Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ovary Cyst Symptoms: सेब जितने बड़े ओवेरियन सिस्ट से जूझ रही हैं हेली बीबर, जानें कैसे होते हैं इसके लक्षण?

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 10:41 AM (IST)

    Ovary Cyst Symptoms सुपरमॉडल हेली बीबर ने हाल ही में इंस्टाग्राम के ज़रिए खुलासा किया कि वह ओवेरियन सिस्ट से जूझ रही हैं जो सेब जितना बड़ा है। इसकी वजह से उन्हें मतली पेट फूलना औ र चिड़चिड़ापन भी होता है।

    Hero Image
    Ovary Cyst Symptoms: क्या है ओवेरियन सिस्ट और कैसे होते हैं इसके लक्षण

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ovary Cyst Symptoms: सुपरमॉडल और जस्टिन बीबर की पत्नी हेली बीबर ने बताया कि उनकी ओवरीज़ में सेब के आकार का सिस्ट है। उन्होंने कहा कि यह एक आम स्थिति है और उनके कई फैन्स समझ सकते हैं कि वह किस दर्द से गुज़र रही हैं। रोड स्किनकेयर की फाउंडर 26 साल की हेली को इस साल मिनी स्ट्रोक भी हुआ था, जिसके बाद उनके दिल में मौजूद एक छोटे से छेद को बंद करने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर हेली ने अपने फैन्स को बताते हुए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें एंडोमेट्रियोसिस या पीसीओएस नहीं है, बल्कि यह आम सिस्ट हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि इस सिस्ट की वजह से उन्हें मतली, पेट फूलना, चिड़चिड़ापन और भावुक महसूस होता है।

    ओवेरियन सिस्ट क्या हैं?

    क्लीवलैंड क्लीनिक के अनुसार, ओवेरियन सिस्ट एक तरह की ग्रोथ होती है, जो आपकी ओवरीज़ के अंदर बनती है। यह आमतौर पर नुकसान नहीं पहुंचाते और न ही इनके लक्षण दिखते हैं। यहां तक कि ये बिना इलाज के अपने आप ही ठीक भी हो जाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अगर आपके सिस्ट है, तो आपको नियमित तौर पर पेल्विक टेस्ट करवाना चाहिए, ताकि इससे जुड़ी गंभीर स्थिति से बचा जा सके। सिस्ट एक छोटी थैली जैसा होता है, जिसमें पानी या फिर आधा ठोस मास भरा हो सकता है। ये एक या फिर दोनों ओवरीज़ में भी हो सकता है।

    कितने तरह के होते हैं सिस्ट?

    मासिक धर्म के दौरान एक महिला का शरीर कई तरह के बदलावों से गुज़रता है और इसी वजह से सिस्ट भी बनते हैं। आमतौर पर इनसे किसी तरह की बीमारी नहीं होती। सिस्ट का इस बात संकेत भी होते हैं कि आपकी ओवरीज़ सही तरीके से काम कर रही हैं। हालांकि, कई दफा इनसे दिक्कत शुरू हो जाती है और इस तरह की जानलेवा स्थितियां बन सकती हैं:

    एंडोमेट्रियोमास: ये सिस्ट एंडोमेट्रियल टिश्यू से भरे होते हैं, जो बिल्कुल वैसा ही होता है जो पीरियड्स के दौरान खून के साथ बहता है।

    ओवेरियन कैंसर: यह ऐसे सिस्ट होते हैं जो ट्यूमर या फिर कैंसर सेल्स में बदल जाते हैं।

    ओवेरियन सिस्ट के लक्षण

    • पेल्विक एरिया में भारी से हल्का दर्द
    • संभोग के दौरान दर्द होना
    • बार-बार पेशाब आना
    • मल त्यागने में कठिनाई महसूस करना
    • पीरियड्स का हेवी होना और दर्द होना
    • पेट फूलना
    • खाने का दिल न करना
    • चक्कर और मतली आना
    • गर्भधारण करने में कठिनाई और प्रजनन संबंधी समस्याएं
    • सांस लेने में दिक्कत
    • पेट के आसपास सूजन
    • स्तन का सूजना या नरम होना

    किसे हो सकते हैं ओविरियन सिस्ट?

    जिस भी महिला को अगर ओविरियन सिस्ट होते हैं, तो इसके पीछे ये कारण हो सकते हैं:

    • उम्र
    • गर्भावस्था
    • ओवेरियन सिस्ट का इतिहास
    • मेडिकल कंडिशन या फिर जेनेटिक

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik/Instagram