Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉफी के हर घूंट में छिपा है लंबी उम्र का राज! रोजाना इतने कप पीने से 14% तक घट सकता है मौत का खतरा

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 12:41 PM (IST)

    क्या आपको सुबह उठकर एक गरमा-गरम कॉफी का कप चाहिए होता है या ऑफिस में काम के बीच कॉफी की चुस्की लेना पसंद है? अगर हां तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है (Coffee Longevity)! हाल ही में हुई एक स्टडी से पता चला है कि कॉफी सिर्फ आपको एनर्जी ही नहीं देती बल्कि यह आपकी लंबी उम्र का राज भी हो सकती है।

    Hero Image
    रोजाना कॉफी पीने से मौत का जोखिम हो सकता है कम :स्टडी (Image Source: Freepik)

    एजेंसी, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि आपकी रोजाना की एक-दो कप ब्लैक कॉफी आपको लंबी उम्र दे सकती है? जी हां, एक नए शोध के अनुसार, हर दिन एक या दो कप ब्लैक कॉफी पीने से मौत का खतरा 14% तक कम हो सकता है (Coffee Health Benefits)। यह खबर उन सभी कॉफी लवर्स के लिए राहत लेकर आई है जो अपनी सुबह की शुरुआत एक कप हॉट कॉफी के साथ करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों ब्लैक कॉफी है इतनी फायदेमंद?

    शोधकर्ताओं का मानना है कि कॉफी में मौजूद जैव-सक्रिय यौगिक (Bioactive Compounds) इसके हेल्थ बेनिफिट्स का मुख्य कारण हैं। ये एंजाइम हमारे शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं, लेकिन यहां एक जरूरी बात ध्यान देने वाली है: इन फायदों को पूरी तरह से पाने के लिए आपको अपनी कॉफी में दूध या चीनी मिलाने से बचना चाहिए।

    शोध में पाया गया कि जब कॉफी में ज्यादा मात्रा में चीनी और दूध मिलाया जाता है, तो उसके हेल्थ बेनिफिट्स कम हो जाते हैं। इसलिए, अगर आप अपनी कॉफी से ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं, तो उसे बिना दूध और चीनी के पीने की कोशिश करें।

    यह भी पढ़ें- ठंडी या गर्म, सेहत के लिए कौन-सी Coffee है ज्यादा फायदेमंद? जानें इन्हें पीने का सही समय

    क्या कहती है स्टडी?

    यह स्टडी द जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन में पब्लिश हुई है। इसमें अमेरिका के नेशनल हेल्थ एंड न्यूट्रीशन एग्जामिनेशन सर्वे (NHANES) के 1999 से 2018 तक के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। इस शोध में 20 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के 46,000 से ज्यादा लोगों की खाने-पीने की आदतों का अध्ययन किया गया।

    शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों को उनकी कॉफी में कैफीन की मात्रा, चीनी और सैचुरेटेड फैट के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में बांटा। परिणामों में कैंसर और हार्ट डिजीज से होने वाली मौत को भी शामिल किया गया।

    टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्नातक बिन्गजी झोउ के अनुसार, यह अध्ययन इस बात को मापने वाला पहला है कि कितनी चीनी और दूध मिलाया जा रहा है। शोध में पाया गया कि कम मात्रा में कॉफी और दूध मिलाने से भी मृत्यु का जोखिम 14% कम करने में मदद मिली, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा ब्लैक कॉफी से ही जुड़ा था।

    कितने कप कॉफी पीना है सही?

    शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि रोजाना 2 से 3 कप कॉफी पीने से किसी भी कारण से मृत्यु का जोखिम 17% तक कम हो सकता है। हालांकि, तीन से ज्यादा कप पीने से कोई खास फायदा नहीं देखा गया। इसका मतलब है कि संयमित मात्रा में कॉफी पीना ही सबसे फायदेमंद है।

    यह भी पढ़ें- Coffee Lovers के लिए खुशखबरी! रोजाना पीने से 2 साल तक बढ़ सकती है उम्र, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर

    Source: 

    Tufts Now: https://now.tufts.edu/2025/06/16/hold-cream-and-sugar-black-coffee-linked-lower-risk-death