Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Liver Disease का संकेत हो सकते हैं स्किन में नजर आने वाले 4 बदलाव, नजरअंदाज करने की न करें गलती

    क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी स्किन आपके शरीर के अंदरूनी हाल के बारे में कितना कुछ बता सकती है? अक्सर हम त्वचा पर होने वाले छोटे-मोटे बदलावों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन कई बार ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं। खासकर अगर आपके लिवर में कोई समस्या है तो उसके लक्षण (Liver Disease Skin Symptoms) आपकी त्वचा पर भी दिखाई दे सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 07 Jun 2025 01:23 PM (IST)
    Hero Image
    Liver Disease की ओर इशारा करते हैं त्वचा में नजर आने वाले 4 बदलाव (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लिवर हमारे शरीर का वो 'साइलेंट वर्कर' है जो बिना रुके, लगातार हमारे खून को साफ करता है, खाना पचाता है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। सोचिए, अगर यही 'साइलेंट वर्कर' बीमार पड़ जाए, तो क्या होगा? इसके लक्षण (Liver Disease Skin Symptoms) अक्सर हल्के दिखते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें पहचानना सीख जाएं, तो बड़ी मुश्किल से बच सकते हैं। आइए जानते हैं त्वचा पर दिखने वाले ऐसे 4 अहम बदलावों (Signs Of Liver Problems On Skin) के बारे में, जिन्हें आपको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Saurabh Sethi (@doctor.sethi)

    पीलिया

    यह लिवर की बीमारी का सबसे आम और आसानी से पहचाना जाने वाला संकेत है। जब लिवर पित्त को ठीक से प्रोसेस नहीं कर पाता, तो शरीर में बिलीरुबिन नाम का एक पीला पदार्थ जमा होने लगता है। इसी वजह से आपकी त्वचा, नाखून और आंखों का सफेद हिस्सा पीला दिखाई देने लगता है। अगर आपको अचानक अपनी त्वचा और आंखों में पीलापन दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    स्पाइडर एंजियोमा

    ये त्वचा पर दिखने वाले छोटे, लाल रंग के निशान होते हैं, जिनके बीच में एक केंद्रीय बिंदु होता है और उससे पतली-पतली नसें मकड़ी के जाले की तरह फैली होती हैं। ये आमतौर पर चेहरे, गर्दन, छाती और बाजुओं पर दिखाई देते हैं। लिवर खराब होने पर शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे ये स्पाइडर एंजियोमा बनने लगते हैं। अगर आपको ऐसे कई निशान दिखाई दें, तो इसे हल्के में न लें।

    यह भी पढ़ें- लिवर की दुश्मन बन सकती है आपकी पसंदीदा Boba Tea, डॉक्टर ने बताईं 3 चौंकाने वाली वजहें

    पाल्मर एरिथेमा

    क्या आपकी हथेलियां सामान्य से ज्यादा लाल दिखती हैं, खासकर हथेलियों के किनारे और उंगलियों के नीचे का हिस्सा? अगर हां, तो बता दें कि इसे पाल्मर एरिथेमा कहते हैं। लिवर की बीमारी में, बल्ड वेसल्स के फैलाव के कारण ऐसा हो सकता है। यह भी लिवर के काम में गड़बड़ी का एक संकेत हो सकता है, जिस पर ध्यान देना जरूरी है।

    स्किन इचिंग

    अगर आपको लगातार और इचिंग हो रही है, खासकर रात में और इसके लिए कोई खास वजह नहीं दिख रही है (जैसे एलर्जी या सूखापन), तो यह लिवर की समस्या का संकेत हो सकता है। लिवर की बीमारी में पित्त लवण त्वचा के नीचे जमा हो सकते हैं, जिससे खुजली होती है। कई बार खुजली इतनी तेज होती है कि नींद भी हराम हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- आप भी खूब खा रहे हैं ये 3 चीजें, तो हो जाएंगे Fatty Liver का शिकार, आज ही कर दें डाइट से बाहर