Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके डॉग की सेहत के लिए जरूरी हैं ये 10 पोषक तत्व, आज ही बनाएं उनकी डाइट का हिस्सा

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 11:40 AM (IST)

    सेहतमंद रहने के लिए सभी पोषक तत्वों की जरूरत होती है। सिर्फ इंसानों को ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी विटामिन्स और मिनरल्स जरूरी हैं। यह पोषक तत्व आपके पेट्स को हेल्दी और फिट बनाने में मदद करते हैं। अगर आप भी पेट पेरेंट हैं तो आज जानेंगे कुछ ऐसे पोषक तत्वों के बारे में जिन्हें आपको अपने डॉग की डाइट में शामिल करना चाहिए।

    Hero Image
    अपने डॉग्स की डाइट में शामिल करें ये न्यूट्रिएंट्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सेहतमंद रहने के लिए शरीर में सभी जरूरी पोषक तत्वों का होना बेहद जरूरी होता है। यह बात सिर्फ इंसानों की नहीं, बल्कि जानवरों पर भी लागू होती है। हमारी तरह ही हमारे पालतू जानवरों को भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए सही पोषण की जरूरत होती है। हालांकि, कई लोगों की इसकी जानकारी नहीं होती, जिसकी वजह से हमारे पेट्स कई समस्याओं का शिकार हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 10 ऐसे विटामिन्स और मिनरल्स के बारे में, जिन्हें अपने डॉग्स की डाइट में शामिल कर आप उन्हें हेल्दी और फिट बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- खानपान की इन चीज़ों को तुरंत कर दें डाइट से बाहर वरना डैमेज हो सकती है किडनी

    विटामिन ए

    स्वस्थ त्वचा और अच्छी विजन को बनाए रखने के लिए विटामिन ए बेहद जरूरी है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतह बनाने में मदद करता है और सेल डिफ्रेंसिएशन में भी मदद करता है।

    विटामिन डी

    कैल्शियम अब्जॉर्प्शन और हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए विटामिन डी बेहद जरूरी है। साथ ही यह प्रतिरक्षा प्रणाली को रेगुलेट करने और मांसपेशियों के कार्य को बेहतर बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है।

    विटामिन ई

    एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में विटामिन ई कोशिकाओं यानी सेल्स को डैमेज से बचाने में मदद करता है। यह इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करता है और स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा देता है।

    विटामिन के

    खून के थक्के जमने और हड्डियों के मेटाबॉलिज्म के लिए जरूरी विटामिन के हृदय स्वास्थ्य में भी योगदान देता है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

    बी विटामिन

    बी विटामिन (बी1, बी2, बी3, बी5, बी6, बी7, बी9, बी12) मेटाबॉलिज्म, एनर्जी प्रोडक्शन, नर्व फंक्शन और रेड ब्लड सेल निर्माण में विभिन्न भूमिका निभाते हैं। वे स्वस्थ त्वचा और बेहतर पाचन का भी समर्थन करते हैं।

    कैल्शियम

    इंसानों की ही तरह डॉग्स की हड्डियों और दांतों के निर्माण के लिए भी कैल्शियम काफी अहम है। यह मांसपेशियों के कार्य, नर्व ट्रांसमिशन और खून के थक्के जमने में भी मदद करता है।

    फास्फोरस

    फास्फोरस हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कैल्शियम के साथ मिलकर काम करता है। साथ ही यह एनर्जी मेटाबॉलिज्म और सेल स्ट्रचर के लिए भी आवश्यक है।

    मैग्नीशियम

    हड्डी के स्वास्थ्य, मांसपेशियों के कार्य और नर्व ट्रांसमिशन के लिए मैग्नीशियम अहम है। यह एनर्जी मेटाबॉलिज्म और प्रोटीन सिंथसिस के लिए भी जरूरी होता है।

    आयरन

    खून में ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट के लिए जरूरी, आयरन एनर्जी मेटाबॉलिज्म और प्रतिरक्षा कार्य में अहम भूमिका निभाता है।

    जिंक

    डॉग्स की स्किन और कोट हेल्थ के लिए जिंक जरूरी है। यह इम्युनिटी बेहतर करने, घाव भरने और सेल डिविजन में भी मदद करता है।

    यह भी पढ़ें- नेचुरल तरीके से ब्लड को प्यूरीफाई करते हैं ये फूड्स, कई बीमारियों से होता है बचाव

    Picture Courtesy: Freepik