Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दि‍यों में Digestion को दुरुस्‍त रखने में मदद करेंगे ये टिप्‍स, मिलेंगे और भी कई फायदे

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 05:17 PM (IST)

    सर्दियों में पाचन को दुरुस्त रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको कुछ सामान्य सावधानियों का पालन करने की जरूरत होती है। जैसे चार से पांच लीटर पानी पीना हल्का भोजन शारीरिक गतिविधियां और प्रोबायोटिक आहार के माध्यम से आप अपने पाचन तंत्र को सर्दियों में भी स्वस्थ रख सकते हैं। साथ ही आप योगा और व्यायाम भी कर सकते हैं।

    Hero Image
    सर्दी के दिनों में पाचन काे दुरुस्‍त रखने के टिप्‍स।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सर्दियों का मौसम कई लोगों के लिए पसंदीदा होता है। इस दौरान लोग तरह-तरह के व्‍यंजनों का स्‍वाद लेना पसंद करते हैं। हालांक‍ि इस मौसम में सेहत का कुछ ज्‍यादा ही ख्‍याल रखना पड़ता है। क्‍योंक‍ि स्वास्थ्य के प्रति जरा सी लापरवाही डाइजेशन पर बुरा असर डाल सकती है। सर्दी के दिनों में फिजिकल एक्‍ट‍िव‍िटीज कम हो जाती है। जिससे खाने को पचाने में समस्‍या होती है। आज हम आपको ठंड में पाचन को दुरुस्‍त रखने के जरूरी टिप्‍स देने जा रहे हैं। अगर आप इसे फॉलो करेंगे तो भी कब्‍ज जैसी समस्‍या से मुक्‍त रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाने के बाद वॉक करें

    खाना खाने के तुरंत बाद बैठना या सोना नहीं चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो ये पाचन के लिए नुकसानदायक है। आप भोजन करने के बाद कम से कम 10 मिनट तक वॉक जरूर करें। जिससे भोजन आसानी से पच सके। इससे पेट में गैस की समस्या भी कम होती है और पाचन तंत्र सुचारू रूप से काम करता है।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में पाचन संबंधी समस्याओं से बचाएंगे ये योगासन, आप भी बना लें अपने रूटीन का हिस्सा

    गुनगुना पानी पिएं

    सर्दी के दिनों में लोग कम पानी पीते हैं। लेक‍िन ऐसा करने से आपका डाइजेशन बिगड़ सकता है। इसलिए दिनभर में पर्याप्त मात्रा में गुनगुना पानी पिएं। यह न केवल आपके पाचन को बेहतर बनाएगा बल्कि शरीर से विषाक्त पदार्थों को भी बाहर निकालेगा।

    मौसमी सब्जियां खाएं

    सर्दियों में मिलने वाली सब्जियां स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती हैं। ये डाइजेशन की समस्या को भी दूर करती हैं। इन सब्जियों को खाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। सर्दियों में आप साग, पालक, मेथी, बथुआ, शलजम और शकरकंद काे अपनी डाइट का हिस्‍सा बना लें।

    ऑयली खाने से बचें

    सर्दियों में हमें कुछ चटपटा मसालेदार खाने का मन करता है। लेकिन इससे डाइजेशन ब‍िगड़ सकता है। इसलिए हमें इनसे बचना चाहिए। आप हल्का और संतुलित भोजन जैसे खिचड़ी, दलिया, या सूप ले सकते हैं।

    योग और व्यायाम करें

    सर्दियों में शारीरिक गतिविधियों में कमी आ जाती है, जो पाचन तंत्र पर असर डाल सकती है। योग और हल्की कसरत न केवल शरीर को गर्म रखती है, बल्कि पाचन तंत्र को सक्रिय रखने में भी सहायक होती हैं।

    खाने में घी को करें शामिल

    ठंड के दिनों में घी को अपनी डाइट का हिस्‍सा बना लेना चाहिए। इससे इम्युनिटी मजबूत होगी। साथ ही कब्ज की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। घी हार्मोन को संतुलित करने और स्वस्थ कोलेस्ट्रॉल को बनाए रखने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें: Winter Health Tips: संतुलित भोजन और व्यायाम से सर्दियों को बनाएं सेहत का मौसम