क्या पुरुषों का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी आ सकता है पॉजिटिव? अगर हां, तो यह किस बात का होता है संकेत?
क्या आपने कभी सोचा है कि अगर पुरुष प्रेग्नेंसी टेस्ट लें तो क्या होगा? सीधा जवाब है कि वह टेस्ट नेगेटिव आएगा। लेकिन क्या हो अगर यह टेस्ट पॉजिटिव (Positive Pregnancy Test in Men) आ जाए? ऐसा कुछ मामलों में हो सकता है और यह काफी खतरनाक संकेत है जिसे मजाक में नहीं लेना चाहिए। आइए जानें इसका क्या मतलब हो सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर प्रेग्नेंसी टेस्ट को सिर्फ महिलाओं से जोड़ा जाता है। लेकिन सोचिए, अगर कोई पुरुष मजाक या सिर्फ यूं ही जिज्ञासा में आकर टेस्ट करे और रिजल्ट पॉजिटिव आ जाए तो (Positive Pregnancy Test in Male)? सुनने में यह अजीब लगता है, लेकिन कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है।
जी हां, और यह मजाक का नहीं, बल्कि गंभीर खतरे का संकेत है। आमतौर पर अगर कोई पुरुष प्रेग्नेंसी टेस्ट ले, तो उसे नेगेटिव आना चाहिए। लेकिन अगर किसी पुरुष का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव (Positive Pregnancy Test in Men) आ जाए, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि यह एक खतरनाक संकेत है। आइए जानें क्यों है यह खतरनाक और क्या जरूरी कदम उठाने चाहिए।
क्यों पुरुष का टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है?
प्रेग्नेंसी टेस्ट hCG (human chorionic gonadotropin) नाम के हार्मोन को डिटेक्ट करता है, जो महिलाओं में प्रेग्नेंसी के दौरान बनता है। पुरुषों में यह हार्मोन नहीं होता। लेकिन कुछ मामलों में, टेस्टिकुलर कैंसर या शरीर में बने ट्यूमर hCG पैदा कर सकते हैं। ऐसे में टेस्ट पॉजिटिव आना एक रेड फ्लैग है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
कितना खतरनाक है यह संकेत?
एक्सपर्ट मानते हैं कि पुरुषों का पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शुरुआती संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच कराना बेहद जरूरी है। देर करने पर बीमारी आगे बढ़ सकती है और जान के लिए खतरा बन सकती है।
पुरुषों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर बातचीत क्यों जरूरी है?
भारतीय समाज में अक्सर इनफर्टिलिटी का दोष महिलाओं पर मढ़ दिया जाता है। जबकि हकीकत यह है कि करीब आधे मामलों में पुरुष भी कारण होते हैं। हालांकि, पुरुषों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर चर्चा करना अब भी एक टैबू है। यही वजह है कि कई पुरुष समय पर जांच नहीं करवाते और समस्या गंभीर हो जाती है।
अच्छी रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए क्या करें?
कुछ साधारण बदलाव पुरुषों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ और पूरे स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं, जैसे-
- नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं- समय पर चेकअप गंभीर बीमारियों को रोक सकता है।
- स्मोकिंग और शराब से दूरी रखें- यह आदतें रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर बुरा असर डालती हैं।
- जेनिटल एरिया की साफ-सफाई रखें- सही हाइजीन से इन्फेक्शन से बचाव होता है।
- हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं- बैलेंस्ड डाइट, नियमित एक्सरसाइज और तनाव कम करना जरूरी है।
- सेफ सेक्स- यौन संक्रमण (STIs) से बचाव के लिए कंडोम या दूसरे फिजिकल बैरियर्स का इस्तेमाल करें और समय-समय पर टेस्ट करवाएं।
यह भी पढ़ें- पुरुषों को Infertility की ओर ले जा रहा तंबाकू का शौक, बचाव में काम आएगी एक्सपर्ट की सलाह
यह भी पढ़ें- Low Sperm Count की वजह से रह सकता है पिता बनने का सपना अधूरा, इन टिप्स से करें इस परेशानी से बचाव
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।