Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सिर्फ डाइट से ठीक हो सकता है Stage-4 Cancer? नवजोत सिंह सिद्धू के इस दावे पर क्या है डॉक्टर की राय

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 01:54 PM (IST)

    हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपनी पत्नी के कैंसर से ठीक होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि हर्बल ड्रिंक्स नीम और हल्दी जैसी जड़ी-बूटियों की मदद से कैंसर (Stage-4 Cancer Cure) को हराना संभव हुआ। ऐसे में डॉक्टर से जानते हैं सिद्धू के इस दावे में कितनी सच्चाई है।

    Hero Image
    क्या सिर्फ डाइट से ठीक हो सकता है स्टेज-4 कैंसर? (Picture Credit- )

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो के जरिए बताया कि ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित उनकी पत्नी ( Navjot Singh Sidhu Wife Cancer Cure) अब इस गंभीर बीमारी को मात दे चुकी हैं और पूरी तरह ठीक हो गई है। यह खबर काफी राहत दिलाने वाली थी, लेकिन जब सिद्धू ने इस वीडियो में यह दावा किया कि उनकी पत्नी ने इंटरमिटेंट फास्टिंग, हर्बल ड्रिंक्स, नीम और हल्दी जैसी जड़ी-बूटियों ( Navjot Singh Sidhu Diet Plan) की मदद से कैंसर (Stage-4 Cancer Cure) को मात दी है, तो इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई हेल्थ एक्सपर्ट्स ने वीडियो में किए गए उनके कुछ दावों को अवैज्ञानिक और मेडिकल क्रेडिबिलिटी की कमी वाला बताकर खारिज कर दिया है। ऐसे में उनके इस दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर के चेयरमैन डॉ. हरित चतुर्वेदी और एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल, सोनीपत में सर्जिकल ऑनकोलॉजी, ब्रेस्ट ऑनकोलॉजी डॉ वैशाली जामरे से बात की।

    यह भी पढ़ें-  Cancer से बचाव में मदद कर सकती हैं ये हेल्दी आदतें, वक्‍त रहते बना लें रूटीन का ह‍िस्‍सा

    क्या डाइट से ठीक हो सकता है कैंसर?

    डॉक्टर वैशाली के मुताबिक अकेले डाइट स्टेज-4 कैंसर के लक्षणों का इलाज नहीं कर सकती है। एक संतुलित और पौष्टिक डाइट आपके सामान्य स्वास्थ्य में सुधार कर सकती है, इम्युनिटी को बढ़ावा दे सकती है, लेकिन कैंसर का इलाज नहीं कर सकता है। कैंसर के इलाज में आमतौर पर सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी जैसे मेडिकल ट्रीटमेंट शामिल होते हैं। एक अच्छी डाइट शरीर को मजबूत बनाकर, थकान को कम करके और लाइफ क्वालिटी में सुधार करके मेडिकल केयर देता है, लेकिन यह कैंसर के इलाज का रिप्लेसमेंट नहीं है।

    डाइट कैंसर के लक्षणों को मैनेज करने और आपको हेल्दी रहने में मदद करता है, लेकिन यह कैंसर का इलाज नहीं है। कुछ लोगों को कुछ डाइट में कुछ खास बदलाव के बाद बेहतर महसूस हो सकता है, लेकिन इस दावे का सपोर्ट करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि सिर्फ डाइट से कैंसर का इलाज हो सकता है, खासकर स्टेज 4 जैसे ज्यादा गंभीर स्टेज में। कैंसर के ट्रीटमेंट में न्यूट्रिशन मरीजों को साइड इफेक्ट्स से उबरने, मजबूत रहने और इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करता है

    कैंसर ट्रीटमेंट और न्यूट्रिशन

    पोषक तत्वों से भरपूर हेल्दी डाइट मरीजों को कीमोथेरेपी या रेडिएशन जैसे कैंसर ट्रीटमेंट के नतीजों से निपटने में मदद कर सकता है। हालांकि, यह समझना जरूरी है कि कैंसर एक जटिल स्थिति है, जो जीवन के लिए खतरा पैदा करती है। ऐसी बीमारियों के लिए आमतौर पर ज्यादातर मामलों में सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन जैसे ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। इसलिए यह दावा करना बहुत भ्रामक और खतरनाक है कि डाइट उन मरीजों के लिए इलाज का काम करता है, जिन्हें स्टेज- 4 का कैंसर हो सकता है।

    कैसे होता है कैंसर का इलाज

    वहीं, डॉ. हरित चतुर्वेदी का कहना है कि मार्डन मेडिकल के मुताबिक बीमारी के प्रारंभिक स्टेज में मौजूद कैंसर के 80% से ज्यादा मामलों का स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट से इलाज संभव हुआ है। यहां तक ​​कि स्टेज-3 और 4 में भी, वर्तमान में सभी मामलों में से लगभग 50% का इलाज संभव है। डॉक्टर कहते हैं कि कैंसर कोई ऐसी बीमारी नहीं है, जिसका इलाज किसी एक जादुई फॉर्मूले से हो जाए। कैंसर का इलाज इसके प्रकार, स्पेशल कैंसर सेल्स में जेनेटिक बदलाव, कैंसर प्रभावित अंग, निदान का समय, अन्य ट्यूमर जैसे कारकों पर आधारित है। ऐसे में डॉक्टर से लोगों से अपील की कि वे ऐसी कहानियों से गुमराह न हों जिनमें वैज्ञानिक सबूत और फैक्ट का अभाव हो।

    यह भी पढ़ें-  Air Pollution से बचने के लिए रोज करें ये 5 प्राणायाम, फेफड़े रहेंगे स्वस्थ और मजबूत