Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्‍या होगा अगर एक साथ खाएंगे अखरोट और खजूर? सेहत को म‍िलेंगे इतने फायदे क‍ि हैरान हो जाएंगे आप

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 01:34 PM (IST)

    शरीर को सेहतमंद रखना है तो आपको अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट्स को जरूर शाम‍िल करना चाह‍िए। ये आपके शरीर को जरूरी पोषण प्रदान करते हैं। अगर आप सुबह-सुबह खजूर और अखरोट ( Walnuts And Dates Benefits) को एक साथ खा लेते हैं तो इसके चमत्‍कारी फायदे आप खुद महसूस करेंगे। ये पाचन को बेहतर बनाए रखता है। वजन को कंट्रोल करता है। इसके और भी फायदे हैं।

    Hero Image
    खजूर और अखरोट को एक साथ खाने के फायदे। (Image Credit- Feeepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। शरीर को स्‍वस्‍थ रखना है तो हेल्‍दी डाइट लेना बेहद जरूरी है। सर्दियों में सेहतमंद रहना चुनौती से भरा हाे सकता है। ऐसे में लोग हरी पत्‍तेदार सब्‍ज‍ियों, जूस, सूप और न जानें क्‍या-क्‍या अपनी डाइट में शाम‍िल करते हैं। इनसे आपको ढेरों फायदे भी म‍िलते हैं, लेक‍िन एक ऐसी चीज है ज‍िसे अगर सुबह के समय खा ल‍िया जाए तो आप दिनभर एनर्जेट‍िक रह सकते हैं। वो और कुछ नहीं बल्कि ड्राई फ्रूट्स हैं। सूखे मेवे हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। कई लोग सुबह-सुबह भीगे हुए बादाम खाना पसंद करते हैं तो कुछ काजू-बादाम-प‍िस्‍ता सब कुछ एक साथ खाते हैं। ये हमारे शरीर को जरूरी पोषण देते हैं। इससे हमारा शरीर फुर्तीला बनता है और हम दिनभर ऊर्जावान महसूस करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको अखरोट और खजूर (Dates And Walnuts Health Benefits) को एक साथ खाने के फायदे बताने जा रहे हैं। अगर आप इसे एक साथ खाते हैं तो कई बीमारी के खतराें को कम क‍िया जा सकता है। ये खाने में भी बेहद स्‍वाद‍िष्‍ट लगते हैं। आइए इनके फायदों (Nutritional Benefits Of Walnuts And Dates) के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    खजूर से होने वाले फायदे

    खजूर में फाइबर, पोटैशियम, और विटामिन बी 6 भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसे खाने से हमें तुरंत ऊर्जा मि‍लती है। ये हमारी हड्ड‍ियों और मसल्‍स को मजबूत बनाते हैं। खजूर में पोटैशियम का लेवल बहुत ही हाई होता है जो ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार होता है। इसके अलावा खजूर में मौजूद फाइबर डाइजेशन को बेहतर बनाते हैं। कब्‍ज जैसी समस्‍या से भी राहत दिलाने में ये मददगार है।

    यह भी पढ़ें: Benefits Of Dry Fruits: रोजाना जरूर खाएं ड्राई फ्रूट्स, दो गुना तेज हो जाएगा दिमाग

    अखरोट खाने के फायदे

    अखरोट में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एस‍िड्स, व‍िटाम‍िन ई, एंटीऑक्‍सीडेंट्स और मैग्नीशियम जैसे जरूर पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। ये दिमाग को हेल्‍दी रखते हैं। इसकाे खाने से हमारा दिल भी सेहतमंद रहता है। इनमें मौजूद तत्‍व आपको जवां बनाए रखते हैं। अखरोट में फाइबर भी अच्‍छी मात्रा में पाए जाते हैं ज‍िससे डाइजेशन बेहतर होता है और पाचन तंत्र भी मजबूत बनता है। अखरोट खाने से आपको भूख भी कम लगती है। इस वजह से ये वजन कम करने के ल‍िए भी आदर्श माना गया है।

    अखरोट-खजूर एक साथ खाने के फायदे

    अखरोट और खजूर को एक साथ खाने से हमें ऊर्जा बढ़ाने, मसल्‍स स्‍ट्रॉन्‍ग बनाने और दिल को सेहतमंद रखने में मदद मि‍लती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स हमें जवां रखते हैं। अगर हम रोजाना खजूर और अखरोट को एक साथ खाने की आदत डाल लेते हैं तो इससे रोग प्रत‍िरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इससे कई बीमार‍ियों से बचाव करने में मदद म‍िलती है। कुल म‍िलाकर ये न केवल आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करेगा बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी सुधारने में मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें: खाली पेट भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स खाने के हैं ढेरों फायदे, पाचन बेहतर होने के साथ ही इम्युनिटी भी होती है बूस्ट

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।