Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK में सामने आया खतरनाक वायरस! अभी तक नहीं है कोई वैक्सीन; यहां जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

    यूके में पहली बार वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus UK) पाया गया है। यह ब्रिटिश मच्छरों में पाया गया है जो मच्छरों के जरिए इंसानों में फैल सकता है। इस वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है। इसलिए इस वायरस से बचाव करना ही इससे सुरक्षित रहने का सबसे बेहतर तरीका है।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 28 May 2025 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    West Nile Virus: यूके में पहली बार सामने आया वेस्ट नाइल वायरस (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। West Nile Virus UK: एक तरफ जहां भारत और सिंगापुर, जैसे कोविड-19 के नए वेरिएंट की दहशत में हैं। वहीं United Kingdom की परेशानी की वजह एक दूसरा वायरस है। वहां की हेल्थ एजेंसी ने कनफर्म किया है कि यूके के मच्छरों में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus Outbreak) का जेनेटिक मटीरियल पाया गया है। आपको बता दें कि वेस्ट नाइल वायरस आमतौर पर पक्षियों में फैलता है, लेकिन कैरियर मच्छर के काटने से यह इंसानों और घोड़ों में भी फैल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूके में यह वायरस पहली बार पाया गया है और अभी वहां हालात सामान्य बने हुए हैं। लेकिन एहतियाती तौर पर वहां की स्वास्थ्य प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आमतौर पर यह वायरस यूरोप, अफ्रीका, मध्य पूर्वी देश और अमेरिका और एशिया व ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है।

    इस वायरस से इन्फेक्ट होने के बाद ज्यादातर लोगों में कोई लक्षण (West Nile Symptoms) नजर नहीं आते हैं, लेकिन कुछ लोगों में सामान्य फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। इस इन्फेक्शन से कोई गंभीर समस्या होने का खतरा काफी कम है, लेकिन एक प्रतिशत मरीजों में इसका खतरा रहता है। आइए जानें इसके आम लक्षण कैसे होते हैं और बचाव के क्या तरीके (West Nile prevention tips) हैं।

    यह भी पढ़ें: जानलेवा साबित हो सकता है 'डेंगू हेमरेजिक फीवर', जानें किन्हें है ज्यादा खतरा और कैसे करें बचाव

    वेस्ट नाइल वायरस के लक्षण कैसे होते हैं?

    • बुखार
    • सिरदर्द
    • मांसपेशियों में दर्द
    • मितली और उल्टी
    • डायरिया
    • छाती और पीठ पर रैश
    • लिम्फ नोड्स में सूजन
    • गले में खराश
    • आंखों में दर्द

    वेस्ट नाइल वायरस से कैसे बचें?

    वेस्ट नाइल वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है। इसलिए इससे बचने का एक ही तरीका है कि आप खुद को मच्छरों के काटने से बचाएं।

    • सुबह और शाम के वक्त घर में रहें, क्योंकि इस समय मच्छर ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
    • इंसेक्ट रिपेलेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें। बाहर निकलने से पहले मॉस्क्यूटो रिपेलेंट क्रीम का इस्तेमाल करें।
    • बाहर निकलते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनें, ताकि मच्छर काट न सकें।
    • घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। गमले, कूलर, पक्षियों के पानी की ट्रे आदि को रोज साफ करें।
    • शाम के समय घर के खिड़की-दरवाजे बंद कर दें, ताकि मच्छर घर में न आ सकें
    • रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें: गर्मी में कहीं बीमार न कर दे मच्‍छर, Chikangunya से खुद को बचाना है तो फॉलो करें ये ट‍िप्‍स

    Source: 

    Cleveland Clinic: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/10939-west-nile-virus