Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूप में न‍िकले नहीं क‍ि फटने लगा स‍िर? गर्मी में Migraine के पीछे छिपे हैं हैरान करने वाले कारण

    Migraine In Summers गर्मी का मौसम माइग्रेन को बढ़ा सकता है लेकिन थोड़ी सी सावधानी और लाइफस्‍टाइल में बदलाव लाकर आप इससे काफी हद तक बच सकते हैं। अगर माइग्रेन बार-बार होता है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसे अनदेखा करने से समस्‍या और भी ज्‍यादा बढ़ सकती है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 03 May 2025 10:15 AM (IST)
    Hero Image
    गर्मी में बढ़ जाता है Migraine का अटैक। (Image Credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम अपने साथ कई सारी बीमारियां लेकर आता है। इन दिनों पेट मे जलन, चेहरे पर लाल दाने या सिर दर्द की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। इस दौरान आपको सेहत का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. कप‍िल कुमार सि‍ंघल (डायरेक्‍टर ऑफ न्‍यूरोलॉजी, फोर्टिस अस्‍पताल, नोएडा) ने बताया क‍ि धूप में जाने से पहले पानी पीना, सनस्क्रीन लगाना, सनग्लासेज पहनना तो नॉर्मल है। लेक‍िन जब गर्मी अपने तेवर दिखाती है तो इससे सिरदर्द की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। कई लोग पहले से ही माइग्रेन से पीड़ित होते हैं। उनके लिए ये समय और चुनौतीपूर्ण हो जाता है। माइग्रेन सिर्फ सिरदर्द नहीं है, बल्कि ये एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन होता है जब सिर के एक हिस्से में तेज दर्द उठता है। इनके कई कारण हाे सकते हैं-

    तेज धूप और गर्मी

    चिलचिलाती धूप में लंबे समय तक रहने से शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है। इससे दिमाग पर प्रेशर बढ़ जाता है। ये स्थिति माइग्रेन को एक्टिव कर देती है। 

    डिहाइड्रेशन

    इन दिनों तेज धूप के कारण पसीने के जरिए हमारे शरीर से सारा पानी निकल जाता है। ऐसे में डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। जब शरीर में पानी की कमी होती है तो ब्लड सर्कुलेशन भी धीमा हो जाता है। दिमाग तक ऑक्सीजन पहुंचने में दिक्कत होती है। ये भी माइग्रेन के कारण है। 

    नींद में कमी

    गर्मी के कारण कई बार नींद नहीं पूरी हो पाती है। इससे दिमाग सही ढंग से काम नहीं कर पाता है। ये भी माइग्रेन की समस्या को बढ़ावा देता है। 

    कैफीन या कोल्ड ड्रिंक्स का ज्यादा सेवन

    चाहे सर्दी हो या गर्मी, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दिन में कई बार चाय या कॉफी पीते हैं। वहीं कुछ लोगों को कोल्ड्रिंक पीने की आदत होती है। अगर आप ज्यादा मात्रा में इनका सेवन करते हैं तो दिमाग पर असर पड़ता है। इससे माइग्रेन का दर्द शुरू हो सकता है। 

    यह भी पढ़ें: Types of Headache: एक नहीं 6 तरह के होते हैं सिरदर्द, जानें इसके प्रकार और मुख्य लक्षण

    हार्ड स्मेल

    अगर आप पसीने की बदबू से बचने के लिए ज्यादा परफ्यूम या डिओडरेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इनकी तेज खुशबू भी माइग्रेन को बढ़ावा दे सकती है। 

    मौसम में अचानक बदलाव

    गर्मियों में लगातार मौसम में बदलाव जारी रहता है। कभी तेज धूप तो कभी बादल, कभी बारिश तो कभी लू, मौसम में होने वाले ये बदलाव, माइग्रेन की समस्या को बढ़ा सकते हैं। 

    माइग्रेन से कैसे बचें गर्मियों में?

    • रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पिएं।
    • धूप में निकलते समय टोपी, धूप का चश्मा और छाते का इस्तेमाल करें।
    • बहुत ठंडी चीजों का सेवन करने से बचें।
    • नींद पूरी करें और एक ही समय पर सोने-जागने की आदत बनाएं।
    • स्ट्रेस को कम करने के लिए मेडिटेशन या योग करें।

    यह भी पढ़ें: अक्सर होने वाला सिरदर्द हो सकता है Brain Cancer का संकेत, बिल्कुल न करें हल्के में लेने की गलती

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।