Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर से बैड Cholesterol आउट करने में हल्दी और तुलसी ये 2 चीजें हैं बेहद फायदेमंद, ऐसे करें इनका इस्तेमाल

    Updated: Fri, 17 May 2024 08:08 AM (IST)

    कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना हार्ट के लिए एक खतरनाक संकेत है। कोलेस्ट्रॉल पाचन विटामिन डी और कुछ हार्मोन्स के लिए जरूरी होता है लेकिन शरीर में जब इसकी मात्रा ज्यादा हो जाती है तो कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती है। हालांकि खानपान एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल में कुछ बदलावोें से इसे काफी हद तक कंट्रोल में रखा जा सकता है।

    Hero Image
    शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल आउट करने में हल्दी और तुलसी है बेहद असरदार

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आपकी शरीर को हार्मोन, विटामिन डी और डाइजेशन में मदद करने वाले तत्व बनाने के लिए कोलेस्ट्रॉल की जरूरत होती है। वैसे तो बॉडी अपनी जरूरत के हिसाब से कोलेस्ट्रॉल बना लेती है, लेकिन आप जो खाना खाते हैं, उससे भी शरीर को एक्स्ट्रा कोलेस्ट्रॉल मिलता है। सबसे अच्छी बात है कि बॉडी में इस एक्स्ट्रा कोलेस्ट्रॉल को हटाने का सिस्टम होता है, लेकिन जब इसकी मात्रा हद से ज्यादा बढ़ जाती है, तो ये सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। खून में बहुत ज्यादा कोलेस्ट्रॉल की मात्रा दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा को बढ़ा सकती है क्योंकि कोलेस्ट्रॉल धमनियों की दीवारों पर जमने लगता और इससे प्लाक बनते हैं। यह प्लाक धमनियों को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे ब्लड के सर्कुलेशन में बाधा आती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलेस्ट्रॉल को आसानी से डाइट व एक्सरसाइज की मदद से कम किया जा सकता है, साथ ही इसमें कुछ हर्ब्स और मसाले भी कर सकते हैं इसमें आपकी मदद। तुलसी और हल्दी ये दो चीजें बेहद फायदेमंद है बैड कोलेस्ट्रॉल को शरीर से आउट करने के लिए।  

    हल्दी का ऐसे करें इस्तेमाल

    • शरीर के बैड कोलेस्ट्रॉल को आउट करने के लिए एक गिलास पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर इसे अच्छे से मिक्स करे और पी लें। 
    • हल्दी वाला दूध पीने से भी बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है। साथ ही इम्युनिटी भी बढ़ती है। 
    • हल्दी की चाय भी कोलेस्ट्रॉल कम करने में है बेद असरदार। हल्दी की चाय बनाने के लिए एक कप पानी में एक चुटकी हल्दी, छोटा सा अदरक का टुकड़ा और काली मिर्च डालकर अच्छे से उबाल लें, फिर इसे पिएं।

    ये भी पढ़ेंः- सेहत से लेकर खूबसूरती बढ़ाने तक, जानें हल्दी वाला दूध पीने के हैरान करने वाले फायदे

    तुलसी का ऐसे करें इस्तेमाल

    रोजाना सुबह गर्म पानी में 8 से 10 तुलसी की पत्तियां डालकर उबालें और इसे पिएं। स्वाद के लिए इसमें नींबू या शहद भी मिला सकते हैं। 

    तुलसी की पत्तियों को चबाने से भी कोलेस्ट्रॉल कम होता है और बॉडी डिटॉक्स होती है। 

    ये भी पढ़ेंः- ज्यादा चीनी खाना पड़ सकता है आपके स्वास्थ्य पर भारी, जानें कैसे पहुंचा सकता है सेहत को नुकसान