Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon Detox Drink: बारिश के मौसम में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए ट्राई करें ये 4 मॉनसून ड्रिंक्स

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Fri, 07 Jul 2023 10:23 AM (IST)

    Monsoon Detox Drink मानसून सीजन में सेहतमंद रहना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। एक तरफ खूबसूरत मौसम तरह-तरह की डिशेज ट्राई करने के लिए प्रोत्साहित करता है तो वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इसलिए इस सीजन में कुछ डिटॉक्स ड्रिंक्स को डाइट में शामिल करने से आप खुद को हेल्दी रख सकते हैं।

    Hero Image
    बारिश के मौसम में पिएं ये डिटॉक्सीफाइंग ड्रिंक

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Monsoon Detox Drink: बरसात का मौसम अपने साथ कई तरह की सेहत संबंधी समस्याएं लेकर आता है। इस दौरान अगर इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग न हो या शरीर को अंदर से गर्म न रखा जाए, तो व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ सकता है। वहीं, कुछ लोग खुद को ऐसी स्थिति से बचाने के लिए बार-बार चाय पीते हैं। ऐसा करना आनंददायक हो सकता है, लेकिन सेहत के लिए यह काफी हानिकारक होते हैं। ऐसे में हेल्दी डिटॉक्स ड्रिंक्स आपकी मदद कर सकते हैं। यह शरीर को अंदर से साफ करके पोषण देते हैं, जिससे इम्युनिटी भी मजबूत होती है। आइये जानते हैं ऐसे ही डिटॉक्स ड्रिंक्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून में हेल्दी रहने के लिए क्या करें?

    1. अदरक नींबू की चाय

    यह एक क्लासिक डिटॉक्स ड्रिंक है, जो न केवल स्वादिष्ट है बल्कि बेहद फायदेमंद भी है। अदरक में सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो डाइजेशन को शांत करने और सूजन से राहत दिलाने में मदद करते हैं। दूसरी ओर, नींबू विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है।

    2. हल्दी लाटे

    हल्दी अपने शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट और सूजन-रोधी गुणों के लिए जानी जाती है। हल्दी लाटे को गोल्डन मिल्क भी कहा जाता है, जिसमें हल्दी को दालचीनी और अदरक जैसे अन्य गर्म मसालों के साथ मिलाते हैं। यह ड्रिंक मानसून सीजन के लिए न केवल आरामदायक है बल्कि इम्युनिटी बढ़ाने में भी मददगार है। इसके अलावा शरीर में सूजन को कम करने में भी मदद करता है।

    3. ग्रीन स्मूदी

    बरसात के मौसम में ग्रीन स्मूदी को डेली डाइट में शामिल करना सेहत के लिए चमत्कारी साबित हो सकता है। केले, अनानास या आम जैसे फलों के साथ मुट्ठी भर हरी पत्तेदार सब्जियां, जैसे पालक या केल, मिलाएं। ताज़ा स्वाद के लिए इसमें नारियल पानी या बादाम का दूध मिलाएं। यह ड्रिंक विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो इसे एक बेहतरीन डिटॉक्सीफाइंग ऑप्शन बनाता है।

    4. हर्बल इन्फ्यूजन

    बरसात के मौसम में बॉडी डिटॉक्स के लिए हर्बल टी और इन्फ्यूजन एक बढ़िया ऑप्शन है। कैमोमाइल टी दिमाग को शांत करने और बेहतर नींद को बढ़ावा देने में मदद करती है, जबकि पेपरमिंट चाय डाइजेशन में मददगार है और ताजगी का एहसास दिलाती है। बिछुआ चाय, डेंडिलियन रूट टी या हिबिस्कस टी जैसे अन्य विकल्प भी इसमें फायदेमंद हैं।

    डिटॉक्सीफाइंग ड्रिंक के साथ यह भी याद रखें कि हाइड्रेटेड रहना पूरे साल जरूरी है। इसलिए बारिश के मौसम में भी पानी पीते रहना चाहिए।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic Credit: Freepik