Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेब-अनार को भूल जाइए, नींबू है सबसे हेल्दी फल! स्टडी में हुआ खुलासा; इन वजहों से है फायदेमंद

    एक स्टडी में सामने आया है कि नींबू दूसरे फलों की तुलना में ज्यादा हेल्दी है। इसमें विटामिन फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं (Lemon Health Benefits)। इसलिए रोज सिर्फ एक नींबू खाने से आप खुद को कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचा सकते हैं। आइए जानें कुछ ऐसे संकेत जो बताते हैं कि आपको रोज नींबू खाना शुरू कर देना चाहिए।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 29 May 2025 08:58 AM (IST)
    Hero Image
    Lemon Benefits: रोज एक नींबू खाने से दूर हो जाएंगी ये परेशानियां (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फल हमारी सेहत के लिए कितने जरूरी हैं, यह बताते की जरूरत नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा फ्रूट है, जो बाकी फलों (What are the Healthiest Fruits) से ज्यादा हेल्दी है? जी हां, एक स्टडी में यह सामने आया है कि एक फल बाकी फलों की तुलना में हमारे लिए ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है। दरअसल, अमेरिका की विलीयम पैटरसन यूनिवर्सिटी में रिसर्चर्स ने अलग-अलग फलों की तुलना की और पाया कि नींबू सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद (Lemon Health Benefits) होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींबू (Healthiest Fruit Lemon) में बाकी फलों की तुलना में ज्यादा मात्रा में विटामिन, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए गए हैं। इसलिए रोजाना सिर्फ एक नींबू खाने से भी आपकी सेहत में काफी सुधार हो सकता है। आपको बता दें कि नींबू इम्युनिटी बूस्ट करने, आयरन के अब्जॉर्प्शन, हेल्दी डाइजेशन और दिल की बीमारियों से बचाव (Lemon Benefits) में काफी कारगर साबित हो सकता है। इसलिए अगर आपके शरीर में ये 5 परेशानियां नजर आ रही हैं, तो समझ जाइए कि आपको अपनी डाइट में रोज एक नींबू शामिल कर लेना चाहिए।

    बार-बार बीमार पड़ना 

    अगर आप आसानी से बीमार पड़ जाते हैं, तो यह इम्यून सिस्टम कमजोर होने का संकेत हो सकता है। मौसम बदलते ही सर्दी-जुकाम, बुखार या बार-बार इन्फेक्शन कमजोर इम्युनिटी की वजह से होते हैं। नींबू में मौजूद विटामिन-सी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करता है। रोज सुबह गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से आपकी इम्युनिटी मजबूत होगी और बीमारियां दूर रहेंगी।

     यह भी पढ़ें: दिनभर नींबू पानी पीने से तेजी से वजन होगा कम, स्किन पर भी आएगी चमक

    त्वचा से जुड़ी समस्याएं 

    अगर आपके चेहरे पर एक्ने, डार्क स्पॉट्स, ड्राइनेस या झुर्रियां हैं, तो नींबू आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। नींबू में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाते हैं। यह शरीर से टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालता है, जिससे स्किन प्रॉब्लम्स कम होती हैं।

    हमेशा थकान महसूस होना

    अगर आप दिनभर थका हुआ महसूस करते हैं या एनर्जी लेवल काफी लो महसूस होता है, तो यह शरीर में विटामिन-सी की कमी की वजह से हो सकता है। ऐसे में रोज नींबू खाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। नींबू में मौजूद पोटैशियम और इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं और थकान दूर करते हैं। सुबह नींबू पानी पीने से आप पूरे दिन एक्टिव महसूस करेंगे।

    पाचन से जुड़ी समस्याएं

    अक्सर गैस, एसिडिटी, कब्ज या इंडाइजेशन खराब पाचन का संकेत हैं। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिव करता है, जिससे खाना आसानी से पचता है और ये सारी समस्याएं नहीं होती। नींबू लिवर के लिए भी फायदेमंद है।

    डिहाइड्रेशन

    बार-बार मुंह सूखना या प्यास लगना डिहाइड्रेशन का संकेत है। शरीर में पानी की कमी के कारण थकान और चक्कर आने जैसी परेशानियां भी होती हैं। इससे बचने के लिए पानी में नींबू मिलाकर पीना फायदेमंद होता है। नींबू में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स डिहाइड्रेशन से बचाते हैं और शरीर का पीएच लेवल भी बैलेंस करते हैं।

    यह भी पढ़ें: रोज सुबह नींबू और हल्दी का पानी पीने से आपके शरीर में क्या होता है? जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।