Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनभर नींबू पानी पीने से तेजी से वजन होगा कम, स्किन पर भी आएगी चमक

    नींबू पानी न सिर्फ आपके मूड को रिफ्रेश करता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। यह बॉडी डिटॉक्स करता है डाइजेशन सुधारता है और इम्यून पॉवर को बढ़ाता है। इसके साथ ही वजन घटाने में मदद करता है स्किन को ग्लोइंग बनाता है और शरीर में जरूरी हाइड्रेशन बनाए रखता है।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 13 May 2025 08:10 PM (IST)
    Hero Image
    पूरी गर्मी पिएंगे नींबू पानी तो मिलेंगे ये फायदे (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नींबू पानी सिर्फ ताजगी देने वाला एक पेय नहीं है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। यह शरीर को हाइड्रेट रखने और टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है। इसके अलावा ये विटामिन सी से भरपूर होने के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फायदों को जानकर यदि आप भी दिनभर नींबू पानी पीना शुरू करते हैं, तो आपको इसके कई अन्य चमत्कारी लाभ भी मिल सकते हैं। यहां इसकी जानकारी दी गई है।आइए जानते हैं इसके कुछ अन्य आश्चर्यजनक फायदों के बारे में-

    यह भी पढ़ें-  संतरे से भी ज्यादा Vitamin-C लिए बैठे हैं 5 Fruits, रोज खाएंगे तो नहीं पड़ेगी सप्लीमेंट्स की जरूरत

    शरीर को डिटॉक्स करता है

    नींबू पानी शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। यह लिवर की कार्यक्षमता को बढ़ाता है और डाइजेस्टिव सिस्टम को साफ करता है, जिससे शरीर फ्रेश रहते हुए हेल्दी और फिट बना रहता है।

    पाचन को दुरुस्त रखता है

    नींबू पानी में साईंट्रिक एसिड होता है, जो पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करता है। यह अपच, एसिडिटी और गैस की समस्या को कम करता है और आंतों को स्वस्थ बनाए रखता है।

    इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है

    नींबू में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे सर्दी-जुकाम और अन्य प्रकार के इन्फेक्शन से बचाव होता है।

    वेट लॉस करने में सहायक

    नींबू पानी शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और फैट बर्निंग प्रक्रिया को बढ़ाता है। सुबह गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है।

    हाइड्रेशन को बनाए रखता है

    दिनभर नींबू पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है, जिससे थकान और सिरदर्द जैसी समस्याओं से बचाव होता है। यह इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखता है और शरीर को ऊर्जावान बनाए रखता है।

    स्किन को ग्लोइंग बनाता है

    नींबू पानी स्किन से टॉक्सिन्स को निकालकर उसे साफ और चमकदार बनाता है। यह मुंहासों को कम करने और झुर्रियों से बचाने में भी सहायक होता है।

    किडनी स्टोन से बचाव

    साईंट्रिक एसिड किडनी में पत्थर बनने की संभावना को कम करता है और पहले से मौजूद छोटे स्टोन्स को घोलने में मदद करता है।

    ताजगी और एनर्जी देता है

    शारीरिक हो या मानसिक, दोनों ही तरह से नींबू पानी रिफ्रेशमेंट देता है। इसमें मौजूद पोटेशियम और अन्य पोषक तत्व शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखते हैं और चिड़चिड़ापन दूर कर मूड को बेहतर बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें-  हड्डियां और इम्युनिटी दोनों मजबूत बनाता है ज्वार, डाइट में करेंगे शामिल तो मिलेंगे और भी कई फायदे