Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 6 संकेत बताते हैं हेल्दी नहीं हाे रहे आपके Periods, नजरअंदाज करने पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    हर महीने पीरियड्स आना महिलाओं के जीवन का एक हिस्सा है लेकिन ये 6 संकेत बताते हैं कि आपके पीरियड्स हेल्दी नहीं हो रहे हैं। इन्हें नजरअंदाज करने से हार्मोनल असंतुलन पीसीओएस जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए समय पर डॉक्टर से सलाह लेना भी जरूरी हो जाता है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 09 May 2025 09:45 AM (IST)
    Hero Image
    अनहेल्‍दी पीर‍ियड्स हाेने पर नजर आते हैं ये संकेत। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। महिलाओं को हर महीने पीरियड्स हाेते हैं। इस दौरान उन्‍हें भयंकर दर्द से गुजरना पड़ता है। जब वह गर्भ धारण करती है तो 9 महीने उसके शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं। इस कारण भी कई दिक्कतें होती हैं। हालांक‍ि हर महीने होने वाले पीरियड्स की बात करें तो ये वो समय होता है जब औरतों को पेट दर्द और ऐंठन, सिर दर्द, ब्लोटिंग और कमर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार तो पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं। ये असामान्य बदलाव शरीर में किसी समस्या का संकेत हो सकते हैं। इन्हें ही अनहेल्दी पीरियड्स कहा जाता है। आज हम आपको कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अनहेल्दी पीरियड्स की ओर इशारा करते हैं। इन्हें नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से-

    बहुत ज्यादा या बहुत कम ब्लीडिंग

    अगर आपके पीरियड्स में ब्लीडिंग बहुत ज्यादा या कम होती है तो ये अनहेल्दी पीरियड्स का संकेत हो सकता है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे हार्मोनल असंतुलन, थाइरॉइड की समस्या या फिर यूटेराइन फाइब्रॉयड या पॉलीप्स। इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। 

    अधिक दर्द होना

    पीरियड्स के दौरान बर्दाश्त करने लायक दर्द होना तो सामान्य होता है, लेकिन अगर आपको असहनीय पेट या पीठ दर्द हो रहा है तो ये चिंता का विषय हो सकता है। एंडोमेट्रियोसिस, पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज या यूटेरिन फाइब्रॉयड का संकेत हो सकता है। 

    अनियमित मासिक धर्म

    अगर आपके पीरियड्स समय से नहीं आते हैं तो ये हार्मोनल असंतुलन का संकेत हो सकता है। ऐसे में पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम), थाइरॉइड डिसऑर्डर, तेजी से वजन बढ़ना या घटना और तनाव की समस्या हो सकती है। 

    पीरियड्स के बीच स्पॉटिंग या ब्लीडिंग

    अगर आपके पीरियड्स के बीच अचानक ब्लीडिंग होती है या स्पॉटिंग देखने को मिलती है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे हार्मोनल गर्भनिरोधक का साइड इफेक्ट, यूटेराइन या सर्वाइकल इंफेक्शन या फिर गर्भाशय की कोई गड़बड़ी।

    यह भी पढ़ें: दिमाग की नसें ब्लॉक होने पर शरीर देता है 5 गंभीर संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

    रंग और गंध में बदलाव

    पीरियड्स का रंग हल्का लाल से लेकर गहरा भूरा तक हो सकता है, लेकिन अगर ब्लड का रंग काला या बहुत बदबूदार हो, तो यह इंफेक्शन या अन्य समस्या का संकेत हो सकता है।

    पीरियड्स बहुत लंबे समय तक चलना

    अगर ब्लीडिंग 7 दिन से ज्यादा चलती है, तो इसे भारी मासिक धर्म (menorrhagia) कहा जाता है और इसका इलाज जरूरी है।

    क्या करें?

    • हर महीने पीरियड्स की तारीख और मात्रा नोट‍िस करें।
    • हेल्‍दी डाइट लें।
    • एक्सरसाइज करें।
    • ज्‍यादा दर्द या अनियमितता होने पर डॉक्टर से मिलें।
    • सेल्फ मेडिकेशन से बचें।

    यह भी पढ़ें: क्‍या प्रेग्‍नेंसी में आम है ब्रेस्‍ट पर होने वाली खुजली? डॉक्‍टर से जानें कारण और बचाव के तरीके

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।