Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना Exercise किए कर सकते हैं कई किलो Weight Loss, बस इन 3 चीजों पर हमेशा के लिए लगानी होगी लगाम

    प्रोसेस्ड फूड में अक्सर उच्च मात्रा में नमक चीनी और अस्वस्थ वसा होती है। इन्हें अलविदा कहने से आपके शरीर में कैलोरी की मात्रा कम होगी और आपका Weight Loss वजन कम होने लगेगा। वहीं प्रोसेस्ड फूड वजन बढ़ाने में काफी मददगार होता है। जो लोग इसका रेगुलर सेवन कर रहे हैं वो अपने वजन बढ़ने से खुद चिंतित हैं।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 24 Mar 2025 09:55 AM (IST)
    Hero Image
    वजन कम करने के लिए प्राॅपर डाइट प्लान करना जरुरी है। (Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी नहीं है। यह एक आम धारणा है कि आप एक्सरसाइज करके ही वजन कम कर सकते हैं। बिना एक्सरसाइज किए ही आप वजन को कम कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको अपने खानपान पर बहुत कंट्रोल करने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप ऐसी चीजें खाते हैं जो वजन बढ़ाने में मदद करत हैं तो ऐसी चीजों पर आपको तुरंत प्रभाव से दूरी बनानी होगी। इसके साथ ही अपनी डाइट प्लान भी तैयार करना होगा।

    अगर आप ये सब करने में कामयाब हो गए तो आप बिना एक्सरसाइज किए बिना ही वजन को कम कर सकते हैं। आप ये कुछ बदलाव करके अपना वजन कम कर सकते हैं। आज हम आपको यहां 3 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको वजन कम करने के लिए अलविदा कहना हर हाल में पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें : World TB Day 2025: हर साल 24 मार्च को ही क्यों मानते हैं विश्व टीबी दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व

    1. चीनी और मीठे से भरपूर चीजें

     

    चीनी और मीठे पेय या अन्य मीठी चीजें आपके वजन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन्हें अलविदा कहने से आपके शरीर में कैलोरी की मात्रा कम होगी और आपका वजन कम होने लगेगा। अगर आप कुछ महीने के लिए ये सब चीजें छोड़ने में सफल हो गए तो तेजी से वजन कम कर सकते हैं। 

    2. प्रोसेस्ड फूड को कहें बाय

    प्रोसेस्ड फूड में अक्सर उच्च मात्रा में नमक, चीनी, और अस्वस्थ वसा होती है। इन्हें अलविदा कहने से आपके शरीर में कैलोरी की मात्रा कम होगी और आपका वजन कम होने लगेगा। प्रोसेस्ड फूड वजन बढ़ाने में काफी मददगार होता है। जो लोग इसका रेगुलर सेवन कर रहे हैं वो अपने वजन बढ़ने से खुद चिंतित हैं। 

    3. अल्कोहल को कहें NO

    अल्कोहल आपका वजन में बढ़ाती है। अगर कोई रेगुलर अल्कोहल का सेवन कर रहा है तो उसका वजन बढ़ना तय है। अल्कोहल में उच्च मात्रा में कैलोरी होती है और यह आपके शरीर को वसा जमा करने के लिए प्रेरित करता है। अल्कोहल को अलविदा कहकर आपके शरीर में कैलोरी की मात्रा कम हो सकती है। इसके साथ ही वजन कम होने लगेगा। इन चीजों को अलविदा कहने से आपका वजन कम होने लगेगा और आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा।

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें : सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें अदरक-लहसुन की बेहतरीन चटनी, स्वाद चखते ही हर कोई पूछेगा रेसिपी