Prostate Cancer Early Signs: प्रोस्टेट कैंसर के ऐसे लक्षण, जिनको अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है!
Prostate Cancer Early Signs प्रोस्टेट कैंसर अक्सर उम्रदराज़ लोगों में या ऐसे लोगों में देखने को मिलता है जिनके परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है। हालांकि पिछले कुछ सालों में यह जानलेवा रोग युवाओं में भी देखा गया है। आइए जानें इसके लक्षणों के बारे में।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Prostate Cancer Early Signs: प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में प्रमुख कैंसर में से एक है। यह आमतौर पर 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों में होता है। हालांकि, हाल के सालों में युवा आबादी में भी प्रोस्टेट कैंसर के कई मामले देखे गए हैं। यह देखते हुए कि यह बीमारी कितनी घातक साबित हो सकता है, एक्सपर्ट्स निदान और उपचार में देर न करने की सलाह देते हैं।
अक्सर, प्रोस्टेट कैंसर के लक्षणों पर ध्यान नहीं या तो नज़रअंदाज कर दिया जाता है, जिससे कैंसर गंभीर चरण पर पहुंच जाता है। इसलिए प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानना ज़रूरी है ताकि इसे समय रहते पकड़ा जा सके।
क्या होता है प्रोस्टेट कैंसर?
प्रोस्टेट कैंसर एक जानलेवा स्थिति है, जो प्रोस्टेट में होती है। यह पुरुषों में अखरोट के आकार की एक छोटी ग्रंथि होती है, जो वीर्य का उत्पादन करने में मदद करती है, जो शुक्राणु को पोषण और परिवहन करती है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (एसीएस) के अनुसार, प्रोस्टेट कैंसर तब शुरू होता है जब प्रोस्टेट ग्रंथि में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होने लगती हैं।
प्रोस्टेट कैंसर कितने तरह के होते हैं?
- छोटी कोशिका कार्सिनोमा
- न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर
- ट्रांसिशनल सेल कार्सिनोमा
- सारकोमा
इनमें से एडेनोकार्सिनोमा सबसे ज़्यादा देखा जाता है।
प्रोस्टेट कैंसर के सबसे आम संकेत
क्योंकि प्रोस्टेट ग्लैंड ब्लेडर और यरेथ्रा के करीब होता है, इसलिए इस बात की संभावना ज़्यादा होती है कि व्यक्ति सभी लक्षणों में सबसे अधिक यूरिन से जुड़े संकेतों का अनुभव करे।
- पेशाब करने में दिक्कत या मुश्किल
- पेशाब करते वक्त जलन या दर्द महसूस करना
- रात में कई बार पेशाब आना
- पेशाब में खून आना
- सीमन में खून आना
- पेशाब पर कंट्रोल खो देना
- इरेक्टाइल डिसफंक्शन
- दर्दनाक स्खलन
जब कैंसर प्रोस्टेट के बाहर फैल जाता है तो क्या होता है
कई बार जब कैंसर का देर से निदान होने की वजह से इलाज में भी देर हो जाती है, को कैंसर प्रोस्टेट से आगे कई अंगों में फैल जाता है। जिसमें हड्डियां, लिम्फनोड्स शामिल हैं। ऐसे में इस तरह के लक्षण दिखते हैं:
- पैरों या कूल्हे के आसपास सूजन हो जाना
- कूल्हे, पैरों या पंजों में सुन या दर्द होना
- हड्डियों में लगातार दर्द या फिर जिससे फ्रेक्चर हो जाना
किन लोगों में होता है ज़्यादा ख़तरा?
बुढ़ापा, परिवार में कैंसर का इतिहास और मोटापा कुछ ऐसे रिस्क फैक्टर्स हैं, जो प्रोस्टेट कैंसर का कारण बनते हैं। साथ ही आपकी खराब लाइफस्टाइल भी ज़िम्मेदार हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।