क्या आप भी हॉस्पिटल, डिस्पेंसरी, क्लिनिक और नर्सिंग होम्स को समझते हैं एक, तो जानें चारों में अंतर
अक्सर बीमारी होने या किसी इमरजेंसी होने पर हम मेडिकल सर्विसेज के लिए हॉस्पिटल या क्लिनिक जाते हैं। हम सभी ने अपने आसपास हॉस्पिटल डिस्पेंसरी क्लिनिक और नर्सिंग होम्स देखे होंगे। हालांकि बहुत कम लोगों को ही इन चारों में अंतर पता होगा है। अगर आप भी अक्सर इन्हें एक भी मानते हैं तो आइए जानते हैं क्या चारों में जानते हैं-

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी ने बचपन में आवश्यक सेवाओं यानी असेंशियल सर्विसेस के बारे में पढ़ा होगा। एक बेहतर जीवन जीने के लिए हमें इन सभी सेवाओं की जरूरत होती है। मेडिकल सर्विसेस यानी चिकित्सीय सेवाएं इन्हीं में से एक है, जो अक्सर बीमारी या किसी इमरजेंसी हेल्थ सिचुएशन में हमारे लिए मददगार साबित होती है। आपने अपने आसपास कई मेडिकल सेंटर्स देखे होंगे। हॉस्पिटल, डिस्पेंसरी, क्लिनिक और नर्सिंग होम्स इन्हीं में से एक हैं, जो विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं में हमारी मदद करते हैं।
हालांकि, ज्यादातर लोगों को इन चारों में अंतर नहीं पता होता और वह इन्हें एक भी समझते हैं, लेकिन असल में चारों एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो इन चारों को एक भी समझते हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हॉस्पिटल, डिस्पेंसरी, क्लिनिक और नर्सिंग होम्स के अंतर-
यह भी पढ़ें- डिप्रेशन की वजह से बढ़ सकता है आपके शरीर का तापमान, जानें क्या हैं इसके लक्षण
हॉस्पिटल
हॉस्पिटल एक बड़ी चिकित्सा सुविधाएं हैं, जो इमरजेंसी देखभाल, सर्जरी, इंटेन्सिव केयर, डॉयग्नोस्टिक टेस्टिंग और विशेष उपचार सहित विभिन्न चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हैं।
- कार्य- हॉस्पिटल मामूली चोट या घावों से लेकर गंभीर बीमारियों तक, विभिन्न प्रकार की स्थितियों के लिए व्यापक चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है। अस्पतालों में मरीजों के रात भर रुकने के लिए बिस्तर होते हैं और यह 24 घंटे खुले रहते हैं।
- एडमिशन- हॉस्पिटल में आम तौर पर मरीजों को उनकी स्थिति की गंभीरता के आधार पर रात भर या उससे अधिक समय के लिए भर्ती किया जाता है।
- स्टाफ- हॉस्पिटल में डॉक्टर, नर्स, सर्जन, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, चिकित्सक और अन्य विशेषज्ञों सहित हेल्थ एक्सपर्ट्स अपनी सेवाएं देते हैं।
- सुविधाएं- अच्छी मेडिकल टेक्नोलॉजी और उपकरण, ऑपरेटिंग रूम, इंटेन्सिव केयर यूनिट्स, प्रयोगशालाएं, इमेजिंग उपकरण और फार्मेसियां।
क्लिनिक
क्लिनिक छोटी हेल्थ केयर फेसिलिटी होती हैं, जहां आउटपेशेंट केयर और नियमित मेडिकल सर्विसेड पर फोकस किया जाता है। क्लिनिक में डॉक्सर्ट आमतौर पर निजी तौर अपनी सेवाएं देते हैं और वह किसी एक हेल्थ कंडीशन के विशेषज्ञ हो सकते हैं।
- कार्य- क्लिनिक में नियमित बीमारियों, जांच, टीकाकरण और छोटे घावों के लिए प्राथमिक इलाज दिया जाता है। यहां महिलाओं के स्वास्थ्य, बाल चिकित्सा या तुरंत देखभाल जैसी विशेष सेवाएं भी प्रदान की जा सकती हैं।
- एडमिशन- यहां आमतौर पर मरीजों को रातभर के लिए भर्ती नहीं किया जाता है।
- स्टाफ- मुख्य रूप से सामान्य चिकित्सकों, नर्सों और चिकित्सक सहायक अपनी सेवाएं देते हैं।
- सुविधाएं- क्लिनिक आमतौर पर अस्पतालों से छोटे होते हैं और इनके पास कम संसाधन होते हैं, लेकिन बेसिक डॉयग्नोस्टिक डिवाइस और ट्रीटमेंट रूम्स होते हैं।
डिस्पेंसरी
डिस्पेंसरी एक हेल्थ केयर फेसिलिटी है, जो मुख्य रूप से मरीजों को दवाएं और नुस्खे देते हैं। इन्हें औषधालय भी कहा जाता है, जो किसी बड़ी मेडिकल फेसिलिटी का हिस्सा हो सकते हैं, जैसे अस्पताल या क्लिनिक या यह स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं।
- कार्य- डिस्पेंसरी मुख्य रूप से दवाएं वितरित करता है और बुनियादी चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करता है। यहां वैक्सीनेशन, फर्स्ड एड और ब्डल प्रेशर चेकअप जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं।
- एडमिशन- डिस्पेंसरी में मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है।
- कर्मचारी- स्टाफ में एक फार्मासिस्ट, नर्स या अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर शामिल हो सकते हैं।
- सुविधाएं- यहां आमतौर पर छोटे और सीमित संसाधन और उपकरण पाए जाते हैं।
नर्सिंग होम
नर्सिंग होम आमतौर पर नर्सिंग फेसिलिटी या रेसिडेंशियल केयर फेसिलिटी के रूप में जाना जाता है। यह मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए देखभाल प्रदान करते हैं, जिन्हें अपने रोजमर्रा के जीवन में मदद और मेडिकल केयर की जरूरत होती है।
- कार्य- यह उन व्यक्तियों के लिए लंबे समय तक देखभाल प्रदान करता है, जिन्हें पुरानी बीमारी, विकलांगता या उम्र से संबंधित समस्याओं के कारण दैनिक जीवन की गतिविधियों में मदद की जरूरत होती है।
- एडमिशन- मरीजों को लंबे समय तक, अक्सर महीनों या वर्षों के लिए भर्ती किया जाता है।
- स्टाफ- यहां मुख्य रूप से नर्सों, सहयोगियों और चिकित्सकों का स्टाफ होता है।
- सुविधाएं- आवासीय रहने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां डाइनिंग रूम, सामान्य क्षेत्र और मेडिकल रूम जैसी विभिन्न सुविधाएं पाई जाती हैं।
यह भी पढ़ें- स्ट्रोक की वजह बन सकती है Atrial Fibrillation, एक्सपर्ट से जानें क्या है यह स्थिति और कैसे करें इससे अपना बचाव
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।