सिर और गले का कैंसर होने पर दिखते हैं ये लक्षण, इग्नोर करने की गलती पड़ सकती है भारी
हर साल 27 जुलाई को World Head and Neck Cancer Day मनाया जाता है। सिर और गर्दन का कैंसर मुंह गले नाक साइनस जैसे हिस्सों में होता है। इसका अगर वक्त पर पता लग जाए तो इलाज सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। आइए जानें हेड और नेक कैंसर के शुरुआती लक्षण (Head and Neck Cancer Signs) कैसे होते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। इनमें सिर और गर्दन भी शामिल हैं। हेड और नेक कैंसर(Head and Neck Cancer) के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 27 जुलाई को वर्ल्ड हेड एंड नेक कैंसर डे (World Head and Neck Cancer Day) मनाया जाता है।
यह कैंसर में शरीर के अलग-अलग हिस्सों जैसे मुंह, गला, नाक, साइनस, स्लाइवरी ग्लैंड्स और गर्दन में हो सकता है। इसके कुछ शुरुआती लक्षणों (Head and Neck Cancer Symptoms) की मदद अगर समय पर इसकी पहचान कर ली जाए, तो इससे बचा जा सकता है। आइए जानें हेड और नेक कैंसर के लक्षण कैसे होते हैं।
गले और मुंह से जुड़े लक्षण
- गले में लगातार खराश जो ठीक नहीं होती।
- निगलने में दर्द या तकलीफ (डिस्फेजिया)।
- आवाज में बदलाव (भारीपन या कर्कशता)।
- मुंह या जीभ पर घाव जो ठीक नहीं होते।
- मुंह में सफेद या लाल धब्बे (ल्यूकोप्लाकिया या एरिथ्रोप्लाकिया)।
यह भी पढ़ें- सिर्फ स्मोकिंग या शराब ही नहीं, इन वजहों से भी युवाओं में बढ़ रहे Head and Neck Cancer के मामले
कान और नाक से जुड़े लक्षण
- लगातार कान में दर्द या बार-बार कान का इन्फेक्शन।
- नाक से खून आना या लगातार बंद नाक।
- साइनस में दर्द जो एंटीबायोटिक्स से भी न ठीक हो।
चेहरे और गर्दन में असामान्य बदलाव
- गर्दन या जबड़े में गांठ जो बढ़ती जाए।
- चेहरे या गर्दन में सूजन (जिससे डेंचर ढीले पड़ने लगें)।
- दांतों में दर्द या दांत ढीले होना (बिना किसी दंत समस्या के)।
दूसरे वॉर्निंग साइन्स
- थूक या लार में खून आना।
- सांस लेने या बोलने में तकलीफ।
- वजन का अचानक कम होना।
कब डॉक्टर से संपर्क करें?
अगर ऊपर बताए गए लक्षण अगर 2-3 हफ्ते से ज्यादा बने रहें, तो तुरंत डॉक्टर से कॉन्टेक्ट करें। शुरुआती स्टेज में पहचान होने से इलाज आसान होता है।
हेड और नेक कैंसर से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
- तंबाकू और शराब से परहेज करें।
- HPV वैक्सीन लगवाएं (कुछ कैंसर HPV इन्फेक्शन से जुड़े होते हैं)।
- नियमित डेंटल चेकअप करवाएं।
- हेल्दी डाइट (फल और सब्जियों खाएं) और नियमित एक्सरसाइज करें।
हेड और नेक कैंसर के लक्षण सामान्य समस्याओं जैसे लग सकते हैं, लेकिन इन्हें लंबे समय तक नजरअंदाज न करें। सावधानी और समय पर जांच, जानलेवा कॉम्प्लिकेशन्स से बचा सकती है।
यह भी पढ़ें- ये हैं सिर और गर्दन के प्रमुख Cancer, बचाव के लिए लाइफस्टाइल में करें बदलाव, पास भी नहीं भटकेगी बीमारी
Source:
Cleveland Clinic: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/14458-head-and-neck-cancer
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।