Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिवर को बीमारियों से बचाने और हेल्दी रखने के लिए खाएं ये 5 ड्राई फ्रूट्स

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 10:52 AM (IST)

    हेल्दी डाइट लिवर के स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी हैं। ऐसे में डाइट में कुछ ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits for Liver) को शामिल करना आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इन ड्राई फ्रूट्स को खाने से लिवर फंक्शन बेहतर होता है और शरीर को अन्य भी कई फायदे मिलते हैं। आइए जानें किन ड्राई फ्रूट्स को डाइट में शामिल करना लिवर के लिए फायदेमंद हो सकता है।

    Hero Image
    लिवर को कई तरह से हेल्दी रखने में मदद करते हैं ड्राई फ्रूट्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Liver Health Tips: लिवर हमारे शरीर का एक अहम अंग है, जो पाचन, डिटॉक्सिफिकेशन और मेटाबॉलिज्म जैसे कई फंक्शन में मदद करता है। लिवर को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी डाइट (Foods For Healthy Liver) और स्वस्थ लाइफस्टाइल का होना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डड्राई फ्रूट्स (Nuts for Liver Health) पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और लिवर की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। आइए जानते हैं लिवर को हेल्दी रखने के लिए 5 ड्राई फ्रूट्स के बारे में।

    अखरोट (Walnuts)

    अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो लिवर के लिए बहुत फायदेमंद है। यह लिवर में जमा टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और लिवर की सूजन को कम करता है। अखरोट में मौजूद अर्जिनिन नाम का एमिनो एसिड लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। रोजाना 2-3 अखरोट खाना लिवर की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है।

    यह भी पढ़ें: आयरन की कमी दूर होने से लेकर मजबूत हड्डियों तक, किशमिश का पानी पीने से शरीर में दिखेंगे 8 बदलाव

    बादाम (Almonds)

    बादाम विटामिन-ई और हेल्दी फैट्स का एक बेहतरीन सोर्स है। यह लिवर को फैटी लिवर डिजीज और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने में मदद करता है। बादाम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर के सेल्स को नुकसान से बचाते हैं और उनकी मरम्मत में मदद करते हैं। रोजाना 5-6 बादाम खाना लिवर को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद होता है।

    काजू (Cashews)

    काजू में मैग्नीशियम, जिंक और हेल्दी फैट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो लिवर के काम को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं। यह लिवर में फैट जमा होने से रोकता है और लिवर की काम करनेक्षमता को बढ़ाता है। काजू का सेवन लिवर को डिटॉक्स करने और उसकी सुरक्षा करने में मदद करता है। हालांकि, इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है।

    पिस्ता (Pistachios)

    पिस्ता एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है। यह लिवर की सूजन को कम करने और उसकी काम करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। पिस्ता में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाते हैं। इसके अलावा, पिस्ता का सेवन कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है, जो लिवर के लिए फायदेमंद है।

    किशमिश (Raisins)

    किशमिश प्राकृतिक शुगर और एंटीऑक्सीडेंट्स का एक अच्छा सोर्स है। यह लिवर को डिटॉक्स करने और उसकी काम करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। किशमिश में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को सुधारता है और लिवर पर पड़ने वाले दबाव को कम करता है। रोजाना एक मुट्ठी किशमिश खाना लिवर के लिए फायदेमंद होता है।

    यह भी पढ़ें: Liver को हेल्दी रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 7 फूड्स, दूर रहेंगी लिवर से जुड़ी परेशानियां

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner