Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्कआउट के बाद क्या खाएं कि पेट भी भर जाए और बॉडी भी बने? आपकी मदद करेंगे ये 5 Healthy Foods

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 04:22 PM (IST)

    सुबह की सैर योग जिम... और भी न जाने क्या-क्या! जी हां फिटनेस के लिए लोग फिजिकल एक्टिविटीज के कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्कआउट के बाद किस तरह की डाइट (Diet After Workout) लेने से आपकी मेहनत रंग ला सकती है? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए जानें पोस्ट-वर्कआउट मील (post-workout meal) के कुछ ऐसे हेल्दी ऑप्शन्स के बारे में।

    Hero Image
    Workout के बाद खाएंगे ये 5 हेल्दी फूड्स, तो तेजी से घटेगा वजन; जल्द बन जाएंगे तंदुरुस्त (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अपनी सेहत को लेकर सजग रहने वाले लोग अक्सर एक्सरसाइज, योग और अन्य फिजिकल एक्टिविटीज को अपने रूटीन का हिस्सा बनाते हैं। ये एक्टिविटीज शरीर को हेल्दी रखने में खास भूमिका निभाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्कआउट के बाद ऐसा क्या (post-workout meal) खाना चाहिए जिससे आप जिम में की गई इस मेहनत का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम सभी जानते हैं कि फिटनेस फ्रीक लोगों के दिन की शुरुआत एक हेल्दी नाश्ते से होती है, लेकिन अगर आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं, तो आपको वर्कआउट के बाद के वाली डाइट पर भी खास ध्यान देने की जरूरत होती है। एक्सरसाइज के दौरान शरीर बहुत सारी एनर्जी खर्च करता है और इसकी कमी को भरना भी बहुत जरूरी है।

    वर्कआउट के बाद खाने से शरीर को कई जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जो मांसपेशियों की मरम्मत और विकास में मदद करते हैं। इसके अलावा, यह शरीर को एनर्जी देते हैं और थकान को कम करते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे फूड आइटम्स (healthy post-workout snacks) के बारे में जिन्हें आप वर्कआउट के बाद खा सकते हैं।

    1) साबुत अनाज की रोटी और दालें

    वर्कआउट करने के बाद साबुत अनाज की रोटी के साथ दाल का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है। ये बेहतर रिकवरी के लिए एंटी ऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों का अच्छा सोर्स है। इस तरह की रोटियां कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती है। इसके साथ अरहर, चने, मूंग और मसूर जैसी दालें प्रोटीन और मिनरल जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। जो आपका पेट भरने के साथ-साथ वेट लॉस में मदद करती हैं, क्योंकि इन्हें खाने से काफी देर तक आपको भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग से आप बच जाते हैं।

    2) ड्राई फ्रूट्स

    वर्कआउट करने के बाद काजू, बादाम, और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से मांसपेशियों की रिकवरी और एनर्जी को बढ़ाने में मदद मिलती है। ये ड्राई फ्रूट्स कैल्शियम, विटामिन, फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड और फ्लेवोनॉयड्स से भरपूर होते हैं। जो हमारे शरीर को फिट और तंदुरुस्त बनाए रखने में मददगार होते हैं। इसलिए जिम के बाद इनका सेवन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- बस 15 मिनट की इन एक्सरसाइजेस से रख सकते हैं खुद को फिट एंड एक्टिव

    3) ओट्स

    ओट्स शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद है। ये प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट का बेहतरीन विकल्प है। इसके सेवन से लंबे समय तक इंस्टेंट एनर्जी और पेट के भरे होने का एहसास बना रहता है। इसलिए वर्क आउट करने के बाद आप इसे खा सकते हैं।

    4) सीड्स

    अलसी बीज, कद्दू के बीज, तिल, और चिया सीड्स में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। इसलिए इनके सेवन से शरीर को पर्याप्त पोषण मिलेगा साथ ही शरीर को फिट, हेल्दी और एक्टिव बनाए रखने में मदद मिलेगी।

    5) चने

    वर्कआउट करने के बाद कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर चने का सेवन करने से मांसपेशियों की जल्दी ही रिकवरी होती है और दिनभर की एनर्जी भी मिलती है। अगर बात अंकुरित चने की करें तो और यह और भी ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

    यह भी पढ़ें- रोज की भागदौड़ में नहीं कर पा रहे एक्सरसाइज, तो एक जगह बैठकर मिनटों में करें ये आसान व्यायाम

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।