Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना जिम और डाइट के भी तेजी से होगा Weight Loss, बस खान-पान की 8 आदतों में कर लें सुधार

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 11:52 AM (IST)

    वजन कम करने के लिए हम काफी मेहनत करते हैं। कभी कोई नई डाइट आजमाते हैं तो कभी घंटों जिम में पसीन बहाते हैं लेकिन कभी अपनी खान-पान की आदतों पर ध्यान नहीं देते। अपनी खान-पान की आदतों में सुधार करके भी हम आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं। यहां हम ऐसी ही कुछ आदतों (Weight Loss Tips) के बारे में बताने वाले हैं।

    Hero Image
    वजन कम करने के लिए खान-पान में करें सुधार (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Easy Weight Loss Tips:  वजन कम करने के लिए लोग कितनी ही तरह की डाइट अपनाते हैं और जिम के चक्कर काटते हैं, लेकिन कैसे हो कि बिना किसी डाइट (Diet-free Weight Loss,) और जिम जाए भी आप आसानी से अपना वजन कम (Weight Loss Without Gym) कर सकें? जी हां, ऐसा बिल्कुल हो सकता है, लेकिन शर्त यही है कि आपको अपनी खान-पान की आदतों में कुछ सुधार करने पड़ेंगे। वजन बढ़ने की सबसे बड़ी वजह हमारी डाइट ही है। इसलिए इसमें सुधार करके ही आप आसानी से वेट लॉस (Eating Habits for Weight Loss) कर सकते हैं। हेल्दी डाइट और खाने-पीने के तरीके से न केवल वजन कम होता है, बल्कि पूरी सेहत दुरुस्त रहती है। आइए जानें उन जरूरी बदलावों के बारे में।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेट लॉस के लिए खान-पान में क्या-क्या बदलाव करने चाहिए?

    • प्रोसेस्ड फूड से दूर रहें- पैकेज्ड फूड आइटम्स में ज्यादा मात्रा में चीनी, नमक और अनहेल्दी फैट होता है। इनकी वजह से शरीर में फैट बढ़ने लगता है और मेटाबॉलिज्म भी धीमा हो जाता है। इसलिए इनकी जगह डाइट में ताजे फल, सब्जियां, अनाज और डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल करें।
    • फाइबर से भरपूर डाइट- फाइबर आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है, जिसके कारण आप कम खाते हैं। फल, सब्जियां, दालें और साबुत अनाज फाइबर के अच्छे स्रोत हैं। इन्हें अपनी डाइट का अहम हिस्सा बनाएं।
    • प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं- प्रोटीन मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है। मछली, चिकन, दालें, अंडे और दही प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं।
    • हेल्दी फैट खाएं- सभी प्रकार के फैट आपके लिए हानिकारक नहीं होते हैं। अनसेचुरेटेड फैट्स हेल्दी फैट्स होते हैं। एवोकाडो, नट्स, बीज और ऑलिव ऑयल हेल्दी फैट के अच्छे स्रोत हैं।
    • चीनी और शुगरी ड्रिंक्स से बचें- सोडा, जूस और अन्य मीठे ड्रिंक्स में ज्यादा मात्रा में कैलोरी होती है और ये वजन बढ़ाने का मुख्य कारण होते हैं।

    यह भी पढ़ें: Belly Fat घटाने के लिए अपना लें सुबह की कुछ खास आदतें, मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट की चर्बी

    • पानी ज्यादा पिएं- पानी न केवल आपको हाइड्रेटेड रखता है, बल्कि आपके मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाता है और बॉडी डिटॉक्स करता है। इसलिए कोशिश करें कि आप दिनभर में कम से कम 7-8 गिलास पानी पिएं।
    • छोटे-छोटे पोर्शन में खाएं- दिन में 5-6 बार थोड़ा-थोड़ा खाना खाएं। छोटे पोर्शन्स में खाना खाने से आपका मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है और आप ओवरईटिंग से भी बचते हैं। इसलिए एक बार में खूब सारा खाना न खाएं।
    • खाने को अच्छे से चबाएं- खाने को अच्छी तरह से चबाने से आपको खाने में ज्यादा समय लगता है और आप कम खाते हैं। साथ ही, अच्छी तरह से चबाया हुआ खाना पचाने में भी आसानी होती है, जिससे पाचन दुरुस्त रहता है।

    इन बातों का भी रखें ध्यान

    • घर का खाना खाएं- घर का बना खाना हमेशा बेहतर होता है, क्योंकि आप इसमें तेल, नमक और चीनी की मात्रा को नियंत्रित कर सकते हैं। साथ ही, ताजा और सफाई से बना हुआ खाना खाते हैं।
    • खाने पर फोकस करें- टीवी देखते हुए या फोन पर बात करते हुए खाना खाने से बचें। इससे आपके दिमाग को ठीक से पता नहीं चलता कि आप कितना खाना खा रहे हैं।
    • नियमित एक्सरसाइज करें- एक्सरसाइज करने के लिए जिम जाना जरूरी नहीं होता। आप घर पर भी हल्की-फुल्की एक्सरसाइज कर सकते हैं। इससे वजन कम करने में मदद मिलेगी।
    • तनाव कम करें- तनाव की वजह से वजन बढ़ सकता है। साथ ही, खाने की आदतों को भी बिगाड़ सकता है। इसलिए योग, मेडिटेशन और अन्य तनाव कम करने वाली एक्टिविटीज की प्रैक्टिस करें।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ एक्सरसाइज न करना या अनहेल्दी खाना ही नहीं, बल्कि इस एक कारण से भी बढ़ सकता है वजन

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।