Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुषों में Vitamin-D की कमी होने पर दिखते हैं 5 संकेत, नहीं लगाया समय से पता, तो घेर लेंगी बीमारियां

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 11:14 AM (IST)

    आपके भी ज्यादा बाल झड़ रहे हैं या हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं? अगर इन सवालों का जवाब हां है तो आप में विटामिन-डी की कमी हो सकती है। पुरुषों में विटामिन-डी की कमी (Vitamin-D Deficiency in Men) होने पर शरीर में कुछ संकेत नजर आते हैं जिनकी मदद से कमी का जल्दी पता लगाया जा सकता है। आइए जानें क्या हैं वे लक्षण।

    Hero Image
    Vitamin-D Deficiency: पुरुषों में इन लक्षणों से करें विटामिन-डी की कमी की पहचान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल लोग धूप में जाना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। दोपहर की चिलचिलाती धूप को अवॉइड करना समझ में आता है, लेकिन सुबह की गुनगुनी धूप में भी वक्त बिताने से लोग कतराते हैं। इसकी वजह से शरीर में विटामिन-डी की कमी (Vitamin-D Deficiency) हो सकती है। आपको बता दें कि जब स्किन सूरज की रोशनी के कॉन्टेक्ट में आती है, तो शरीर विटामिन-डी बनाता है। लेकिन धूप में न जाने की वजह से यह एक आम समस्या बनती जा रही है। भारत में ज्यादातर लोगों में विटामिन-डी की कमी पाई जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुषों में विटामिन-डी की कमी (Vitamin-D Deficiency in Men) होने पर कुछ लक्षण (Vitamin-D Deficiency Symptoms) नजर आते हैं, जिनकी मदद से इसका जल्दी पता लगाया जा सकता है। आइए जानें पुरुषों में विटामिन-डी की कमी के 5 संकेत।

    पुरुषों में विटामिन-डी की कमी के लक्षण (Vitamin-D Deficiency Signs in Men)

    थकान और कमजोरी

    अगर बिना किसी मेहनत वाला काम किए भी थकान महसूस हो रही है या दिनभर शरीर में सुस्ती बनी रहती है, तो यह विटामिन-डी की कमी का संकेत हो सकता है। विटामिन-डी शरीर में एनर्जी का लेवल बरकरार रखने में मदद करता है। लेकिन जब शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन-डी नहीं मिलता, तो मांसपेशियां कमजोर होने लगती है और रोजमर्रा के कामों भी तकलीफ हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: कहीं आपके शरीर में भी तो नहीं हो रही है जरूरी पोषक तत्वों की कमी? डॉक्टर ने बताए 5 बड़े संकेत

    हड्डियों और जोड़ों में दर्द

    विटामिन-डी कैल्शियम के अब्जॉर्प्शन के लिए बेहद जरूरी होता है। अगर शरीर में सही मात्रा में विटामिन-डी न हो, तो हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। इसके कारण जोड़ों में दर्द और आसानी से हड्डी टूटने जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए अगर कम उम्र में ही आपकी पीठ में या जोड़ों में दर्द रहता है, तो यह विटामिन-डी का संकेत हो सकता है।

    मूड स्विंग और डिप्रेशन

    विटामिन-डी की कमी का असर मेंटल हेल्थ पर भी होता है। इसलिए इसकी कमी के कारण मूड स्विंग और डिप्रेशन भी हो सकता है। दरअसल, विटामिन-डी की कमी के कारण सेरोटोनिन हार्मोन का लेवल प्रभावित होता है, जिसके कारण चिड़चिड़ापन, मूड स्विंग्स और डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप बिना किसी वजह के उदास महसूस करते हैं या मेंटल स्ट्रेस बना रहता है, तो यह विटामिन-डी की कमी का संकेत हो सकता है।

    बार-बार बीमार पड़ना

    विटामिन-डी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। अगर आपको बार-बार सर्दी-जुकाम, इन्फेक्शन या अन्य बीमारियां होती हैं, तो यह विटामिन-डी की कमी का संकेत हो सकता है। एक हेल्दी इम्यून सिस्टम के लिए भरपूर मात्रा में विटामिन-डी होना जरूरी है।

    बाल झड़ना

    बालों का झड़ना विटामिन-डी की कमी का एक और संकेत हो सकता है। विटामिन-डी हेयर फॉलिकल्स को हेल्दी रखने में मदद करता है। अगर शरीर में इसकी कमी हो जाए, तो बाल पतले होने लगते हैं और ज्यादा मात्रा में झड़ने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला मामला! करवट बदलते ही टूटी महिला की हड्डी, जानें कैसे खतरनाक है Vitamin-D की कमी?

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।