Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम नहीं है हर पल रहने वाली थकान, Heart Failure का संकेत भी हो सकते हैं नॉर्मल लगने वाले ये 5 लक्षण

    दिल हमारे शरीर का सबसे अहम अंग होता है जो शरीर के सभी हिस्सों तक खून पहुंचाने में मदद करता है। हालांकि कई वजहों से हमारा दिल बीमार होने लगता है। इन दिनों दिल से जुड़ी कई समस्याएं परेशानी का कारण बनती हैं। Heart Failure इन्हीं में से एक है। आइए जानते हैं इसके कुछ वॉर्निंग साइन्स (Heart Failure Warning Signs)।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    दिल से जुड़ी गंभीर समस्या है हार्ट फेलियर (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सिर्फ इश्क, मोहब्बत और प्यार ही नहीं, दिल के दर्द की और भी कई वजह होती हैं। आपकी खराब आदतों की वजह से भी बीमार हो सकता है। इन दिनों दिल से जुड़ी बीमारियों (Hidden Heart Disease Symptoms) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर लोग हार्ट अटैक (Heart Weakness Signs) और हार्ट ब्लोकेज के लिए बारे में भी बात करते हैं, लेकिन हार्ट फेलियर भी दिल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जिसे लोग आमतौर पर नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हार्ट फेलियर के कारण और इसके कुछ वॉर्निंग साइन्स (Heart Failure Warning Signs) के बाद-

    हार्ट फेलियर के कारण

    हार्ट फेलियर दिल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जो तब होती है, जब कोई चीज दिल की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाती है या हार्ट को प्रभावी ढंग से पंप करने की इसकी क्षमता को कम कर देती है। आमतौर पर ऐसा कोरोनरी आर्टरी डिजीज के कारण होता है, लेकिन फॉल्टी हार्ट वॉल्व, लंबे समय तक हाई ब्लड प्रेशर या आनुवांशिक बीमारी भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती है। इसके कुछ लक्षण शरीर में पहले ही नजर आने लगते हैं। आइए जानते हैं हार्ट फेलियर के कुछ वॉर्निंग साइन्स-

    यह भी पढ़ें-  लंच में आप भी करते हैं इन चीजों को खूब शामिल, तो भूल ही जाइए वजन कम करने का सपना

    थकान

    अगर आपको अक्सर थकान महसूस होती है, जो यह हार्ट फेलियर का संकेत हो सकता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब दिल शरीर को एनर्जी पहुंचाने के लिए के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन वाला खून पंप नहीं कर पाता है, तो यह थकान की वजह बन जाता है।

    काम करने की क्षमता में कमी

    हार्ट फेलियर वाले लोग अक्सर रोजमर्रा के अपने सामान्य कार्यों को करने में असमर्थ होते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे आसानी से थक जाते हैं और थोड़ी-सी मेहनत करने पर उन्हें सांस लेने में कठिनाई होती है।

    कंजेशन

    कंजेशन भी हार्ट फेलियर का एक संकेत हो सकता है। फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा होने से खांसी, घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।

    एडेमा या टखने की सूजन

    जब हार्ट इस्तेमाल किए गए खून को निचले छोरों से वापस लाने के लिए पर्याप्त पंपिंग नहीं पाता, तो तरल पदार्थ टखनों, पैरों, जांघों और पेट में जमा हो सकता है। इन हिस्सों में तरल पदार्थ जमने की वजह से तेजी से वजन बढ़ने लगता है।

    सांस की तकलीफ

    फेफड़ों में तरल पदार्थ के कारण खून में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड का ताजा ऑक्सीजन से आदान-प्रदान करना ज्यादा कठिन हो जाता है। ऐसे में लेटते समय सांस लेना भी कठिन हो सकता है।

    Source

    • Harvard Health Publishing: https://www.health.harvard.edu/heart-health/5-warning-signs-of-early-heart-failure

    यह भी पढ़ें-  रोज की 10 आदतें धीरे-धीरे कर देती हैं याददाश्त कमजोर, सुधार नहीं किया तो मलते रह जाएंगे हाथ