भीगे हुए अखरोट खाकर एक महीने तक करें दिन की शुरुआत, हैरान कर देंगे शरीर में दिखने वाले 5 बदलाव
क्या आपने कभी सोचा है कि रोज सुबह सिर्फ दो भीगे हुए अखरोट खाकर आप अपनी सेहत को कितना सुधार सकते हैं? जी हां यह कोई जादू नहीं बल्कि एक वैज्ञानिक सच्चाई है। अखरोट को ब्रेन फूड भी कहा जाता है और जब इन्हें रात भर भिगोया जाता है तो इनके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी सुबह उठकर थकान और सुस्ती महसूस करते हैं? क्या आपका दिमाग दिन भर ठीक से काम नहीं कर पाता? अगर ऐसा है, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है। बता दें, आपके किचन में एक ऐसी छोटी सी चीज रखी है, जो इन सारी परेशानियों को जड़ से खत्म कर सकती है। हम बात कर रहे हैं अखरोट की, लेकिन इसे खाने का एक खास तरीका है- इसे भिगोकर खाना।
सिर्फ एक महीने तक रोज सुबह भीगे हुए अखरोट खाने की आदत डालिए और देखिए, कैसे आपका शरीर अंदर से पूरी तरह बदल जाता है (Soaked Walnuts Benefits)। आइए जानते हैं।
दिमाग की शक्ति बढ़ेगी
भीगे हुए अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। ये आपके दिमाग की कोशिकाओं को स्वस्थ रखते हैं, जिससे आपकी याददाश्त, एकाग्रता और सोचने की क्षमता में सुधार होता है। स्टूडेंट्स और कामकाजी लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है।
दिल रहेगा हमेशा जवान
अखरोट बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने में मदद करते हैं और गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाते हैं। इससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। इसमें मौजूद अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (ALA) आपके दिल को स्वस्थ और मजबूत बनाता है।
वजन घटाने में मिलेगी मदद
भीगे हुए अखरोट खाने से आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे आप ज्यादा खाने से बचते हैं। साथ ही, यह आपके मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाता है, जिससे शरीर में फैट जमा नहीं हो पाता और वजन कंट्रोल में रहता है।
बेहतर नींद और स्ट्रेस से राहत
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और नींद की कमी आम बात है। अखरोट में मेलाटोनिन नामक हार्मोन होता है, जो अच्छी और गहरी नींद लाने में सहायक है। यह आपके मन को शांत रखने और तनाव को कम करने में भी मदद करता है।
हड्डियां होंगी मजबूत
अखरोट कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस का बेहतरीन स्रोत हैं, जो आपकी हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाते हैं। अगर आप बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों की कमजोरी से बचना चाहते हैं, तो अखरोट को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
यह भी पढ़ें- डिनर के बाद रोज चबाकर खाएं 2 हरी इलायची, 5 परेशानियां बना लेंगी आपसे दूरी
यह भी पढ़ें- इन 5 बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए जहर से कम नहीं बैंगन, हर हाल में करना चाहिए परहेज
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।