Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरों की मांसपेशियों को बनाना है हेल्दी और मजबूत, तो अपनाएं ये तरीके; फिट रहेगी पूरी बॉडी

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:03 PM (IST)

    स्ट्रॉन्ग और हेल्दी पैर न केवल बेहतर चलने-फिरने में मदद करते हैं बल्कि फिजिकल बैलेंस बनाए रखने में भी सहायक होते हैं। ऐसे में पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए स्क्वाट लंजेस कैल्फ रेज स्टेयर क्लाइंबिंग साइक्लिंग स्ट्रेचिंग प्रोटीन युक्त आहार हाइड्रेशन और अच्छी नींद को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। ये आदतें मांसपेशियों की ताकत फ्लेक्सिबिलिटी और सहनशक्ति बढ़ाती हैं जिससे आपके पैर मजबूत बनते हैं।

    Hero Image
    इन तरीकों से बनाएं पैरों को मजबूत (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पैरों की मांसपेशियां हमारे शरीर का आधार होती हैं, जो चलने, दौड़ने, बैलेंस बनाए रखने और डेली रूटीन की एक्टिविटीज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। लेकिन अक्सर लोग केवल ऊपरी शरीर की फिटनेस पर ध्यान देते हैं और पैरों को नजरअंदाज कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर कमजोर पैर थकान और दर्द का कारण बनते हैं। अगर आप अपने पैरों को मजबूत और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो आपको सही व्यायाम, पोषण और जीवनशैली अपनाने की जरूरत है। यहां कुछ बेहतरीन तरीके बताए गए हैं, जो आपकी पैरों की मांसपेशियों को मजबूती और लचीलापन प्रदान करेंगे। तो आइए जानते हैं इनके बारे में-

    यह भी पढ़ें- हमारे शरीर में अहम भूम‍िका न‍िभाते हैं Muscles, इन 3 तरीकों से इन्‍हें बनाएं मजबूत

    स्क्वाट और लंजेस

    स्क्वाट और लंजेस सबसे प्रभावी एक्सरसाइज हैं, जो आपकी जांघों, हिप्स और पिंडलियों की मांसपेशियों को मजबूत बनाती हैं। ये एक्सरसाइज मांसपेशियों की सहनशक्ति बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें टोन भी करते हैं।

    कैल्फ रेज

    अगर आपकी पिंडलियों में कमजोरी आ रही है या आपको जल्दी थकान महसूस होती है, तो कैल्फ रेज़ एक्सरसाइज करें। यह आसान व्यायाम पैरों की लोअर मसल्स को एक्टिवेट करता है और उन्हें मजबूती देता है।

    सीढ़ियां चढ़ना अपनाएं

    सीढ़ियां चढ़ना एक बेहतरीन कार्डियो और मसल-बिल्डिंग एक्सरसाइज है। यह न केवल आपकी टांगों की मांसपेशियों को मजबूत करता है, बल्कि आपके बैलेंस और स्टैमिना को भी बढ़ाता है।

    साइक्लिंग और जॉगिंग

    साइक्लिंग और जॉगिंग पैरों के लिए सबसे बेस्ट एक्सरसाइज में से एक हैं। ये एक्सरसाइज न केवल पैरों को टोन करते हैं बल्कि लोअर बॉडी की मांसपेशियों को मजबूती भी देते हैं।

    प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें

    मांसपेशियों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना जरूरी है। दूध, दही, दालें, नट्स, अंडे और हरी सब्जियों का सेवन पैरों की मांसपेशियों की ग्रोथ और रिकवरी में सहायक होता है।

    स्ट्रेचिंग और योग से लचीलापन बढ़ाएं

    योग और स्ट्रेचिंग न केवल मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं, बल्कि उन्हें लचीला भी रखते हैं। वीरभद्रासन, वृक्षासन और ताड़ासन जैसे योगासन पैरों की मजबूती और संतुलन बढ़ाने में मदद करते हैं।

    हाइड्रेशन बनाए रखें

    पर्याप्त मात्रा में पानी पीना शरीर की मांसपेशियों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है। यह मांसपेशियों में क्रैंप और थकान को रोकने में मदद करता है।

    पर्याप्त आराम और नींद लें

    मांसपेशियों की मरम्मत और विकास के लिए नींद बहुत जरूरी है। रोजाना 7-8 घंटे की गहरी नींद लेने से मांसपेशियों की रिकवरी बेहतर होती है और वे मजबूत बनती हैं।

    यह भी पढ़ें- कहीं आपको भी तो नहीं नसों से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी? डॉक्टर बोले, '5 संकेत न कभी करें नजरअंदाज'

    comedy show banner
    comedy show banner