Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर में दिखने वाले ये 10 लक्षण करते हैं गट हेल्थ का हाल बयां, न करें नजरअंदाज करने की गलती

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 08:41 AM (IST)

    पाचन बिगड़ने की वजह से हमारी पूरी सेहत पर असर पड़ता है। इसलिए गट हेल्थ दुरुस्त रहना हमारे लिए बेहद जरूरी है। हालांकि खराब खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से हमारा पाचन आसानी से बिगड़ सकता है। ऐसे में शरीर में कुछ लक्षण ( Signs Of Poor Digestion) दिखाई देते हैं जिनकी मदद से आप अपने गट का हाल जान सकते हैं। आइए जानें क्या हैं वे लक्षण।

    Hero Image
    अच्छी हेल्थ के लिए जरूर है हेल्दी गट (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Signs of Poor Digestion: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनहेल्दी खानपान के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं आम हो गई हैं। गट हेल्थ, यानी पाचन तंत्र का स्वास्थ्य, हमारी पूरी हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गट में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया न केवल पाचन में मदद करते हैं, बल्कि इम्यून सिस्टम, मानसिक स्वास्थ्य और त्वचा की सेहत को भी प्रभावित करते हैं। जब गट हेल्थ खराब होती है, तो इसके कई लक्षण दिखाई देते हैं। आइए जानते हैं खराब गट हेल्थ के 10 अहम लक्षणों (Symptoms Of Weak Digestive System) के बारे में।

    पेट में दर्द और ऐंठन

    खराब गट हेल्थ का सबसे आम लक्षण पेट में दर्द, ऐंठन या असहज महसूस होना है। यह समस्या अक्सर गैस, ब्लोटिंग या कब्ज के कारण होती है। पाचन तंत्र में सूजन या इरिटेशन होने पर भी यह लक्षण दिखाई दे सकता है।

    गैस और ब्लोटिंग

    अगर आपको अक्सर गैस या पेट फूलने की समस्या होती है, तो यह खराब गट हेल्थ का संकेत हो सकता है। गट में असंतुलन के कारण खाना ठीक से पच नहीं पाता, जिससे गैस बनती है और पेट भारी लगता है।

    यह भी पढ़ें: इन Morning Habits से बनाएं अपने डाइजेशन को हेल्दी, कब्ज और अपच की समस्या रहेगी दूर

    कब्ज या दस्त

    पाचन तंत्र के खराब होने पर कब्ज या दस्त की समस्या हो सकती है। गट में मौजूद बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ने पर मल त्याग की प्रक्रिया पर असर पड़ता है, जिससे यह समस्याएं हो सकती हैं।

    थकान और कमजोरी

    गट हेल्थ का सीधा कनेक्शन हमारी एनर्जी लेवल से होता है। अगर आपको बिना किसी वजह के थकान या कमजोरी महसूस होती है, तो यह खराब गट हेल्थ का लक्षण हो सकता है। पोषक तत्वों का ठीक से अब्जॉर्प्शन न होने के कारण शरीर को सही मात्रा में एनर्जी नहीं मिल पाती।

    त्वचा संबंधी समस्याएं

    गट और त्वचा का गहरा संबंध होता है। खराब गट हेल्थ के कारण एक्ने, एग्जिमा, रैशेज या अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। गट में सूजन होने पर यह त्वचा पर भी प्रभाव डालता है।

    वजन में अचानक बदलाव

    बिना किसी कारण के वजन का बढ़ना या घटना भी खराब गट हेल्थ का संकेत हो सकता है। गट में मौजूद बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ने पर शरीर का मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है, जिससे वजन में उतार-चढ़ाव हो सकता है।

    फूड इंटॉलरेंस

    अगर आपको कुछ फूड आइटम को पचाने में दिक्कत होती है या उन्हें खाने के बाद पेट में दर्द, गैस या ब्लोटिंग होती है, तो यह खराब गट हेल्थ का लक्षण हो सकता है। इस स्थिति को फूड इंटॉलरेंस कहा जाता है।

    मेंटल हेल्थ पर प्रभाव

    गट और दिमाग का गहरा संबंध होता है, जिसे "गट-ब्रेन कनेक्शन" कहा जाता है। खराब गट हेल्थ के कारण एंग्जायटी, तनाव, डिप्रेशन और मूड स्विंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं। गट में मौजूद बैक्टीरिया न्यूरोट्रांसमीटर को प्रभावित करते हैं, जो मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है।

    बार-बार इन्फेक्शन होना

    गट हेल्थ का इम्यून सिस्टम से सीधा संबंध होता है। अगर आपको बार-बार सर्दी, जुकाम या अन्य इन्फेक्शन होते हैं, तो यह खराब गट हेल्थ का संकेत हो सकता है। गट में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

    सांसों की दुर्गंध

    खराब गट हेल्थ के कारण सांसों में बदबू आ सकती है। गट में बैक्टीरिया का असंतुलन होने पर टॉक्सिन्स बनते हैं, जो सांसों की दुर्गंध का कारण बन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: इन 5 वजहों से Fermented Foods को डाइट में शामिल करना है जरूरी, हेल्दी रहने में हैं मददगार

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।