क्या है 'लिवर सिरोसिस', जानें-इसके लक्षण, कारण और बचाव
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि शराब का अत्यधिक सेवन लीवर में फैट जमा होना और दीर्घकालीन हेपेटाइटिस बी और सी लिवर सिरोसिस के प्रमुख कारण हैं। आसान शब्दों में कहें तो अगर कोई व्यक्ति अत्यधिक शराब का सेवन करता है तो उसे लिवर सिरोसिस की बीमारी हो सकती है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। खराब दिनचर्या, अनुचित खानपान और तनाव के चलते कई प्रकार की बीमारियां दस्तक देती हैं। इनमें एक बीमारी लीवर सिरोसिस है। यह लिवर से संबंधित बीमारी है। इस बीमारी में लिवर सुचारू रूप से कार्य करना बंद कर देता है। इससे पेट संबंधी विकार पैदा होने लगते हैं। अगर आप भी पेट संबंधी विकारों से जूझ रहे हैं, तो एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें। ये लीवर सिरोसिस के भी लक्षण हो सकते हैं। इस बीमारी में लिवर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकता है। इस स्थिति को क्रॉनिक लिवर डिजीज कहा जाता है। विशेषज्ञों की मानें तो क्रॉनिक लिवर डिजीज होने पर लीवर के टिश्यू कार्य करना बंद कर देते हैं। लीवर के टिश्यू प्रोटीन निर्माण, संक्रमण से लड़ने, ऊर्जा संचरण, रक्त के शुद्धिकरण और पाचन तंत्र मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का ऐसा भी कहना है कि लिवर सिरोसिस के मरीजों की इम्युनिटी एड्स के मरीजों की तुलना में अधिक कमजोर होती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लिवर सिरोसिस कितना खतरनाक बीमारी है। आइए, लिवर सिरोसिस के बारे में विस्तार से जानते हैं-
लिवर सिरोसिस के कारण
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि शराब का अत्यधिक सेवन, लीवर में फैट जमा होना और दीर्घकालीन हेपेटाइटिस बी और सी लिवर सिरोसिस के प्रमुख कारण हैं। आसान शब्दों में कहें तो अगर कोई व्यक्ति अत्यधिक शराब का सेवन करता है, तो उसे लिवर सिरोसिस की बीमारी हो सकती है। वहीं, अत्यधिक जंक फ़ूड खाने से भी लिवर सिरोसिस का खतरा रहता है।
लिवर सिरोसिस के लक्षण
-भूख न लगना
-कमजोरी
-अनिद्रा
-थकान
-दिल की धड़कन तेज होना
-नाक से रक्त निकलना
-सांस लेने में तकलीफ
-बेहोशी
-चक्कर आना
-उल्टी
-वजन कम होना
-शरीर का पीला होना
लिवर सिरोसिस से बचाव
लिवर सिरोसिस के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क कर तत्काल उपचार करवाएं। साथ ही इन चीजों का विशेष ध्यान रखें।
-शराब का अधिक सेवन न करें।
-जंक फूड खाने से परहेज करें।
-बढ़ते वजन को कंट्रोल करें।
-चाय बहुत कम पिएं।
-रोजाना एक्सरसाइज और योग जरूर करें।
-धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहें।
-चीनी का कम प्रयोग करें।
-रोजाना संतुलित आहार लें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।