रात में दिखता है इस कैंसर का एक संकेत, सिर्फ पुरुषों को बनाता है शिकार; इग्नोर करने की न करें गलती
प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला एक गंभीर रोग है जिसकी पहचान अक्सर देर से होती है। ऐसे में समय पर इसके इलाज के लिए जरूरी है कि इसके लक्षणों को सही समय पर पहचाना जाए। प्रोस्टेट कैंसर होने पर शरीर कई तरह के संकेत देता है। आइए जानते हैं इस कैंसर के ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। दुनियाभर में लाखों से हर साल इस बीमारी की चपेट में आते हैं और कई लोग इस वजह से अपनी जान तक गंवा देते हैं। कैंसर के कई प्रकार होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जो सिर्फ महिलाओं या सिर्फ पुरुषों को होते हैं। प्रोस्टेट कैंसर इन्हीं में से एक है, जो पुरुषों में होने वाला इस बीमारी का एक गंभीर प्रकार है।
यह पुरुषों में होने वाला एक आम कैंसर है, जिसकी पहचान अक्सर देर से होती है और कई बार इसकी पहचान देर से होने की वजह से व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इसके लक्षणों की पहचान की जाए, ताकि किसी भी गंभीर स्थिति को पहले से ही कंट्रोल किया जा सके। आइए एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार गोयल से जानते हैं प्रोस्टेट कैंसर के ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में।
यूरिन में खून आना
अगर आपकी यूरिन का रंग गुबाली या लाल नजर आ रहा है, तो इसके बिल्कुल भी हल्के मे लें। यूरिन में खून आना प्रोस्टेट कैंसर का एक प्रमुख और शुरुआती लक्षण हो सकता है। इसलिए इसके नजर आते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें कि भले ही आपको दर्द न हो या सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ हो, अगर यूरिन में ब्लड दिखाई दिया है, तो जांच करवाएं।
यूरिन करने में कठिनाई
अगर आपको पेशाब करते समय किसी तरह की असुविधा या परेशानी हो रही है, तो इसे अनदेखा न करें। यूरिन करने या ब्लैडर को खाली करने में होने वाली परेशानी प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकती है। दरअसल, यूरेथ्रा या जिस नली से आप पेशाब करते हैं, वह प्रोस्टेट से होकर गुजरती है। ऐसे में जैसे-जैसे प्रोस्टेट कैंसर बढ़ता है, यह उस नली को सिकोड़ सकता है और ब्लैडर से यूरिन निकलने में परेशानी होती है।
पेल्विक रीजन में दर्द
पेल्विस में दर्द या सनसनी जैसा महसूस होना भी प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकता है। जैसे-जैसे प्रोस्टेट कैंसर बढ़ता है, यह पेल्विस या मलाशय की दीवार की मांसपेशियों पर हमला करना शुरू कर सकता है। इससे आपको ऐसा लग सकता है जैसे आप किसी गेंद पर बैठे हैं और ऐसा प्रोस्टेट में सूजन के कारण हो सकता है।
बार-बार पेशाब आना
अगर आप रात में बार-बार यूरिन आ रही है, तो इसे सामान्य बिल्कुल भी न समझें। सिर्फ रात ही नहीं, अगर आपको दिन में भी कई बार यूरिन करनी पड़ रही है, तो यह प्रोस्टेट कैंसर की तरफ इशारा करता है।
यह भी पढ़ें- एसिडिटी और खट्टी डकाराें को मामूली समझने की न करें गलती, Stomach Cancer के हो सकते हैं शुरुआती संकेत
यह भी पढ़ें- महिलाओं से ज्यादा पुरुषों की जान लेता है कैंसर, डॉक्टर ने बताया- ये गलती साबित हो रही जानलेवा
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।