी सबसे बेस्ट है। इस मुद्दे पर कई समय से बहस चलती आ रही है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम डॉ. गीता श्रॉफ (डायरेक्टर न्यूबेला सेंटर फॉर वूमेन हेल्थ,नई दिल्ली) सेइसी सवाल का जवाब जानेंगे कि चाय और कॉफी में से कौन ज्यादा बेहतर होता है। आइए जानते हैं-

    चाय और कॉफी के फायदे

    चाय और कॉफी दोनों में ही अपने कैफीन और एंटीऑक्सिडेंट की अच्छी खासी मात्रा होती है, जिसके कारण कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इन्हें पीने से एनर्जी लेवल बढ़ता है और मेंटल अलर्टनेस में सुधार होती है। एल-थीनाइन से भरपूर चाय शांति का एहसास कराती है। इससे रिलैक्सेशन को बढ़ावा मिलता है, जिससे तनाव कम करने और अच्छी नींद में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें-  पेट की जकड़न से हैं परेशान रात भर नहीं आती है नींद; बस अपनाएं ये तरीके- तुरंत मिलेगा आराम

    वहीं, कैफीन से भरपूर कॉफी इंस्टेंट एनर्जी देती है, जिससे फिजिकल एक्टिविटी शारीरिक बढ़ती है, टाइप 2 डायबिटीज और अल्जाइमर जैसी क्रॉनिक डिजीज के खतरे को कम करती है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती है।

    क्या ज्यादा बेहतर?

    • कैफीन सेंसिटिविटी: अगर आप कैफीन के प्रति सेंसिटिव हैं, तो कैफीन की मात्रा कम होने के कारण चाय बेहतर विकल्प हो सकती है।
    • सेहत पर असर: आप किन वजहों से चाय या कॉफी पी रहे हैं, वह तय करता है कि दोनों में से क्या ज्यादा बेहतर है। उदाहरण के लिए, अगर एनर्जी लेवल बढ़ाना चाहते हैं, तो कॉफी एक अच्छा विकल्प हो सकती है, लेकिन रिलैक्सेशन और तनाव कम करने के लिए चाय बेहतर हो सकती है।

    निष्कर्ष

    कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अगर सीमित मात्रा में पिया जाए तो कॉफी और चाय दोनों ही अच्छी सेहत के लिए डाइट का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में अपनी पंसद और सेहत के मुताबिक आप इन दोनों में से किसी को भी चुन सकते हैं। हालांकि, कैफीन आपके लिए सही है या नहीं, इस बारे में तय करने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

    यह भी पढ़ें-  बार-बार हो रहे हैं बीमार और स्किन भी हो गई है बेजान, तो शरीर में इस न्यूट्रिएंट की कमी का है इशारा

    comedy show banner