Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपको भी है कड़क चाय पीने की आदत तो हो जाएं सावधान, खुद के लिए खड़ी कर रहे हैं मुश्किलें

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 12:02 PM (IST)

    Strong Tea Side Effects बहुत ज्यादा तेज पत्ती की चाय पीना आपकी नींद को कम कर देता है। क्योंकि तेज चाय पत्ती में कैफीन की उच्च मात्रा होती है जो नींद को प्रभावित कर सकती है। अनिद्रा से थकान चिड़चिड़ापन और एकाग्रता की कमी हो सकती है। जिसका असर पूरे शरीर पर दिखने लगता है। हमेशा चाय बनाते हुए कम पत्ती का प्रयोग करें।

    Hero Image
    Strong Tea Side Effects, Chai Ke Nuksan, Strong Tea Health Risks

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चाय पीना किसे पसंद नहीं हर कोई चाय का दीवाना होता है। आप किसी से पूछें कि चलो चाय पीकर आते हैं तो वो मना कर ही नहीं पता। कुछ ऐसा नशा है चाय का। लेकिन अगर चाय में आप बहुत ज्यादा पत्ती डालकर पीते हैं तो संभलने की जरूरत है। यह चाय पत्ती आपको नुकसान करती है।  तेज चाय पत्ती पीने की आदत आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. बीपी के बन जाएंगे मरीज

    तेज चाय पत्ती में कैफीन की उच्च मात्रा होती है, जो रक्तचाप को बढ़ा सकती है। उच्च रक्तचाप हृदय रोग, स्ट्रोक, और किडनी रोग का कारण बन सकता है। अगर बहुत तेज पत्ती की आप चाय पीते हैं तो यह आपकी सेहत को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाने लगती है। 

    यह भी पढ़ें : बिना Exercise किए कर सकते हैं कई किलो Weight Loss, बस इन 3 चीजों पर हमेशा के लिए लगानी होगी लगाम

    2. नींद हो जाती है कम 

    बहुत ज्यादा तेज पत्ती की चाय पीना आपकी नींद को कम कर देता है। क्योंकि तेज चाय पत्ती में कैफीन की उच्च मात्रा होती है, जो नींद को प्रभावित कर सकती है। अनिद्रा से थकान, चिड़चिड़ापन, और एकाग्रता की कमी हो सकती है। जिसका असर पूरे शरीर पर दिखने लगता है। 

    3. पेट होता है खराब 

    तेज चाय पत्ती में टैनिन नामक एक लिक्विड होता है जो आपके डाइजेशन को प्रभावित करता है। पाचन समस्याएं जैसे कि एसिडिटी, पेट दर्द, और दस्त हो सकती हैं। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि बहुत तेज पत्ती की चाय न पीएं। हमेशा कम पत्ती की ही चाय पीएं। 

    4. दांतों की समस्याएं

    तेज चाय पत्ती में टैनिन नामक लिक्विड आपके दांतों को खराब करता है। इससे दांत बहुत जल्दी खराब होने लगते हैं। बता दें कि दांतों की समस्याएं जैसे कि दांतों का कालापन, दांतों का टूटना, और मसूड़ों की समस्याएं हो सकती हैं। बहुत ज्यादा पत्ती दांतों के लिए भी हानिकारक है। 

    5. दिल के बन जाएंगे मरीज

    तेज चाय पत्ती में कैफीन की उच्च मात्रा होती है, जो हृदय रोग का कारण बन सकती है। हृदय रोग से हृदय गति में वृद्धि, उच्च रक्तचाप, और हृदय की विफलता हो सकती है। इन मुश्किलों को देखते हुए, यह महत्वपूर्ण है कि आप तेज चाय पत्ती का सेवन कम करें और इसके बजाय हर्बल चाय या अन्य स्वस्थ विकल्पों का चयन करें।

    यह भी पढ़ें : खतरनाक हो सकता है Used oil को दोबारा इस्तेमाल करना, पढ़ लीजिए ये 5 बड़े नुकसान