Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Foods For Sinus Relief: साइनस इन्फेक्शन से पाना चाहते हैं राहत, तो डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड्स

    Foods For Sinus Relief साइनस नाक से संबंधित बीमारी है। यह समस्या एलर्जी फंगल इन्फेक्शन आदि के कारण होती है। जिससे नाक बंद सांस लेने में परेशानी या सिरदर्द आदि की समस्या होती है। आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जो साइनस से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 29 Sep 2023 08:55 AM (IST)
    Hero Image
    Foods For Sinus Relief: साइनस इन्फेक्शन को कम करने में मददगार हैं ये फूड्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Foods For Sinus Relief: बदलते मौसम में साइनस की समस्या आम होती जा रही है। साइनस इन्फेक्शन में लोगों को अचानक से जुकाम हो जाता है या अक्सर सिरदर्द रहता है, सांस लेने में भी दिक्कत होती है। अगर आपको यह समस्या लगातार होती है, तो इसे भूलकर भी हल्के में न लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइनस की रोकथाम के लिए आप अपनी डाइट में कुछ फूड्स शामिल कर सकते हैं, जिससे आपको इस इन्फेक्शन से राहत मिल सकती है। तो आइए जानते हैं, इन फूड्स के बारे में।

    लहसुन

    लहसुन में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। अगर आप साइनस की समस्या से परेशान हैं, लहसुन आपकी मदद कर सकता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो साइनस को कंट्रोल करने में मददगार है, इसलिए आप खाने में लहसुन का इस्तेमाल जरूर करें।

    अदरक

    अदरक साइनस से राहत दिलाने में मददगार है। यह बलगम को पतला करने में मदद करता है, जिससे यह नाक और गले से आसानी से निकल जाता है। आप अपनी डाइट में अदरक का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं। चाय, सूप या सब्जी में अदरक का उपयोग कर इनका स्वाद बढ़ा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: वायरल फीवर से हैं परेशान, तो आपके काम आएंगे ये कारगर देसी नुस्खे

    खट्टे फल

    खट्टे फल जैसे संतरे, नींबू विटामिन-सी से भरपूर होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं, इनमें मौजूद गुण शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे साइनस से राहत मिल सकती है। इसके अलावा विटामिन-सी आपको कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकता है।

    शहद

    हम सभी जानते हैं, शहद सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। यह एक नेचुरल एंटीबायोटिक है, जो संक्रमण से लड़ने और शरीर में सूजन को कम करने में मदद करता है। साइनस कंजेशन के कारण होने वाली गले की खराश को और खांसी को कंट्रोल करने में शहद मददगार साबित हो सकता है, इसके लिए आप शहद में नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है उड़द की दाल, जानें डाइट में इसे कैसे करें शामिल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic Credit: Freepik