Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या महंगे सप्लीमेंट्स पर पानी की तरह बहा रहे हैं पैसा? इम्युनिटी बढ़ाने के लिए करें बस ये एक काम

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:54 AM (IST)

    आजकल लोग इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के सप्लीमेंट्स विटामिन और महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि शरीर को बीमारियों से बचाने का सबसे आसान और नेचुरल तरीका हमारे पास पहले से मौजूद है। जी हां इस आर्टिकल में हम गहरी नींद और शरीर पर इसके असर के बारे में बात करेंगे।

    Hero Image
    इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सिर्फ सप्लीमेंट्स से नहीं चलेगा काम (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की बिजी और भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सजग हो गए हैं। हर जगह इम्युनिटी बढ़ाने वाले सप्लीमेंट्स, विटामिन और महंगे हेल्थ प्रोडक्ट्स की भरमार है। लोग यह मानने लगे हैं कि अगर उन्होंने बाजार में मिलने वाले ये प्रोडक्ट्स ले लिए तो उनका शरीर बीमारियों से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा, लेकिन एक्सपर्ट्स बार-बार इस बात पर जोर देते हैं कि शरीर को बीमारियों से बचाने का सबसे असरदार उपाय कोई दवा या गोली नहीं, बल्कि गहरी नींद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Luke Coutinho - Official (@luke_coutinho)

    गहरी नींद की ताकत

    नींद केवल थकान मिटाने का साधन नहीं है। यह हमारे शरीर का सबसे बड़ा हीलिंग प्रोसेस है। जब हम गहरी नींद में जाते हैं, तो शरीर के भीतर कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं शुरू होती हैं- प्रतिरोधक कोशिकाएं सक्रिय होती हैं, पुरानी थकान मिटती है और शरीर नई ऊर्जा से भर जाता है। यही कारण है कि एक्सपर्ट कहते हैं, "केवल एक रात की गहरी नींद भी आपकी इम्युनिटी को इतना मजबूत बना देती है कि वह वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में सक्षम हो जाती है।"

    दूसरी ओर, अगर नींद पूरी न हो तो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता तेजी से घटती है। ऐसे में सर्दी-जुकाम, फ्लू, संक्रमण और थकान जैसी समस्याएं बार-बार परेशान करने लगती हैं।

    सप्लीमेंट्स बनाम नींद

    आजकल हम देखते हैं कि लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। कोई विटामिन C और जिंक की गोलियां खा रहा है, तो कोई न्यूट्रिशनल ड्रिंक्स या महंगे सप्लीमेंट्स खरीद रहा है। ये चीजें बुरी नहीं हैं, लेकिन समस्या तब होती है जब लोग इन्हें नींद के विकल्प के रूप में लेने लगते हैं।

    एक्सपर्ट का मानना है कि आप चाहे जितने महंगे सप्लीमेंट्स ले लें, अगर आप पर्याप्त नींद नहीं ले रहे हैं, तो वे सब अपना असर खो देंगे। नींद शरीर के लिए उतनी ही जरूरी है, जितना पोषण।

    गहरी नींद है आपकी असली इम्युनिटी बूस्टर

    आज की तेज रफ्तार जिंदगी ने एक और बड़ी समस्या को जन्म दिया है- तनाव। लगातार बढ़ता तनाव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कमजोर कर देता है। जब हम तनाव में होते हैं, तो हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं और शरीर संक्रमण से लड़ने में कमजोर पड़ जाता है।

    ऐसे में, गहरी नींद तनाव कम करने और दिमाग को शांत करने का सबसे प्राकृतिक तरीका है। नींद न केवल शरीर को आराम देती है, बल्कि मेंटल हेल्थ को भी बैलेंस बनाए रखती है।

    शरीर की हीलिंग पावर है नींद

    क्या आपने ध्यान दिया है कि जब हम बीमार पड़ते हैं, तो अक्सर नींद ज्यादा आती है? यह कोई कमजोरी नहीं, बल्कि शरीर का प्राकृतिक मैकेनिज्म है। जब शरीर बीमारियों से लड़ रहा होता है, तो वह हमें ज्यादा आराम करने का संकेत देता है। थकान और नींद उसी संकेत का हिस्सा हैं।

    हालांकि, आज के बिजी लाइफस्टाइल में लोग इन संकेतों को अनदेखा कर दवाइयों या सप्लीमेंट्स पर भरोसा कर लेते हैं। इससे बीमारी तो अस्थायी रूप से दब जाती है, लेकिन शरीर अंदर से कमजोर होता चला जाता है।

    हेल्दी लाइफस्टाइल और नींद

    नींद के अलावा कुछ अन्य कारक भी इम्युनिटी को मजबूत बनाने में मदद करते हैं:

    • बैलेंस और पौष्टिक डाइट, जिसमें जिंक और विटामिन C पर्याप्त मात्रा में हो।
    • रेगुलर एक्सरसाइज, जो शरीर को एक्टिव और फिट रखता है।
    • स्ट्रेस मैनेजमेंट, जैसे ध्यान या योग।
    • जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट की देखरेख में सप्लीमेंट्स लेना।

    इन सबका असर तभी दिखता है, जब आप पर्याप्त और गहरी नींद लेते हैं। नींद के बिना ये सभी उपाय अधूरे रह जाते हैं।

    नींद क्यों है सबसे किफायती दवा?

    महंगे हेल्थ प्रोडक्ट्स, डॉक्टर के चक्कर और दवाइयों पर पैसा खर्च करने के बजाय, अगर हम नींद को प्राथमिकता दें, तो यह हमारी सेहत के लिए सबसे किफायती समाधान साबित हो सकता है। नींद न केवल बीमारियों से बचाती है, बल्कि हमारी ऊर्जा, मानसिक संतुलन और जीवन की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाती है।

    सप्लीमेंट्स, पौष्टिक डाइट और एक्सरसाइज निश्चित रूप से जरूरी हैं, लेकिन इन्हें नींद का विकल्प कभी नहीं माना जा सकता। गहरी नींद शरीर की सबसे बड़ी हीलिंग पावर है। यह हमारी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है, तनाव को कम करती है और हमें लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखती है।

    यह भी पढ़ें- आम नहीं है नींद में बड़बड़ाने की आदत, जानें इसकी वजह और कैसे करें इसे मैनेज

    यह भी पढ़ें- क्या रात में सोने से पहले बंद कर देना चाहिए Wi-Fi राउटर? जानें इससे शरीर पर क्या पड़ता है असर